Breaking News and Live Updates: दुनिया की ताजातरीन अपडेट्स के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए. यहां पर आपको दिनभर होने वाली बड़ी घटनाओं के बारे नवीनतम जानकारी मिलती रहेगी.
Trending Photos
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को राजधानी में इन आंकड़ों ने 1000 का आंकड़ा पूरा कर लिया. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1009 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 5.70% रही. इस बीच चिंता की बात ये है कि राजधानी में एक मौत भी दर्ज की गई.
ओवैसी ने कहा कि वह कल फिर जहांगीरपुरी जाएंगे, क्योंकि उन्हें आज मस्जिद तक भी नहीं जाने दिया.
ओवैसी ने इस मौके पर कहा कि बिना किसी नोटिस के बुलडोजर कार्यवाई करना जुल्म है. इस मामले में आम आदमी पार्टी चुप क्यों है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहना गलत है.
ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया है. उनका कहना है कि उन्हें मस्जिद तक नहीं जाने दिया गया.
ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंच चुके हैं. उन्होंने वहां जाकर उस जगह का दौरा किया जहां हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन हिंसा हुई थी. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात नजर आई.
ओवैसी जहांगीर पुरी जा रहे हैं
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी का दौरा करेंगे. उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ होने वाली बुलडोजर कार्यवाई का विरोध करते हुए ZEE NEWS से बात की. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और BJP पर भी सवाल उठाए हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल को होने वाले दौरे से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के मंडाला इलाके से सुरक्षाबलों ने 5 लोंगो को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार इन पांच लोगों के तार सीमा पार पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल कठुआ पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी कहीं स्कूल, कॉलेज, रोजगार, महंगाई कम करने की बात करती नजर नहीं आएगी. केवल गुंडई, लफंगई की बात करती हुई नजर आएगी.
जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों की पुलिस रिमांड 3 दिन और बढ़ा दी गई है. रोहिणी कोर्ट ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया है. यह रिमांड अंसार, सलीम, गुल्ली, दिलशाद की बढ़ाई गई है.
बुलडोजर कार्रवाई को राहुल ने ठहराया गलत
बुलडोजर कार्रवाई को गलत संविधान के लिए खतरा बताते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन है. गरीबों और अल्पसंख्यकों को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है. भाजपा को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए.
This is a demolition of India’s constitutional values.
This is state-sponsored targeting of poor & minorities.
BJP must bulldoze the hatred in their hearts instead. pic.twitter.com/ucSJK9OD9g
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2022
आज जहांगीरपुरी में हुई कार्रवाई को लेकर ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. यह सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा है. केजरीवाल को भी अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए. इस मामले को लेकर उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'तुर्कमान गेट 2022, इतिहास बताता है कि 1976 में सत्ता में बैठे लोगों की वर्तमान समय में क्या हालत है, इस तथ्य को बीजेपी और आप (AAP) को याद रखना चाहिए. शक्ति (सत्ता) शाश्वत नहीं है.'
कांग्रेस पार्टी के अधिकृत ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है कि बुलडोजर से सिर्फ मकान ध्वस्त नहीं हो रहे, आपका-हमारा संविधान ध्वस्त हो रहा है!
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद ने बीजेपी पर दंगा करने का आरोप लगाया है. राघव चढ्ढा ने कहा, 'अगर बुलडोजर चलाना है तो बीजेपी के हेडक्वार्टर पर चलाया जाए. बीजेपी दंगा प्लान करती है. खुद बीजेपी ने भारत में बांग्लादेशियों को बसाया है. बीजेपी के उन नेताओं के घर भी तोड़ने चाहिए जिन्होंने पैसे खाकर अवैध निर्माण कराया है.'
इस बीच चीफ जस्टिस ने SC रजिस्ट्रार से कहा है कि वो डेमोलिशन रोकने के सुप्रीम कोर्ट (SC) के आदेश के बारे में फौरन North MCD मेयर, North MCD कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को सूचित करें. दरअसल वकील दुष्यंत दवे ने एक बार फिर से CJI के सामने मामला रखा था. उनका कहना था कि SC के आदेश के बावजूद अभी भी बुलडोजर एक्शन जारी है.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बीच एमसीडी की बुलडोजर ड्राइव को फौरन रोकने का आदेश दिया है. वहीं कोर्ट ने ये भी कहा है कि इस आदेश की जानकारी फौरन सीपी और मेयर को दी जाए.
इस बीच वृंदा करात ने कहा है कि एमसीडी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के सामने अपनी बात रखी है.
Jahangirpuri encroachment drive मामले में ओवैसी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'बुलडोजर एक्शन एकदम सही है, अगर कुछ लोगों में जिन्ना का DNA है तो उसमें क्या किया जा सकता है'.
जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई का विरोध करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. बुलडोजर की कार्रवाई का विरोध करने वालों को हालात संभालने के लिए हिरासत में लिया गया है.
जहांगीरपुरी में लेफ्ट नेता वृंदा करात मौके पर पहुंची हैं. मीडिया से बिना कोई बात किए वो सीधे बुलडोजर के करीब पहुंची है. उनके बुलडोजर के सामने पहुंचते ही सरकारी मशीन ने अपनी दिशा बदल दी है इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण विरोधी अभियान रोकने की कोशिश की.
जहांगीरपुरी में भारी पुलिसबल मौजूद है. आपको बता दें कि कुछ जगहों में बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. इस दौरान मस्जिद के बाहर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई है. इलाके में एक गेट जो अवैध तरीके से बनाया गया था उसे तोड़ दिया गया है.
एमसीडी ने कहा है कि जनता उनके अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग कर रही है. मेयर राजा इकबाल ने कहा है कि उन्होंने फिलहाल कार्रवाई रोक दी है.
इस बीच एमसीडी के उत्तरी निगम के मेयर ने कहा है कि उनके पास अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है. फिलहाल इलाके में मलबा हटाने का काम जारी है.
ज़ी न्यूज़ के संवाददाताओं की टीम मौके पर मौजूद है. फिलहाल एमसीडी का बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद थम गया है. फिलहाल मौके पर मौजूद मलबे को हटाने का काम हो रहा है.
जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लग गई है. इस बीच एमसीडी ने कहा है कि उनका प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेगा.
जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से वकील दुष्यंत दवे ने जहांगीरपुरी में हो रहे बुलडोजर एक्शन का मामला चीफ जस्टिस के सामने उठाया था. इस याचिका में कोर्ट के दखल की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया गया है. कोर्ट अब इस मामले को लेकर कल सुनवाई करेगा.
जहांगीरपुरी में जारी एमसीडी की कार्रवाई यानी बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.
जहांगीरपुरी में जारी एमसीडी की कार्रवाई तेजी से जारी है. इस बीच कुशल चौक पर जारी एक्शन के बीच मेयर राजा इकबाल भी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा है कि सरकारी जमीन से कब्जा हटाया जा रहा है.
इस बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान अब पूरी दिल्ली में चलेगा. पहले भी हमने ड्राइव के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन कुछ कारणों से तब कार्रवाई नहीं की गई थी.
एमसीडी के अभियान के बीच पुलिस ने कहा है कि हालात नियंत्रण में है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने की पूरी तरह से तैयारी की गई है. इलाके में ड्रोन की मदद ली जा रही है.
जहांगीरपुरी में बुलडोजर वाला एक्शन शुरू हो गया है. अतिक्रमण हटाने के इस अभियान को लेकर एमसीडी के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से अवैध निर्माण ध्वस्त कर रहे हैं. इस बीच जहांगीरपुरी को 14 हिस्सों में बांटा गया है. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं.
सुरक्षा के हालात के मद्देनजर जहांगीरपुरी इलाके को सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में भारी फोर्स तैनात की गई है. हिंसा प्रभावित इलाके में बुलडोजर पहुंचने से पहले सुरक्षाबलों ने इलाके में मार्च निकाला था.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक (Dependra Pathak) ने कहा है कि जहांगीरपुरी के संवेदनशील हालात को ध्यान में रखते हुए हमने अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कराने के अभियान के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित हिंसा प्रभावित इलाके में कुछ स्थानीय लोग खुद अपना सामान हटा रहे हैं. उनका कहना है कि वे कबाड़ का सामान और अपशिष्ट पदार्थ इकट्ठा करके किसी दूसरी जगह भेज रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा, 'इन्हीं सामान को बेचकर हम घर चलाते हैं अब इसे यहां से हटाया जा रहा है क्योंकि हमें पता चला है कि यहां पर आज बुलडोजर आएगा.'
MCD द्वारा घोषित अतिक्रमण विरोधी अभियान से पहले डीसीपी उत्तर पश्चिम उषा रंगनानी ने जहांगीरपुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया है. जहां 16 अप्रैल की शाम एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव की घटनाएं हुईं थी. इलाके में 24 घंटे 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियों को तैनात रखा गया है. पुलिस ने बताया कि आंसू गैस से लैस और पानी की बौछार करने वाले कुल 80 दलों को तैनात रखा गया है. संवेदनशील इलाकों में छतों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
दिल्ली: डीसीपी (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने जहांगीरपुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/xXm69vuEQj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2022
जहांगीरपुरी के अवैध निर्माण हटाने को लेकर एमसीडी की संभावित कार्रवाई को लेकर एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी (BJP) पर गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है. ओवैसी ने कहा, 'न नोटिस दिया... न कोर्ट जाने का मौका'. बता दें कि इलाके के अवैध निर्माण पर एक्शन के लिए एमसीडी ने करीब 400 पुलिसकर्मियों की मांग की थी. इससे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नगर निगम के मेयर को पत्र लिखकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था.
दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग
राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जामा मस्जिद, दरिया गंज इलाके में पुलिस ने पेट्रोलिंग की है. इस दौरान पुलिस ने आम लोगों से अफवाहों से दूर रहने के साथ शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की है.
जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों पर गृह मंत्रालय ने रासुका (NSA) लगाया है. इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने आरोपियों के परिवार से की गई मुलाकात में सभी को न्याय का भरोसा दिलाया है.
मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्नास के घर पंजाब पुलिस पहुंची है. इसे लेकर कुमार ने ट्वीट किया है और कहा कि लोगों की ताकत से न खेलें. उन्होंने अपने ट्वीट में भगवंत मान के बहाने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके की बात करें तो आज की तारीख में वहां 14 कंपनी फोर्स तैनात है. यानी कुल 1500 जवान जहांगीरपुरी में तैनात हैं.
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में हथियार बेचने वाले एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी आर्म्स सप्लायर पर 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ये आरोपी जख्मी भी हुआ है.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की एक टीम पश्चिम बंगाल में है. ये टीम दिल्ली हिंसा के आरोपी अंसार की कुंडली खंगाल रही है. क्राइम ब्रांच की 3 सदस्यीय टीम पहले महिषादल थाने पहुंची. इसके बाद सभी लोग अंसार की नानी के घर पहुंचे जहां उसके पूरे परिवार की जानकारी जुटाई जा रही है.
केंद्र सरकार ने देश के पांच राज्यों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताई है. इस सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम के स्वास्थ्य सचिवों को चिट्ठी लिखी है. स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है कि टेस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन बढ़ाने की जरूरत है. ये भी कहा गया है कि संक्रमण के हर मामले को लेकर कड़ी निगरानी रखें और जैसे ही किसी खास इलाके में संक्रमण बढ़े तो वहां पर सुझाए गए कदम उठाए जाएं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा (Jahangirpuri Violence) के बाद से आरोपियों की धर-पकड़ का दौर जारी है. इसी बीच मुसलमानों की राजनीति करने वाले जमात-ए-इस्लामी हिंद (JIH) संगठन ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. जमात-ए-इस्लामी हिंद (JIH) की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'जिस तरह से हिंसा (Jahangirpuri Violence) हुई, उससे पता चलता है कि यह अचानक नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई घटना थी.' जहांगीरपुरी में विजिट के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए संगठन के उपाध्यक्ष सलीम एम्गिनेर ने इस घटना को दर्दनाक, दुखद और एक सुनियोजित साजिश का परिणाम बताया.
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर ZEE NEWS की EXCLUSIVE पड़ताल जारी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आरोपियों के 30 फोन नंबर की जांच हो रही है. आपको बता दें कि आरोपी अंसार और इमाम शेख से जुड़े फोन नंबर पर जहां खास ध्यान दिया जा रहा है. वहीं नाबालिग आरोपी से जुड़े फोन की पड़ताल भी हो रही है.
अभियान के दौरान जब अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलेगा तब वहां भारी फोर्स तैनात रहेगी. इस कार्रवाई के लिए एमसीडी ने दिल्ली पुलिस से 400 जवानों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात करने को कहा था.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जहांगीरपुरी हिंसा के बाद इलाके के हालात पर चिंता जताते हुए उत्तरी दिल्ली निगम के महापौर राजा इकबाल को लिखे पत्र में दंगाइयों द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. जिसके बाद नगर निगम ने नोटिस जारी किया था.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.