Breaking News Today Live: देश-दुनिया की खबरों पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहें Zee News के साथ
Trending Photos
देश-दुनिया की खबरों पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहें Zee News के साथ
हिमाचल में तबाही का मंजर, बादल फटने से कई लोगों की मौत...50 से ज्यादा लापता
- हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की कई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 व्यक्ति लापता हैं. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि बारिश के कारण कई मकान, पुल और सड़कें बह गयी हैं. राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाना इलाकों, मंडी के पधर और शिमला जिले के रामपुर में बादल फटे.
- स्थानीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार रात को श्रीखंड महादेव के पास बादल फटने से सरपारा, गानवी और कुर्बन नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके परिणामस्वरूप शिमला में रामपुर उपमंडल के समेज खुड (नाला) में जलस्तर बढ़ने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा 30 अन्य लापता हो गये.
- शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि चार लोगों को घटनास्थल से बचा लिया गया. सड़कों के बह जाने के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण हो गया है. एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के कारण मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है.
कार चलाना सीख रहीं प्रधानाचार्या ने दो छात्राओं को मारी टक्कर
सोनभद्र: कार चलाना सीख रही प्रधानाचार्या ने दो छात्राओं को मारी टक्कर. दोनो छात्राओं को आई गम्भीर चोट परिजन द्वारा दोनो घायल छात्राओं को ले जाया गया जिला अस्पताल चिकित्सको ने घायल अनुराधा पुत्री राजेश पटेल 17 वर्ष निवासी हर्ष नगर सोनभद्र नगर को किया मृत घोषित वही ज्ञानवी पुत्री सुनील सिंह 13 वर्ष निवासी प्रभा पुरम कालोनी का चल रहा है मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा नाराज परिजनों में प्रधानाचार्या के खिलाफ आक्रोश. कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बतायी जा रही प्रधानाचार्या. रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित डायट परिसर की घटना
गुरूग्राम: गैस का रिसाव हुआ बंद, अब खतरा नहीं
एनडीआरएफ और जिला प्रशासन का ऑपरेशन हुआ खत्म फिलहाल अभी गैस का असर हवा में लेकिन खतरा नहीं - NDRF कुछ घंटे में स्थिति हो जाएगी सामान्य, मौके से टीम ऑपरेशन खत्म कर निकली फैक्ट्री में पड़े पाउडर से बन रही थी गैस, फिलहाल पाउडर को हटाया गया हाइडरो सलफ़ाइड और किलोरीन नामक गैस कि थी ज्यादा मात्रा फिलहाल इस गैस के रिसाब को रोक दिया है.
गुरुग्राम की कादीपुर फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, पूरा इलाका खाली कराया गया
- गुरुग्राम के कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री और आसपास के इलाके को खाली करा दिया.
- प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ समय से बंद पड़ी इस फैक्ट्री में बारिश के पानी भर जाने के कारण अमोनिया गैस टैंक में लीकेज हो गया. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), दमकल विभाग और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची. टीमों ने गैस लीकेज को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और प्रभावित इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
- प्रशासन अलर्ट: प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित इलाके से दूर रहें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
वायनाड में राहुल और प्रियंका
लोकसभा में विपक्ष के नेता व वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे. 30 जुलाई को यहां भूस्खलन हुआ था जिसमें 167 लोगों की जान चली गई थी.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi ने वायनाड के मेपड्डी में लैंड स्लाइड से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और हादसे से पीड़ित लोगों से मुलाकात की।
केरल pic.twitter.com/adyUEPpviS
— Congress (@INCIndia) August 1, 2024
हमास का मिलिट्री चीफ मारा गया, 7 अक्टूबर वाले हमले का था मास्टरमाइंड
इजरायल की सेना ने हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दीफ के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के अनुसार, दीफ 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के मास्टरमाइंड्स में से एक था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
We can now confirm: Mohammed Deif was eliminated.
