दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बुधवार को भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. आज सुबह दिल्ली का एयर क्लालिटी इंडेक्स 379 दर्ज किया गया. इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई जारी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई. केंद्र और 4 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट को अपना हलफनामा सौंप दिया. केंद्र ने अपने हलफनामे में कोर्ट को बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम नहीं दिया जा सकता. केंद्र ने कोर्ट को बताया कि वर्क फ्रॉम होम को लागू करने के बजाय वह सरकारी अधिकारियों के लिए वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए वाहन पूलिंग प्रणाली को लागू करेगा. इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी.