असम सरकार राज्य में बहुविवाह पर लगाने जा रही बैन, असेंबली में बिल पेश करने की तैयारी
Advertisement
trendingNow12090416

असम सरकार राज्य में बहुविवाह पर लगाने जा रही बैन, असेंबली में बिल पेश करने की तैयारी

India News: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ.... 

असम सरकार राज्य में बहुविवाह पर लगाने जा रही बैन, असेंबली में बिल पेश करने की तैयारी
LIVE Blog

Jharkhand Political devlopments updates today: 

03 February 2024
00:04 AM

भारत- मालदीव के बीच तनाव सुलझने के आसार

मालदीव में तैनात तीन विमानन प्लेटफॉर्म में एक में तैनात सैन्यकर्मियों को 10 मार्च तक बदल देगा. जबकि बाकी 2 प्लेटफार्मों पर तैनात सैन्यकर्मियों को रिप्लेस करने का काम 10 मई तक कर लिया जाएगा. मालदीव के विदेश मंत्रालय का यह बयान इस विवादास्पद मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच एक उच्च-स्तरीय बैठक के कुछ घंटे बाद आया. दोनों देशों के कोर समूह की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से मालदीव से भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने के विषय पर चर्चा हुई. विदेश मंत्रालय ने यहां कहा कि दोनों पक्ष मालदीव में भारतीय विमानन प्लेटफॉर्म का संचालन जारी रखने के लिए कुछ परस्पर स्वीकार्य समाधान पर सहमत हुए. पिछले महीने, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से 15 मार्च तक द्वीपीय राष्ट्र से अपने सभी सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने को कहा था.

00:04 AM

भारत- मालदीव के बीच तनाव सुलझने के आसार

मालदीव में तैनात तीन विमानन प्लेटफॉर्म में एक में तैनात सैन्यकर्मियों को 10 मार्च तक बदल देगा. जबकि बाकी 2 प्लेटफार्मों पर तैनात सैन्यकर्मियों को रिप्लेस करने का काम 10 मई तक कर लिया जाएगा. मालदीव के विदेश मंत्रालय का यह बयान इस विवादास्पद मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच एक उच्च-स्तरीय बैठक के कुछ घंटे बाद आया. दोनों देशों के कोर समूह की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से मालदीव से भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने के विषय पर चर्चा हुई. विदेश मंत्रालय ने यहां कहा कि दोनों पक्ष मालदीव में भारतीय विमानन प्लेटफॉर्म का संचालन जारी रखने के लिए कुछ परस्पर स्वीकार्य समाधान पर सहमत हुए. पिछले महीने, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से 15 मार्च तक द्वीपीय राष्ट्र से अपने सभी सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने को कहा था.

23:02 PM

असम सरकार राज्य में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए विधेयक पेश करेगी- सीएम हिमंता

असम सरकार राज्य में बहुविवाह पर बैन लगाने जा रही है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए विधानसभा के आगामी सत्र में एक विधेयक पेश करने के लिए तैयार है. गुवाहाटी में पत्रकारों से बात करते हुए सरमान ने बताया कि राज्य का कानून विभाग विधेयक के मसौदे की समीक्षा कर रहा है. उन्होंने कहा, "हम विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्य में बहुविवाह को गैरकानूनी घोषित करने के लिए एक विधेयक तैयार कर रहे हैं. कानून विभाग इसकी जांच कर रहा है." सीएम के अनुसार, राज्य सरकार 5 फरवरी से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के विशेष चार दिवसीय सत्र के दौरान समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून को पारित होते देखने के लिए उत्सुक है.

23:00 PM

दिसंबर 2023 में भारत में 69 लाख से अधिक व्हाट्सऐप अकाउंट्स पर लगा बैन

व्हाट्सएप ने दिसंबर 2023 में भारत में 69 लाख से अधिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है. मेटा के स्वामित्व वाली  व्हाट्सएप कंपनी ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने 1-31 दिसंबर के बीच "69,34,000 अकाउंट्स" पर प्रतिबंध लगा दिया. व्हाट्सएप ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि यूजरों की किसी भी रिपोर्ट से पहले, इनमें से लगभग 16,58,000 खातों पर सक्रिय रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था. सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, जिसके देश में 50 करोड़ से अधिक यूजर हैं, को दिसंबर में देश में रिकॉर्ड 16,366 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमें 13 पर "कार्रवाई" की गई.

20:05 PM

ईडी ने भगोड़े तृणमूल नेता शाहजहां पर कसा शिकंजा

ईडी ने फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिन पर 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले की "योजना बनाने" का आरोप है. मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि ईडी ने आयकर विभाग से पिछले 10 साल से फरार चल रहे तृणमूल कांग्रेस नेता की आयकर फाइलों का ब्योरा मांगा है. ईडी की एक टीम 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण मामले में छापेमारी और तलाशी अभियान चलाने के लिए शाहजहां के आवास पर गई थी.

19:59 PM

सीएम केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एसीपी एक मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को एक मामले में नोटिस देने के लिए उनके घर पहुंची है. क्राइम ब्रांज की टीम इस वक्त सीएम के घर के बाहर मौजूद है. 

18:51 PM

हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कॉस्मेटिक फैक्टरी में आग

हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री में आग लग गई है. इस आग में घायल 32 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जबकि कई अन्य के अभी भी फैक्टरी के भीतर फंसे होने की आशंका है. इनमें से गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों को पीजीआई चंडीगढ़, छह को ईएसआई, दो को बद्दी अस्पताल और 19 को ब्रुकलिन अस्पताल ले जाया गया है.

18:21 PM

ईरान- पाकिस्तान के 19 क्रू मेंबर बचाए गए

भारतीय नौसेना को हिंद महासागर का रखवाला यूं ही नहीं कहा जाता. वह लगातार एक के बाद एक समुद्र में ऑपरेशन करके दुनिया के विभिन्न देशों के जहाजों और क्रू मेंबर को बचाने में लगी है. इंडियन नेवी ने आज सोमालिया तट के पास हाईजैक हो चुके एक ईरानी जहाज को बचाया. साथ ही जहाज पर सवार 11 ईरानी और 8 पाकिस्तानी क्रू मेंबर की जिंदगी भी बचा ली. यह ऑपरेशन INS Sharda ने अंजाम दिया.

17:58 PM

'10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कल बजट में जिन 3 रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर की घोषणा की गई है, वो भी भारत में इज ऑफ ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ाने का काम करेंगे. हमारी सरकार के प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.'

17:55 PM

'ड्राइवर हमारी आर्थिक व्यवस्था का अहम हिस्सा'

पीएम मोदी ने कहा, 'हम समुद्र और पहाड़ों को चुनौती देते हुए एक के बाद एक इंजीनियरिंग मार्वल तैयार कर रहे हैं. जो ट्रक चलाते हैं, जो टैक्सी चलाते हैं, वो ड्राइवर हमारी सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था का एक अहम हिस्सा हैं.'

17:22 PM

'भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मोबिलिटी सेक्टर की अहम भूमिका'

दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज का भारत वर्ष 2047 तक विकसित बनने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है. इस लक्ष्य की प्राप्ति में मोबिलिटी सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है.'

16:00 PM

बीरभूम में जारी है राहुल गांधी की यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जारी है. इसके बाद यात्रा झारखंड के हिरणपुर में प्रवेश करेगी. इसके लिए कांग्रेस नेता तैयारी करने में जुटे हैं. 

15:56 PM

कुशीनगर में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

वाराणसी में ज्ञानवापी मसले पर यूपी में सुरक्षा-व्यवस्था धीरे- धीरे कड़ी की जा रही है. कुशीनगर जिले में भी कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए पर्यवेक्षक, सुपर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करके उन्हें 7 फरवरी तक अपने-अपने क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने कानून- व्यवस्था पर नजर रखने के लिए 3 पर्यवेक्षक,19 सुपर जोनल, 13 जोनल, 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. इसके साथ ही कुशीनगर कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

15:16 PM

काशी में संतों ने AIMPLB के बयानों पर जताई आपत्ति

ज्ञानवापी मामले को लेकर 250 संतो की काशी में बैठक चल रही है. बैठक में ज्ञानवापी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई गई. संतों ने आरोप लगाया कि ज्ञानवापी परिसर में बाहर से नमाजियो को बुलाकर नमाज पढ़ाने की कोशिश की गई. संत समिति ने मांग की कि ज्ञानवापी के पूरे परिसर को हिन्दुओं कों सौंपा जाए. चेतावनी दी गई कि मांग न मानने पर संत समाज अपने तरीके से ज्ञानवापी ले लेगा.

15:06 PM

तहखाने में पूजा शुरू होने से भड़का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ज्ञानवापी तहखाने में पूजा शुरू होने पर कड़ा ऐतराज जताया है. बोर्ड के प्रवक्ता मलिक मोहतशिम ने कहा, 'कोर्ट का काम आस्था पर नहीं बल्कि दलील की बुनियाद पर फैसला सुनाना है. सुप्रीम कोर्ट ने खुद माना था कि बाबरी मस्जिद कोई मंदिर तोड़कर नहीं बनाई गई, फिर भी हमारी नहीं सुनी गई.' 

मोतशिम ने कहा, 'हमारी अदालतें ऐसे रास्ते पर चल रही हैं, जिससे आम लोगों का भरोसा टूट रहा है. वर्ष 1991 के वर्शिप एक्ट में कहा गया कि 1947 में जो धार्मिक स्थल जिस तरह से थे, वे उसी रूप में बने रहेंगे. उसके बावजूद भी अब जिस तरीके का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है, उससे साफ है कि देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.' मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, 'हम देश की अदालतों से यह रिक्वेस्ट करते हैं कि कानून को सख्ती के लागू करने की कोशिश करें.'

14:15 PM

बरेली में बवाल

बरेली में दो पक्षों में हुआ विवाद. जम कर चले लाठी डंडे. कई लोग हुए घायल. आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल. सभी को ईलाज के लिए सीएचसी में कराया भर्ती. एक पक्ष ने किया कई राउंड हवाई फायर. ग्राम समाज की जमीन को ले कर दो पक्षों में विवाद हुआ था. घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम थिरिया का मामला.

14:00 PM

बीजेपी का 'हल्लाबोल'

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन से इतर बीजेपी का हल्लाबोल आयोजन चल रहा है. बीजेपी ने 'आप' पर भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है. 

13:44 PM

हम कुछ करते हैं उसको अंजाम तक पहुंचाएंगे: भगवंत मान

बीजेपी पर बरसते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, 'हम सर्वे में नहीं सरकार में आते हैं. देश हमारा है किसी के बाप की जागीर नहीं है'.

13:33 PM

BJP पर बरसे केजरीवाल

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ कई बार चोर और चोरी शब्द का प्रयोग किया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'BJP के पाप का घड़ा भर गया है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली हुई'. केजरीवाल ने ये भी कहा कि जब पाप का घड़ा भर जाता है तो ऊपरवाला झाडू चलाता है. ऐसे में बीजेपी को अपना अहंकार छोड़कर धरातल में काम करना चाहिए.

 

13:28 PM

पीएम का रवैया पुतिन की तरह, आप दफ्तर में बोले पंजाब के सीएम मान

13:11 PM

आगरा की खबर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की अचानक तबियत बिगड़ी

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की अचानक तबियत बिगड़ी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती किया गया. सीने में दर्द होने पर भर्ती कराया गया. आगरा हरी पर्वत के देहली गेट स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया. हाथरस जाते वक्त बिगड़ी तबीयत. 

13:10 PM

अरविंद केजरीवाल आप मुख्यालय पहुंचे

अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ़्तर पहुंचे हैं. भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

12:45 PM

ज्ञानवापी मामला

ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज की सुनवाई पूरी, मस्जिद कमेटी को आज हाईकोर्ट से नही मिली कोई राहत, ज्ञानवापी स्थित तहखाने में पूजा पाठ जारी रहेगा, छः फरवरी को हाईकोर्ट में होगी अगली सुनवाई. 

12:05 PM

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन

दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ आप का प्रदर्शन. सीएम भगवंत मान भी हुए प्रदर्शन में शामिल.

11:37 AM

बीजेपी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर सड़क पर लगे बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के पोस्टर हटाए गए हैं. बीजेपी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी हुई.

11:33 AM

कांग्रेस के लोगों ने कुर्बानी दी: खरगे

राज्यसभा में पीयूष गोयल और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई है. पीय़ूष गोयल ने कहा कि क्या विपक्ष के लोग उत्तर-दक्षिण की राजनीति कर रहे हैं. वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश के बारे में तुम क्या जानो, कांग्रेस के लोगों ने कुर्बानी दी है.

11:30 AM

IAS Transfers in Tajasthan: राजस्थान में 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 17 अफसरों के तबादले किए हैं. जिसके तहत गौरव गोयल को राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही राज्य में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कुछ अधिकारियों को भी नियुक्ति दी गई है जो अपनी पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे. राज्यपाल के सचिव पद पर तैनात सुबीर कुमार का तबादला प्रमुख सचिव (उच्च व तकनीकी शिक्षा) पद पर किया गया है. इस पद पर तैनात IAS अधिकारी भवानी सिंह देथा को प्रमुख सचिव (आयोजना) पद पर नियुक्त किया गया है. जिन IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें विकास एस भाले, डॉ पृथ्वी राज और पीसी किशन का भी नाम है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस अधिकारी अमित जैन, शाहीन सी, प्रशांत किरण, बी आदित्य आदि को भी नियुक्ति दी है.

11:17 AM

UTTARAKHAND UCC ड्राफ्ट में क्या क्या शामिल हैं?

तलाक के लिए सभी धर्मों का एक कानून होगा. तलाक के बाद भरण पोषण का नियम एक होगा. गोद लेने के लिए सभी धर्मों का एक कानून होगा. संपत्ति बटवारे में लड़की का समान हक सभी धर्मों में लागू होगा. अन्य धर्म या जाति में विवाह करने पर भी लड़की के अधिकारों का हनन नहीं होगा. सभी धर्मों में विवाह की आयु लड़की के लिए 18 वर्ष अनिवार्य होगी. लिव इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण जरूरी होगा. प्रदेश जनजातियां इस कानून से बाहर होंगी. एक पति पत्नी का नियम सब पर लागू होगा.

11:11 AM

उत्तराखंड के यूसीसी ड्राफ्ट में क्या है, सीएम धामी ने बताया

उत्तराखंड के यूसीसी ड्राफ्ट में कई मुद्दों को उठाया गया है. सीएम धामी ने कहा, 'आजादी के बाद UCC को लेकर उत्तराखंड पूरे देश में सबसे आगे है. ड्राफ्ट रेडी है. बस उसे विधानसभा से पास होकर कानून बनने की देर है.'

11:00 AM

लोकसभा की कार्रवाई शुरू

आज बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत में लोकसभा में कामकाज भी शुरू हो गया है.

11:00 AM

राज्यसभा में लगे जय श्री राम के नारे

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज 11 बजे काम काज शुरू होते ही राज्य सभा में जय श्री राम की गूंज सुनाई दी. वहीं दूसरी ओर विपक्ष के सांसदों ने झारखंड के सियासी घटनाक्रम को लेकर हंगामा किया.

10:35 AM

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

अखिलेश यादव ने कहा है कि पीडीए ही एनडीए को हराएगा. बीजेपी अपने सांसदों के टिकट काटने जा रही है. देश में करप्शन, महंगाई कम नहीं हुई है. केंद्र सरकार हवा में बाते कर रही है. जो वादे किए थे सब अधूरे हैं.

10:15 AM

आज से यूपी विधानसभा का बजट सत्र

यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा. योगी सरकार 5 फरवरी को बजट पेश करेगी. वहीं शनिवार को भी सदन की कार्यवाही चलेगी. लेकिन उससे पहले समाजवादी पार्टी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रही है. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा बजट सत्र.

09:45 AM

बिहार में आरक्षण सीमा 65% पहुंचने का मामला, हाईकोर्ट में सुनवाई

पटना हाईकोर्ट में आज राज्य सरकार द्वारा SC, ST, OBC, EBC श्रेणियों की आरक्षण सीमा 50% से बढ़ा कर 65% करने पर सुनवाई की जाएगी. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ गौरव कुमार व अन्य की जनहित याचिकायों पर सुनवाई करेगी. 9 नवंबर 2023 को राज्य सरकार ने एक कानून ला कर आरक्षण की सीमा बढ़ा दी थी. पटना हाईकोर्ट ने इसे चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इस पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार का इस मामले पर जवाब भी देने का निर्देश दिया था.

09:15 AM

जयपुर में अफसर की सकारात्मक पहल

जयपुर में करीब डेढ़ दशक बाद कोई परिवहन आयुक्त उतरा फील्ड में उतरा. करीब 5 घंटे रात में हाईवे पर रहीं परिवहन आयुक्त. देर रात जयपुर-अजमेर हाईवे पर की वाहनों की चेकिंग. आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने खुद करवाई चेकिंग. 50 वाहनों के बनाए गए चालान. 2 दर्जन से अधिक वाहनों को किया गया सीज. अजमेर रोड को ओवरलोड मुक्त बनाने की है मुहिम. DTO संजय शर्मा, परिवहन निरीक्षक राजेश चौधरी, अविनाश चौहान, राजीव जैन, भूपेंद्र डबल और चैतन्य सहाय माथुर रहे चेकिंग में मौजूद. आयुक्त ने खुद एक-एक वाहन के बनवाए चालान.

08:40 AM

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक और धमकी भरा मैसेज मिला

मैसेज से मुंबई में दोबारा हमले की धमकी. धमकी भरा संदेश कि हमने मुंबई में 6 जगहों पर बम रखे हैं. मुंबई पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकसी बढ़ाई है. पूरा पुलिस सिस्टम अलर्ट पर है. पुलिस धमकी भरा मैसेज भेजने वाले की भी तलाश कर रही है.

08:38 AM

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा फोन

मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज आया है. इस मैसेज में मैसेज करने वाले ने मुंबई में धमाके करने की धमकी दी है. मैसेज में कहा गया की मुंबई में 6 जगह बम रखे गये हैं. मैसेज के मिलने के बाद सारी एजेंसी सतर्क हो गई है. इसके साथ ही मैसेज करने वाले का पता भी लगा रही है.

08:08 AM

‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की शुक्रवार को होगी बैठक, संसद सत्र के दौरान रणनीति पर करेंगे चर्चा

संसद के मौजूदा बजट सत्र में विपक्ष की संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की शुक्रवार की सुबह बैठक बुलाई गई है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि विपक्षी दलों के नेता शुक्रवार पूर्वाह्न 10.30 बजे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में मिलेंगे और अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा करेंगे. ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के विभिन्न घटक दल संसद सत्र के दौरान सदन में अपनी समन्वित रणनीति पर कार्य कर रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरने के लिए एकजुट हो गए हैं.

07:53 AM
07:45 AM

Supreme Court verdict AMU Status Case: सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट (SC) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि AMU एक्ट में किया गया 1981 का संशोधन ‘आधे-अधूरे मन’ से किया गया था वो संस्थान की 1951 से पहले की स्थिति बहाल नहीं करता है. AMU Act में 1981 में किए गए संशोधन ने ही प्रभावी रूप से इसे अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा दिया था. AMU Act, 1920 जहां अलीगढ़ में एक शिक्षण और आवासीय मुस्लिम विश्वविद्यालय को स्थापित करने की बात करता है, वहीं 1951 का संशोधन विश्वविद्यालय में मुस्लिम छात्रों के लिए अनिवार्य धार्मिक निर्देशों को समाप्त कर देता है. CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली 7 न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 8 दिन तक सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

07:35 AM

दिल्ली शराब घोटाला मामला: संजय सिंह ने मांगी जमानत

AAP  नेता संजय सिंह ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने और मौजूदा संसद सत्र में भाग लेने के लिए कथित आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया है. संजय सिंह ने अर्जी में 4 से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत मांगी है. अदालत ने कहा, ‘ये पाया गया है कि मुख्य मामला पहले से ही 3 फरवरी, 2024 को अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. इस अर्जी पर ED के जांच अधिकारी, विशेष लोक अभियोजक को नोटिस जारी किया जाता है.’ ED ने संजय सिंह को पिछले साल चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. अदालत ने 22 दिसंबर को सिंह की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी वह ‘अपराध से अर्जित दो करोड़ रुपये की आय’ से जुड़े थे और उनके खिलाफ मामला ‘वास्तविक’ है. संजय सिंह पिछले महीने दूसरे कार्यकाल के लिए दिल्ली से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे. एजेंसी का आरोप है कि संजय सिंह ने रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को आर्थिक लाभ हुआ.

07:05 AM

AAP Protest BJP HQ: बीजेपी मुख्यालय के बाहर आज AAP का प्रदर्शन

AAP ने कहा है कि उसकी कानूनी टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी आबकारी नीति के सिलसिले में केजरीवाल को जारी समन का अध्ययन कर रही है. दूसरी ओर चंडीगढ़ महापौर चुनाव में कथित धांधली के विरोध में केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शुक्रवार को BJP मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले हैं.

07:00 AM

अयोध्या में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का आंकड़ा बनाएगा रिकॉर्ड

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बढ़ते वीआईपी मूवमेंट और लाखों श्रद्धालुओं के सुगमता से आवागमन के लिए 947 यातायात कर्मी नियुक्त किए गए है. उत्तर प्रदेश के 69 जिलों से कटौती कर अयोध्या पुलिस को 6 महीने के लिए 15 निरीक्षक, 123 उपनिरीक्षक और 809 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी उपलब्ध कराए गए हैं.

06:55 AM

ALLAHABAD HC TO HEAR GYANVAPI CASE: इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई 

प्रयागराज स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी स्थित तहखाने में पूजा की अनुमति का मामला पहुंच गया है. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की याचिका पर आज दोपहर करीब 12 बजे तक सुनवाई होने की उम्मीद है. तहखाने में पूजा की अनुमति पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल हुई है. जिला जज वाराणसी के फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई है. बुधवार को वाराणसी जिला जज ने ज्ञानवापी स्थित तहखाने में व्यास जी के परिवार को पूजा अर्चना की इजाजत दी है. वहीं मस्जिद कमेटी ने पूजा स्थल अधिनियम 1991 का हवाला देते हुए जिला जज के फैसले को चुनौती दी है।

06:50 AM

यूपी डीजीपी का आदेश जारी

यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि जो अफसर फोन नहीं उठाते उनको स्पष्ट आदेश है कि हर कॉल का जवाब दें. साथ ही सोशल मीडिया पर मिलने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत पर 7 से 8 मिनट में रिस्पॉन्स करें.

06:40 AM

Gyanvapi Vyasji Tahkhana Puja today: वाराणसी में अलर्ट

ज्ञानवापी व्यास जी के तहखाने में पूजा का आज दूसरा दिन. तहखाने में पूजा को लेकर हिन्दू पक्ष उत्साहित. आज जुमे की नमाज. मुस्लिम धर्मगुरु ने बंदी का ऐलान किया है. वाराणसी में सुरक्षा एलर्ट पर है. आज हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर होगी सुनवाई.

06:30 AM

मुस्लिम संगठनों का वाराणसी बंद

वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में बनी ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ होने को लेकर आज मुस्लिम समाज ने बनारस बंद का एलान किया है. बनारस में शुक्रवार को मुस्लिम इलाकों में बंद रहेंगी दुकानें. जुमे के दिन शांतिपूर्वक नमाज पढ़ने की अपील की गई है. अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने आज के बंद का एलान किया है. पूजा पाठ के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया बंद का एलान. मुस्लिम इलाकों में सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया गया है.

06:09 AM

झारखंड में सस्पेंस खत्म

झारखंड में सरकार पर सस्पेंस खत्म हो गया. राज्यपाल ने गठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन और कांग्रेस MLA आलमगीर आलम को बीती रात राजभवन बुलाकर सरकार बनाने का न्योता दिया. चंपई सोरेन को 10 दिन के अंदर बहुमत साबित करना होगा. माना जा रहा है कि शुक्रवार को ही सोरेन शपथ ले लेंगे. 

06:08 AM

चंपई सोरेन का शपथ ग्रहण

चंपई सोरेन आज लेंगे झारखंड के सीएम पद की शपथ. राज्यपाल ने दिया न्योता. 10 दिन के भीतर साबित करना होगा बहुमत. 47 विधायकों के समर्थन का दावा.

Trending news