— Israel Defense Forces (@IDF) August 1, 2024
MP में रक्षाबंधन पर हर महिला को 250 रुपये का शगुन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'रक्षाबंधन भाई-बहन का एक अद्भुत त्यौहार है. ऐसे में हर लाडली बहना को हर रक्षाबंधन पर 250 रुपये दिए जाएंगे. इसी तरह गैस कनेक्शन के लिए भी 450 रुपये दिए जाएंगे... सरकार सभी त्यौहार समाज के साथ मनाना चाहती है. महिला सशक्तिकरण के लिए यह एक बड़ी योजना है...'
वायनाड पहुंचे राहुल और प्रियंका
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड पहुंचे. वे वहां स्थिति का जायजा ले रहे हैं जहां भारी भूस्खलन के कारण 167 लोगों की मौत हो गई है.
#WATCH | Kerala: Leader of Opposition in Lok Sabha and Congress MP Rahul Gandhi and Congress leader Priyanka Gandhi Vadra reach the landslide site at Chooralmala, Wayanad, where a landslide occurred on 30th July claiming the lives of 167 people. pic.twitter.com/cBreELvFSt
— ANI (@ANI) August 1, 2024
भारत और वियतनाम के बीच 300 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन पर सहमति
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पिछले दशक की उपलब्धियों को देखते हुए आज की हमारी चर्चा में हमने आपसी सहयोग के सभी क्षेत्रों पर व्यापक रूप से चर्चा की और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने की ओर कई कदम उठाए. हम मानते हैं कि विकसित भारत 2047 और वियतनाम के विजन 2045 के कारण दोनों देशों में विकास ने गति पकड़ी है. इससे आपसी सहयोग के बहुत से नए क्षेत्र खुल रहे हैं इसलिए अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती देने के लिए आज हमने एक नया कार्रवाई की योजना अपनाया है. डिफेन्स और सिक्योरिटी के क्षेत्र में सहयोग के लिए नए कदम उठाये हैं. ‘नया-चांग’ में बने आर्मी सॉफ्टवेयर पार्क का आज उद्घाटन किया गया. 300 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन पर बनी सहमति से वियतनाम की मेरीटाइम सिक्योरिटी सशक्त होगी. हमने यह भी तय किया है कि आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के विषयों पर सहयोग को बल दिया जाएगा.'
दिल्ली: हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह की मौजूदगी में भारत और वियतनाम के बीच MoUs पर हस्ताक्षर किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं. सबसे पहले मैं वियतनाम के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के निधन पर देश की ओर से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. वह भारत के अच्छे मित्र थे. पिछले दशक में वियतनाम के साथ हमारे संबंध मजबूत हुए हैं. हमारे द्विपक्षीय व्यापार में 85% की वृद्धि हुई है. पिछले दशक में हमारी कनेक्टिविटी बढ़ी है और अब हमारे पास 50 से अधिक सीधी उड़ानें हैं.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "I welcome Vietnam PM Pham Minh Chinh and his delegation to India. First of all, I want to express my deepest condolences on the demise of Vietnam's General Secretary Nguyen Phu Trong, on behalf of the country. He was India's good… pic.twitter.com/PinnKwcfaO
— ANI (@ANI) August 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने वियतनाम के न्हा ट्रांग में टेली-कम्युनिकेशंस यूनिवर्सिटी में आर्मी सॉफ्टवेयर पार्क का उद्घाटन किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Vietnam PM Pham Minh Chinh inaugurate the Army Software Park at the Tele-Communications University in Nha Trang, Vietnam. pic.twitter.com/e2HogKo9Vf
— ANI (@ANI) August 1, 2024
लखनऊ की घटना पर डिंपल ने योगी सरकार को घेरा
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने लखनऊ में बाढ़ग्रस्त सड़क पर बाइक सवार महिला को भीड़ द्वारा परेशान किए जाने पर कहा, 'सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. वीडियो हैं, रिकॉर्डिंग है ऐसे में सरकार बहुत आसानी से चिह्नित कर सकती है कि कौन ऐसा कर रहे थे. इन्होंने शुरू में स्कॉयड बनाए थे लेकिन आज सब ठंडे बस्ते में पड़े हैं... हम उत्तर प्रदेश सरकार से कहना चाहेंगे कि महिलाओं के लिए 1090 की जो सेवा थी उसे फिर से शुरू करें.'
