Lakhimpur Violence Updates: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा बोले- शनिवार को पेश होगा मेरा बेटा
Advertisement
trendingNow11002492

Lakhimpur Violence Updates: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा बोले- शनिवार को पेश होगा मेरा बेटा

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और मामले में आशीष पाण्डेय व लवकुश राणा नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र (Ashish Mishra) के साथी बताए जा रहे हैं. इसके अलावा 4 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (फाइल फोटो)
LIVE Blog
08 October 2021
17:31 PM

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा, 'मेरे बेटे को बुधवार को समन भेजा गया था लेकिन हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से वह पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाया. अब वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा.' बताते चलें कि लखीमपुर पुलिस पूछताछ में शामिल होने के लिए आशीष मिश्रा को दो बार समन भेज चुकी है.

17:30 PM

अपने बेटे और लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के फरार होने की खबरों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने बयान दिया है. अजय मिश्रा ने कहा, 'मेरा बेटा कहीं नहीं गया है, वो शहपुरा में अपनी कोठी में है. आपको विश्वास नहीं है तो लखीमपुर चलो. दूसरे राजनीतिक दल होते तो जितने बड़े पद पर मैं हूं, उनके बेटे के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज़ नहीं होती. हम मामले में FIR दर्ज़ करेंगे और कार्रवाई भी करेंगे.'

15:17 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच की जा रही है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हम राज्य के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कोई पद या दबाव आरोपी के काम नहीं आएगा.'

15:11 PM

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखीमपुर हिंसा मामले में बड़ा बयान दिया है और कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

15:10 PM

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के आवास पर दूसरा नोटिस चस्पा कर उनके बेटे आशीष मिश्र को 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है.

13:35 PM

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र लखनऊ पहुंचे.

13:33 PM

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने सुनवाई की. सीजेआई ने कहा कि इस मामले में हमें 100 के करीब मेल आए है, लेकिन सबको बहस करने की इजाजत नहीं दे सकते. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या ममले में राज्य सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की कोई सिफारिश की गई है. यूपी सरकार के वकील ने कहा नहीं मामले में CBI जांच की सिफारिश नहीं की गई है. (इनपुट- राजू राज)

13:02 PM

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट नहीं है. चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उत्तर प्रदेश सरकार को अपने डीजीपी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जब तक कोई अन्य एजेंसी इसे संभालती है तब तक मामले के सबूत सुरक्षित रहें. (इनपुट- राजू राज)

11:11 AM

बहराइच के लिए निकले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए दो किसानों के परिवारों से मिलने के लिए बहराइच निकल गए हैं. उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना का संज्ञान लिया है, अब उम्मीद है कि प्रभावित परिवारों को न्याय मिलेगा. केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.'

10:57 AM

'वकील के साथ पुलिस के सामने पेश होंगे आशीष'

लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र के रिश्तेदार ने दावा किया है कि आशीष लखीमपुर में ही हैं और अपने वकील के साथ पुलिस के सामने पेश होंगे.

08:11 AM

नेपाल में है लखीमपुर हिंसा का आरोपी आशीष मिश्र

लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे अजय मिश्र क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए. लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए सुबह 10 बजे बुलाया था. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, लखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के नेपाल में होने की सूचना है.

07:17 AM

अखिलेश यादव बहराइच जाएंगे

लखीमपुर के बाद अब बहराइच में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. प्रियंका गांधी के बाद आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बहराइच जाएंगे और मृतक किसानों के परिवार से मिलेंगे. अखिलेश सुबह 10 बजे बहराइच के लिए रवाना होंगे और 1 बजे मृतक किसान दलजीत के घर पहुंचेंगे. नानपारा के बंजारन टांडा में परिजनों से मिलेंगे. 1.45 बजे शहीद गुरविंदर सिंह के घर जाएंगे और रघुनाथपुर मोहरनियां में परिजनों से मुलाकात करेंगे.

07:13 AM

आशीष मिश्रा को 10 बजे होना होगा पेश

पुलिस ने आरोपी आशीष मिश्र के घर पर नोटिस चिपकाया है और आज (8 अक्टूबर) सुबह 10 बजे तक पेश होने को कहा है.

07:10 AM

लखनऊ जोन की पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अगर आशीष मिश्र पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो इसके लिए लीगल प्रोसेस अपनाई जाएगी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पिछली तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले के मुख्य आरोपी हैं.

07:08 AM

पुलिस ने आशीष मिश्र को भेजा समन

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लखीमपुर खीरी पुलिस ने मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे तथा मामले के मुख्य आरोपी आशीष को शुक्रवार को पूछताछ के लिए समन भेज दिया. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) और न्यायिक जांच आयोग का विवरण भी मांगा है.

07:04 AM

सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर कांड को बताया 'दुर्भाग्यपूर्ण'

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड में चार किसानों सहित आठ लोगों की हत्या को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से शुक्रवार तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा. इस स्थिति रिपोर्ट में राज्य सरकार को एफआईआर में दर्ज आरोपियों के विवरण के साथ ही यह भी बताना है कि क्या उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news