शिवसेना के तीन विधायक और पांच निर्दलीय आज रात गुजरात के सूरत पहुंचेंगे.
22:00 PM
उद्धव खेमे के विधायकों का गुवाहाटी पहुंचना जारी
गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दादाजी भुसे, विधायक संजय राठौड़ और एमएलसी रवींद्र फाटक देखे गए.
19:55 PM
Everyone knows how the rebel Shiv Sena MLAs were taken to Gujarat & then Assam. We don't have to take the names of all those assisting them...Assam Government is helping them. I don't need to take any names further: NCP chief Sharad Pawar
मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि MVA ने सीएम उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का फैसला किया है. मेरा मानना है कि एक बार (शिवसेना) विधायक मुंबई लौट आएंगे तो स्थिति बदल जाएगी.
19:53 PM
सियासी संकट के बीच पवार का बयान
महाराष्ट्र में सियासी संकट पर NCP प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बहुमत का फैसला विधानसभा में होगा. वे विधायकों को बोले असम में नहीं मुंबई में फैसला होगा.
19:34 PM
शिंदे गुट की सरकार बनना तय
शिंदे गुट के नेता भरत गोगवले ने Zee News से कहा कि उनकी सरकार बनना तय है. उन्होंने डिप्टी स्पीकर से अगल गुट को मान्यता देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम 8 से 10 दिन में सरकार बना लेंगे. इस बीच उन्होंने कहा कि भाजपा का समर्थन उन्हें ही मिल रहा है.
18:52 PM
डिप्टी सीएम अजित पवार का बड़ा बयान
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि सरकार बचाने की हर कोशिश जारी है. हम समर्थन से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि हम अंत तक शिवसेना और उद्धव के साथ हैं.
18:30 PM
BJP का अगला एक्शन
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि अब वो सरकार बनाने के लिए केंद्र में मौजूद शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे.
18:02 PM
सरकार बनाने की ओर बढ़ते शिंदे के कदम
अब एकनाथ शिंदे का गुट सरकार बनाने की तैयारी में है. उन्हें डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखा है. उस पत्र में सभी विधायकों के हस्ताक्षर हैं. माना जा रहा है कि इन्हें अलग गुट के तौर पर मान्यता दी जाएगी.
18:00 PM
शिवसेना को एक और झटका
शिवसेना के 2 और विधायक टूट गए हैं. उद्धव ठाकरे का संदेश लेकर सूरत गए विधायक रवि फाटक एक और अन्य विधायक के साथ गुवाहाटी पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि वो भी शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं.
17:28 PM
सियासी संकट के बीच संजय राउत ने एक ट्वीट के जरिए अपनी बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट में बातचीत से रास्ता निकलने का रास्ता सुझाया है. उन्होंने लिखा है, 'विचार-विमर्श ही आगे का रास्ता दिखा सकता है. चर्चा हो सकती है, घर के दरवाजे खुले हैं, आइए गुलामी के बजाय स्वाभिमान से फैसला करें! जय महाराष्ट्र!'
17:21 PM
दिल्ली में एक इमारत में लगी आग
रोहिणी के बुद्ध विहार थाना क्षेत्र की एक इमारत में आग लग गई. दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
16:37 PM
खड़गे का बयान
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मेरी पार्टी महा विकास अघाड़ी के साथ खड़ी होगी और हम साथ काम करना चाहते हैं. वर्तमान महाराष्ट्र सरकार राज्य में विकास कार्य कर रही है. बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने पहले भी कर्नाटक, एमपी, गोवा में ऐसा ही किया था.
16:09 PM
किस ओर कांग्रेस?
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए उनके (शिवसेना) साथ हैं. ईडी की वजह से ये खेल हो रहा है. कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. हम MVA के साथ हैं और रहेंगे. अगर वे (शिवसेना) किसी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, तो हमें कोई समस्या नहीं है.
16:09 PM
शिंदे का फैसला मानेंगे सभी बागी विधायक
गुवाहाटी में मौजूद सभी बागी विधायकों ने अपने हर फैसले को अब एकनाथ शिंदे के ऊपर छोड़ दिया है. इसके मुताबिक अब ये गुट भाजपा की ओर जाएगा या शिवसेना की ओर इसका फैसला शिंदे को ही लेना होगा और वो हर विधायक को मंजूर होगा.
15:36 PM
शिवसेना विधायक नितिन को किया एक्सपोज
शिवसेना विधायक नितिन देशमुख के जबरन सूरत ले जाने वाले आरोपों के बाद बागी नेता एकनाथ शिंदे खेमे ने उनकी कुछ तस्वीरें जारी की हैं. इनमें वो सूरत जाने से पहले अन्य बागी विधायकों के साथ दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा था कि हमें जबरन सूरत ले जाया गया, मैंने भागने की कोशिश की लेकिन सूरत पुलिस ने पकड़ लिया. कोई जटिलता न होने के बावजूद, डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है. 300-350 पुलिसकर्मी हम पर नजर रख रहे थे.
15:31 PM
कांग्रेस ने बुलाई बैठक
शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा MVA से बाहर निकलने पर विचार करने की बात कहने के बाद कांग्रेस ने आज शाम 4 बजे सह्याद्री गेस्ट हाउस में अपने नेताओं की बैठक बुलाई है. बता दें कि राउत ने कहा था कि अगर पार्टी के सभी विधायक ऐसा चाहते हैं तो वो MVA से बाहर जाने पर विचार कर सकते हैं. बैठक में एचके पाटिल, बालासाहेब थोराट, नाना पटोले और अशोक चव्हाण सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे.
15:00 PM
संजय राउत ने MVA छोड़ने के दिए संकेत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए, वे वापस मुंबई आएं और CM उद्धव से इस मुद्दे पर चर्चा करें. हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर महा विकास अघाड़ी (MVA) से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आना होगा और सीएम से चर्चा करनी होगी.
MLAs should not communicate from Guwahati, they should come back to Mumbai and discuss all this with CM. We are ready to consider exiting out of MVA if this is the will of all MLAs, but for that, they have to come here & discuss it with the CM: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/295dmSFsjy
महाराष्ट्र की सियासत में जारी उथल-पुथल के बीच भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को ऑफर दिया है. माना जा रहा है कि भाजपा ने सरकार बनाने का प्रस्ताव देते हुए शिंदे गुट को यह भी ऑफर दिया है कि उन्हें सरकार में अच्छे मंत्री पद सौंपे जाएंगे.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.