लोकसभा में 'रेल मंत्री गो बैक' के नारे
लोकसभा में रेलवे पर चर्चा के दौरान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विपक्षी सदस्य नारेबाजी कर रहे हैं. सदन में 'रेल मंत्री गो बैक' और 'रेल मंत्री हाय हाय' के नारे लगे हैं.
कांग्रेस सांसदों पर बिफर पड़े रेल मंत्री
लोकसभा में जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसों पर बोलना शुरू किया तो विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. वैष्णव ने यूपीए सरकार से तुलना करने हुए कहा कि मोदी सरकार में ट्रेन हादसों की संख्या में अभूतपूर्व कमी आई है. कांग्रेस के सदस्यों ने नारेबाजी की तो रेल मंत्री का पारा चढ़ गया.
उन्होंने कहा, 'अध्यक्ष जी, जो इस तरह से बोल रहे हैं, उनको पूछिए कि 58 साल के अपने राज में एक किलोमीटर पर भी एटीपी (ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन) क्यों नहीं कर पाए... आज ये सवाल पूछने की हिम्मत करते हैं... अपने गिरेबान में पहले झांककर देखिए... ममता बनर्जी जब रेल मंत्री थीं, तब वो दुर्घटनाओं के आंकड़े बताती थीं कि 0.24 से 0.19 हो गए हैं, तो ये लोग सदन में ताली बजाते थे और आज जब 0.19 से 0.03 हो गए हैं, तो ये लोग इस तरह का आरोप लगाते हैं. क्या ये देश ऐसे ही चलेगा? कांग्रेस सोशल मीडिया की अपनी ट्रोल आर्मी की मदद से झूठी बातें उछालती है. क्या वो उन 2 करोड़ लोगों के दिलों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जो हर दिन रेल से यात्रा करते हैं?'
#WATCH | While speaking in Lok Sabha, Union Minister for Railways, Ashwini Vaishnaw says, "Those who are shouting here must be asked in their 58 years of being in power why they were not able to install Automatic Train Protection (ATP), even 1 km. Today, they dare to raise the… pic.twitter.com/1f66YxBspV
— ANI (@ANI) August 1, 2024
Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन पर NDRF का अपडेट
NDRF DIG मोहसिन शाहिदी ने वायनाड भूस्खलन पर बताया, 'इस घटना में 200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है. 200 से ज्यादा लोग घायल हैं, पहले दिन 150 लोगों को बचाया गया था... लोगों को निकाला जा रहा है... ब्रिज टूट गया था, अभी इसे ठीक करने का काम हो रहा है, इसके साथ ही एक मिनी ब्रिज भी बनाया गया है... बचाव कार्य जारी है, NDRF की 4 टीमें मौजूद हैं, आर्मी, DSC, दमकल विभाग, SDRF, एयरफोर्स, कोस्ट गार्ड की पर्याप्त टीमें मौजूद है...'
लोकसभा में रेल मंत्री की अहम घोषणाएं
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा, 'ट्रेनों में सामान्य डिब्बों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए करीब ढाई हजार सामान्य कोच के उत्पादन का विचार सरकार ने किया है.' उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 50 और अमृत ट्रेन के निर्माण का फैसला किया है.' रेल मंत्री ने लोकसभा में कहा कि '150 से 200 किलोमीटर की दूरी वाले दो शहरों के बीच चलाई जाएगी वंदे मेट्रो, इसका डिजाइन तैयार किया जा चुका है.'
'दिल्ली बन गई है सबसे खतरनाक जगह'
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'दिल्ली को अरविंद केजरीवाल की सरकार ने लोगों के लिए सबसे खतरनाक जगह बना दिया है. दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठ गई है जिसे कोई काम से मलतब नहीं है. उनको बस दाम से मतलब है कि कैसे उन्हें पैसा मिले और कैसे भ्रष्टाचार करने का मौका मिले...समाधान इसका ये है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार को हटाया जाए और पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां पर सरकार बने. यहां पर भाजपा को लाया जाए.'
जनरल कोच की समस्या दूर करेंगे: रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में ट्रेनों में जनरल डिब्बों की कमी पर बात की. मंत्री ने बताया कि अगले कुछ महीनों में 2,500 से ज्यादा जनरल कोच ट्रेनों में जुड़ेंगे. वैष्णव के मुताबिक, 10 हजार से ज्यादा जनरल कोच के उत्पादन पर काम चल रहा है. रेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 और अमृत भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
हिमाचल में बादल फटने पर PM मोदी की नजर
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश और बादल फटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से प्रभावितों को हर संभव सहायता मुहैया कराने को कहा है.
उत्तराखंड में बादल फटने से 3 की मौत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'कल रात यहां बादल फटने और भारी बारिश से जान-माल का नुकसान हुआ है. 3 लोगों की मृत्यु हो गई है. पुलों को बड़ा नुकसान हुआ है. राहत और बचाव कार्य जारी है. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आपदा शिविर में जो लोग हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो... बहाली का काम तेजी से किया जाएगा... हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द आपदा राहत कार्य किया जाए, हमने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चारधाम यात्रा संचालित करने को कहा है... केदारनाथ मार्ग पर जहां 2 पुल कल बह गए थे वहां NDRF, SDRF पहुंच गई है और फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है.'
स्वाति मालीवाल केस: CM हाउस में ऐसा हो गया, हम हैरान हैं! SC ने कहा
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. 7 अगस्त तक जवाब मांगा है. कुमार की तरफ से पेश हुए सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि MLC रिपोर्ट से बहुत छोटी चोट की बात सामने आई है, ऐसा नहीं है जैसा मालीवाल की ओर से आरोप लगाया गया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बिभव के रवैये पर नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने कहा कि निजी सचिव पद से हटाया जा चुका बिभव आखिर सीएम के घर पर कर क्या रहा था? क्या उसे युवा महिला पर हाथ उठाते हुए शर्म नहीं आई? कोर्ट ने कहा कि हम इस घटना से हतप्रभ है! सवाल छोटी या बड़ी चोट का नहीं है. क्या CM आवास किसी का अपना निजी आवास है!
हिमाचल: रात में कई जगहों पर फटे बादल
कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने बताया, 'रात को विभिन्न जगहों पर बादल फटने की घटना हुई, सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है, बागीपुर में PWD के दो पुल बह गए. श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा, वहां 8-9 घर बह गए. तलाशी अभियान जारी है. एक CISF टीम, एक होम गार्ड की टीम तलाशी कर रही है... SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है... लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम को भी भेज दिया गया है... 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं, 8-9 घर बह गए हैं. अब तक वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है...'
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने पर राहुल गांधी का पोस्ट
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया, 'शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने और भारी वर्षा से कई लोगों की मृत्यु और लापता होने का समाचार अत्यंत दुखद है. इस कठिन घड़ी में सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से बात कर इस विषम परिस्थिति का जायज़ा लिया है. उन्होंने बताया कि वो स्वयं इन घटनास्थलों पर जा रहे हैं और इसी दौरान NDRF, SDRF और प्रदेश प्रशासन इस संकट की घड़ी में राहत और बचाव कार्यों में प्रतिबद्धता के साथ लगातार सम्मिलित है. सभी लापता लोगों की जल्द से जल्द खोज की आशा कर रहा हूं.'
शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने और भारी वर्षा से कई लोगों की मृत्यु और लापता होने का समाचार अत्यंत दुखद है।
इस कठिन घड़ी में सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से बात कर इस विषम परिस्थिति का…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2024
Wayanad Landslide Death Toll: वायनाड में मरने वालों की संख्या 276 तक पहुंची
केरल के वायनाड में भूस्खलन से 276 लोगों की मौत हो चुकी है. बचाव कार्य जारी है. 91 लोग अस्पताल में हैं. 1 अज्ञात शव मिला. केरल के सीएम जल्द ही आपदा स्थल पर पहुंचेंगे. 5 मंत्री खोज पूरी होने तक घटनास्थल पर मौजूद रहेंगे. 200 से अधिक लोग लापता हैं.
'हिमाचल में एक साथ फटे कई बादल'
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'अभी हमारी बैठक हुई है, सुबह करीब 4:40 बजे एक ही रेंज में 3-5 बादल फटे हैं. लगभग 50 लोग लापता हैं, 2 शव बरामद हुए हैं. अगले 36 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. सभी डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं, डिप्टी कमिश्नर, SDRF, NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.'
'वायनाड पर राजनीति बाद में करें, मदद पहले'
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वायनाड भूस्खलन पर कहा, '...200 लोगों की जान चली गई और 200 लोग लापता हैं, 2 गांव नक्शे से गायब हो गए हैं. यह बहुत गंभीर संकट है. प्राथमिकता के आधार पर हमें देखना होगा कि हम क्या कर सकते हैं, फिर राजनीति करें... इन सभी चीजों पर बाद में विवाद हो सकता है, इस समय जवाबदेही की आवश्यकता है और आगे निवारक उपायों की आवश्यकता है...'
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने X पर पोस्ट किया, 'शिमला की रामपुर तहसील, मंडी जिले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला. NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं. मैं अधिकारियों से संपर्क में हूं और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला।
NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं… pic.twitter.com/t3iUiFuIqn
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 1, 2024
कन्नूर एयरपोर्ट पहुंचे राहुल और प्रियंका
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कन्नूर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से दोनों वायनाड के लिए रवाना हो गए हैं.
लखनऊ: वायरल वीडियो पर सीएम का एक्शन
लखनऊ के गोमती नगर में राहगीरों से बदतमीजी के मामले में सीएम आदित्यनाथ ने एक्शन लिया है. डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, एसएचओ, चौकी इंचार्ज समेत स्थानीय चौकी पर तैनात रहे सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
अखिलेश को मौर्य का जवाब
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, '...उत्तर प्रदेश में विधानसभा, विधान परिषद की कार्रवाई सुचारू रूप से चल रही है. बहुत अच्छे से काम हो रहा है, वे (अखिलेश यादव) अब दिल्ली वाले हैं, दिल्ली की चिंता करें.'
हिमाचल: मंडी में दो शव मिले, शिमला में 36 लापता
हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, 'शिमला जिले के समेज इलाके में अब तक 36 लोगों के लापता होने की सूचना है. इसी तरह मंडी के टिकन इलाके में 8 लोग लापता हैं, 2 शव बरामद हुए हैं, 1 घायल है. कुल्लू इलाके में मलाणा में बिजली परियोजना का बैराज टूट गया है, इसलिए लोग फंसे हुए हैं, सड़क संपर्क फिलहाल बंद है. मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है... कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं...'
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami holds a review meeting with officials and takes stock of the situation of rescue and relief operations in areas affected by heavy rainfall at the State Emergency Operation Centre. pic.twitter.com/TqaR7urXCa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2024
भारत की राजकीय यात्रा पर वियतनाम के पीएम
दिल्ली: वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बाद में चीन्ह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गले मिले. वह 30 जुलाई से 1 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं.
#WATCH | Vietnam PM Pham Minh Chinh and PM Narendra Modi share a hug at the forecourt of Rashtrapati Bhavan, Delhi
PM Pham Minh Chinh received a ceremonial welcome here. He is on a State visit to India from July 30 to August 1. pic.twitter.com/yxfbbGtH9k
— ANI (@ANI) August 1, 2024
नई संसद की छत से टपकता पानी, अखिलेश यादव का तंज
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने नए संसद भवन की छत से छपकते पानी का वीडियो शेयर किया है. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, 'इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे. क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है. जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…'
इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी… pic.twitter.com/PpJ36k6RJm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2024
Wayanad Landslide News: PMO ने केंद्रीय मंत्री को वायनाड भेजा
वायनाड में हुए भूस्खलन पर केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा, 'सेना और NDRF की कई टुकड़ियां यहां हैं... NDRF, सेना यहां है, DSE की दो टुकड़ियां यहां हैं. वायुसेना के 6 हेलीकॉप्टर और नौसेना का 1 हेलीकॉप्टर वहां है, वे खाद्य पदार्थ गिरा रहे हैं क्योंकि क्योंकि कुछ लोगों के पास कनेक्शन नहीं है... बेली ब्रिज का काम आज पूरा हो जाएगा, यह ऑपरेशन में बहुत मददगार होगा... कल सुबह प्रधानमंत्री ने केंद्र की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की. सुबह-सुबह ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुझसे संपर्क किया और मुझे यहां पहुंचने का निर्देश दिया गया.'
हिमाचल में बादल फटे, नड्डा ने सीएम से की बात
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल फटने से भारी नुकसान और जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर जानकारी ली और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम और एलओपी जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से भी बात की और सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया.
केदारनाथ घाटी में फंसे यात्रियों तक पहुंची SDRF
उत्तराखंड: केदारनाथ के पास स्थित केदार घाटी में फंसे यात्रियों तक एसडीआरएफ टीम पहुंच गई है. यहां लगभग 250 यात्री फंसे हैं. सभी को रोप के माध्यम से जंगल के रास्ते निकाला जाएगा रेस्क्यू कार्य जारी है. मुनकटिया के पास बड़े पैमाने पर लैंडस्लाइड हो रखा है.
झारखंड: करंट लगने से पांच कांवड़ियों की मौत
झारखंड के लातेहार में पांच कांवड़ यात्रियों की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि झारखंड के लातेहार जिले में गुरुवार सुबह पांच कांवड़ यात्रियों की करंट लगने से मौत हो गई, जब उनका वाहन हाई-टेंशन ओवरहेड तार की चपेट में आ गया. तीन अन्य घायल हो गए.
मलाना में हाइड्रो प्रोजेक्ट डैम टूटा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मलाना गांव के पास हाइड्रो प्रोजेक्ट डैम टूट गया है. वीडियो में तबाही का मंजर दिख रहा है.
#BreakingNews : हिमाचल के कुल्लू में बादल फटा, मलाना में हाइड्रो प्रोजेक्ट डैम टूटा #HimachalPradesh #CloudBurst | @Chandans_live @anchorjiya pic.twitter.com/XQv6KOl2l1
— Zee News (@ZeeNews) August 1, 2024
वायनाड भूस्खलन: दोपहर तक बन जाएगा बेली ब्रिज
वायनाड में खोज और बचाव अभियान पर ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन ने बताया, 'जमीन पर बहुत प्रगति हो रही है, हमने रातों रात एक फूट ब्रिज बनाया है और बेली ब्रिज के भी दोपहर तक तैयार होने की उम्मीद है... बचाव अभियान तेजी से चल रहा है... कल और परसो जहां बचाव अभियान किया गया था वहां आज भी तलाशी की गई है जिससे अगर कोई फंसा हो तो उसे बाहर निकाल लिया जाए...'
वायनाड भूस्खलन: स्वास्थ्य मंत्री ने दिया अपडेट
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने वायनाड भूस्खलन पर कहा, '...यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लोग मानसिक आघात से गुज़र रहे हैं, हमारी सरकार मदद के लिए सब कुछ कर रही है. मुख्यमंत्री ने सेना, वायुसेना से सहायता मांगी है, सेना के जवान वहां मौजूद हैं. उन्होंने पुल बना दिया है इसलिए हम इस जगह पर और मशीनें ले जा रहे हैं, हमें उम्मीद है कि हम लापता लोगों की सूची में शामिल ज़्यादा लोगों को ढूंढ़ पाएंगे. मुख्यमंत्री आज वायनाड आएंगे और एक बैठक करेंगे, उसके बाद एक सर्वदलीय बैठक होगी. हमने शिविरों का भी दौरा किया है...'
Rain Alert Today: मनाली के सभी स्कूल आज बंद
मनाली उपमंडल में सभी स्कूल व शिक्षण संस्थान आज यानी 01-08-2024 को बंद रहेंगे. लिखित आदेश अलग से जारी किए जाएंगे: एसडीएम मनाली
ठाणे: छत का प्लास्टर गिरने से दो घायल
महाराष्ट्र: ठाणे जिले के दिवा इलाके में आज एक घर के कमरे की छत का प्लास्टर गिरने से एक पुरुष और एक महिला घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.
हिमाचल प्रदेश: मंडी और कुल्लू में बादल फटा, कई लापता
हिमाचल प्रदेश के मंडल और शिमला में बादल फटने की खबर है. मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी के पधर उपमंडल के थल्टूखोड़ में बादल फटने की घटना की सूचना मिली है। एक शव बरामद हुआ है और 9 लोग लापता हैं, मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला प्रशासन और NDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. वहीं, शिमला के डिप्टी कमिश्नर (DC) अनुपम कश्यप ने बताया कि जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं। SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
Wayanad News Live: बचाव अभियान पर ताजा अपडेट
मेजर जनरल मैथ्यू ने कहा, 'हम 30 तारीख की सुबह से केरल सरकार और वायनाड के लोगों की मदद के लिए यहां हैं. अब तक हमने 100 से ज़्यादा शव बरामद किए हैं, कुल मिलाकर शवों की संख्या इससे कहीं ज़्यादा है. हमने इसमें 500 सैनिकों को शामिल किया है, अभी ऑपरेशन का यह तीसरा दिन है. फंसे हुए सभी लोगों को बचा लिया गया है. अब हमें यह देखना है कि घर के अंदर कोई व्यक्ति फंसा हुआ तो नहीं है, इसके लिए हमें भारी उपकरणों की ज़रूरत है... हम बचाव अभियान में लगे हुए हैं. अभी हमारा ध्यान घर के अंदर फंसे लोगों की तलाश पर है... हम अपने डॉग स्क्वायड का भी उपयोग करेंगे...'
सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास घुसपैठ कर रहा पाकिस्तानी ढेर
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने जम्मू संभाग के सांबा इंटरनेशनल बॉर्डर के पास घुसपैठ करते एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया. जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई की रात करीब 11 बजे सांबा जिले में बीएसएफ के खोआरा पोस्ट के पास जवानों ने एक व्यक्ति को पाकिस्तान की तरफ से सीमा रेखा के पास आते देखा. अलर्ट बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी भी दी लेकिन वो रुका नहीं. बीएसएफ जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी जिसमें वो मारा गया. बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.
NEET Paper Leak: तीन आरोपी भुवनेश्वर से अरेस्ट
सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को ओडिशा के भुवनेश्वर से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया. उनकी पहचान रंजीत कुमार, अमित प्रसाद और धीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. पटना की CBI अदालत ने तीनों को 5 अगस्त तक रिमांड पर भेजा है. सीबीआई को इनसे पूछताछ में कई अहम बातों के खुलासे की उम्मीद है.
Kerala Landslides Live: वायनाड के भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला में राहत और बचाव अभियान जारी है. मरने वालों की संख्या 167 हो गई है.
#WATCH | Kerala: Search and rescue operations continue at landslide-affected Chooralmala in Wayanad.
The death toll stands at 167. pic.twitter.com/vEPjtzyK94
— ANI (@ANI) August 1, 2024
Wayanad News LIVE: वायनाड के लिए रवाना हुए राहुल और प्रियंका
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने दिल्ली स्थित निवास से निकलकर वायनाड के लिए रवाना हुए. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने निवास से निकल चुकी हैं. दोनों दिल्ली एयरपोर्ट से विमान पकड़कर केरल पहुंचेंगे. केरल के वायनाड में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के कारण 167 लोगों की मौत हो गई है.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves his residence as he heads to Wayanad to take stock of the situation of the constituency which has been rocked by massive landslides leading to 167 deaths. pic.twitter.com/erLlXi4rpO
— ANI (@ANI) August 1, 2024
#WATCH | Delhi: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra leaves her residence as she heads to Wayanad to take stock of the situation of the constituency which has been rocked by massive landslides leading to 167 deaths. pic.twitter.com/qmNpF2suTP
— ANI (@ANI) August 1, 2024
Wayanad Landslides Live: MHA के कंट्रोल रूम से हो रही निगरानी
केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बचाव प्रयासों के लिए राज्य को हरसंभव सहायता देने का वादा किया है. उन्होंने कहा, 'गृह मंत्रालय के दोनों नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे स्थिति पर नजर रख रहे हैं और राज्य को हरसंभव सहायता मुहैया करा रहे हैं.'
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सेना वायनाड के चूरलमाला में बचाव कार्यों के लिए एक ‘बेली पुल’ का निर्माण करेगी. केरल सरकार ने वायनाड में आपदाग्रस्त इलाकों से बचाए गए लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिए चूरलमाला में नियंत्रण कक्ष में ऑक्सीजन से लैस एम्बुलेंस के साथ एक चिकित्सा केंद्र बनाने का फैसला किया है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने बुधवार को घोषणा की कि वह भूस्खलन प्रभावित वायनाड में आपदा राहत कार्यों के लिए एक महीने का वेतन दान करेंगे. राजभवन के सूत्रों ने यह जानकारी दी. बोस फिलहाल बचाव कार्यों और घायलों के उपचार की निगरानी के लिए अपने गृह राज्य केरल में हैं. बोस ने प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान वायनाड में आपदा के पीड़ितों के साथ बंगाल के लोगों की एकजुटता व्यक्त की.
वायनाड में 167 लोगों के मारे जाने की पुष्टि
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन कहा, 'वायनाड में बचाव अभियान पूरे जोरों पर जारी है. हमने अपनी धरती पर पहले कभी ऐसे भयानक दृश्य नहीं देखे हैं.' वायनाड जिला प्रशासन ने भूस्खलन में 167 लोगों की मौत की पुष्टि की है. भूस्खलन की घटनाएं मंगलवार को तड़के मुंडक्कई, चूरलमाला में हुईं, जिससे अपने घरों में सो रहे लोगों को जान बचाने का मौका तक नहीं मिल सका.
बुधवार सुबह भूस्खलन से तबाह मुंडक्कई गांव में बचाव अभियान फिर से शुरू होने पर जमींदोज हुए मकानों के अंदर बैठे और लेटी हुई अवस्था में शवों के भयावह दृश्य देखने को मिले. जिला प्रशासन ने कहा कि जान गंवाने वाले 167 लोगों में 22 बच्चे भी हैं. इसने कहा कि 96 शवों की पहचान कर ली गई है.
प्रशासन ने कहा कि मृतकों में 77 पुरुष और 67 महिलाएं शामिल हैं. इससे पहले तिरुवनंतपुरम में संवाददाता सम्मेलन में विजयन ने कहा था कि 191 लोग अभी भी लापता हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.