Live: पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले- सोचा नहीं था इस एक्सप्रेस-वे पर विमान से उतरूंगा
Advertisement
trendingNow11028629

Live: पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले- सोचा नहीं था इस एक्सप्रेस-वे पर विमान से उतरूंगा

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (16 नवंबर) पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन (PM Narendra Modi to inaugurate Purvanchal Expressway) करेंगे. लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से की राजधानी लखनऊ से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

Live: पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले- सोचा नहीं था इस एक्सप्रेस-वे पर विमान से उतरूंगा
LIVE Blog
16 November 2021
15:08 PM

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बने एयर स्ट्रीप पर मिराज 2000 की लैंडिंग

15:05 PM

यहां देखें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरशो Live

14:48 PM

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरशो

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में बने 3.2 किलोमीटर लंबी पट्टी पर 45 मिनट का एयरशो होगा, जिसमें वायुसेना के विमान शक्ति प्रदर्शन करते दिखेंगे. इस एयर शो में मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा लेंगे.

 

14:46 PM

पीएम मोदी का विपक्ष का निशाना

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'डबल इंजन की सरकार के जब ऐसे डबल लाभ मिलते हैं, तो मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग आपा खो रहे हैं. क्या-क्या बोले जा रहे हैं, उनका विचलित होना बहुत स्वाभाविक है. जो अपने समय में असफल रहें, वो योगी जी की सफलता भी नहीं देख पा रहे हैं.'

14:40 PM

कोरोना टीकाकरण पर पीएम मोदी ने की तारीफ

आज इस कार्यक्रम में मैं यूपी के लोगों की कोरोना टीकाकरण के लिए बेहतरीन काम करने पर भी प्रसंशा करना चाहता हूं. यूपी ने 14 करोड़ कोरोना टीके लगाकर आने राज्य को देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अग्रणी भूमिका में खड़ा किया है. मैं उत्तर प्रदेश के लोगों की इस बात के लिए भी सराहना करूंगा कि उन्होंने भारत में बनी वैक्सीन के खिलाफ किसी भी राजनीतिक अपप्रचार को टिकने नहीं दिया. यहां के लोगों के स्वास्थ्य से, उनके जीवन से खिलवाड़ की इस साजिश को यूपी के लोगों ने परास्त कर दिया.

14:38 PM

पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आज योगी जी की सरकार बिना भेदभाव, कोई परिवारवाद नहीं, कोई जातिवाद नहीं, कोई क्षेत्रवाद नहीं बल्कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर काम में जुटी है. जैसे जैसे यूपी में एक्सप्रेस-वे तैयार होते जा रहे हैं, वैसे वैसे यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का काम भी शुरू होता जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के इर्दगिर्द बहुत जल्द नए उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे.'

14:37 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था, लेकिन आज जितनी पश्चिम का सम्मान है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है. 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा. इसकी विशेषता ये है कि ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा, जिनमें विकास की असीम आकांक्षा है.'

14:25 PM

पीएम मोदी ने कहा, 'आपने प्रचंड बहुमत देकर योगी जी को और मोदी जी को, दोनों को साथ मिलकर अपनी सेवा का आपने मौका दिया और आज यूपी में हो रहे विकास कार्यों को देखकर मैं कह सकता हूं कि इस क्षेत्र का यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है. कुछ हफ्ते पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण किया और आज मुझे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. इसका लाभ गरीब को भी होगा और मध्यम वर्ग को भी.'

14:13 PM

यूपी की शान है ये एक्सप्रेस-वे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'ये एक्सप्रेस-वे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक्सप्रेस-वे है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है. ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है.' उन्होंने कहा, 'यूपी में 7-8 वर्ष पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं. 2014 में जब यूपी ने, देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया, तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए.'

14:08 PM

पीएम मोदी ने कहा, 'तीन-चार साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी, अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है. जब तीन साल पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब ये नहीं  सोचा था कि कि एक दिन उसी एक्सप्रेस-वे पर विमान से मैं खुद उतरूंगा.'

14:05 PM

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'पूरी दुनिया में जिसे भी यूपी के सामर्थ्य पर, यूपी के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह हो, वो आज यहां सुल्तानपुर में आकर यूपी का सामर्थ्य देख सकता है. यहां अब ऐसा आधुनिक एक्सप्रेस-वे बन गया है, जहां यह 3-4 साल पहले जमीन का एक टुकड़ा था.'

13:59 PM

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

देखें लाइव

13:54 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया.

13:48 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

13:42 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.

देखें लाइव टीवी

13:35 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी का मंच पर स्वागत किया.

13:23 PM

यूपी सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) अवनीश अवस्थी ने कहा, 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास जुलाई 2018 में किया गया था और कोविड-19 महामारी के बावजूद 36 महीनों के भीतर काम पूरा किया गया. एक्सप्रेस-वे के काम को पूरा के लिए ना तो समय बढ़ाया गया और ना ही बजट में बढ़ोतरी हुई है.'

13:22 PM
12:31 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान में उड़ान भरकर सुल्तानपुर पहुंच गए हैं, जहां वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. (इनपुट- विशाल पांडेय)

12:22 PM

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया 'उद्घाटन'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Express Way) का उद्घाटन करने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं ने इस एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाकर इसका उद्घाटन करने का दावा कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस-वे पर फूल चढ़ाकर और साइकिल चलाकर इसे जनता को समर्पित कर दिया. इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी ने जनता को बधाई भी दे दी.

12:22 PM

सिर्फ 8:30 घंटे में पहुंच सकते हैं नोएडा से गाजीपुर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) ने सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि पूर्वी यूपी के जिलों की दिल्ली से दूरी भी कम कर दी है. नोएडा से आगरा को जोड़ने वाला यमुना एक्सप्रेस-वे 165 किलोमीटर का है, जिसे 2 घंटे में तय किया जा सकता है. इसके बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की लंबाई 302 किलोमीटर है, जिसे तय करने में 3 घंटे का समय लगेगा. लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की दूरी 341 किलोमीटर है, जिसे साढ़े तीन घंटे में तय कर सकते हैं. अब यूपी के इन तीन एक्सप्रेस-वे के माध्यम से 800 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी अब सिर्फ 8 घंटे 30 मिनट में पूरी कर लेंगे.

12:22 PM

अयोध्या-गोरखपुर जाने वालों को भी होगा फायदा

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जब आप 80 किलोमीटर तक जाएंगे तो अयोध्या का भी एक कट दिया गया है. यहां से अयोध्या मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर है. इससे सिर्फ एक घंटे में अयोध्या तक पहुंचा जा सकेगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर को जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेस वे भी बनाया जा रहा है. कुल मिलाकर यूपी सरकार बेहतर कनेक्टिविटी पर काम कर रही है. ये चुनाव से पहले सरकार के जनता से कनेक्शन के टारगेट को पूरा करने की कोशिश भी है. ये सिर्फ सड़कें नहीं हैं, जो दो जगहों को जोड़ रही हैं बल्कि ये हर गुजरते मील के साथ यूपी की करोड़ों की आबादी को जोड़ रही हैं.

12:21 PM

एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा का रखा गया है खास ख्याल

गाजीपुर जाने के लिए जब आप लखनऊ की तरफ से 9 किलोमीटर पर पहुंचेंगे तो आपको पहला टोल प्लाजा मिलेगा. 16 बूथ टोल कलेक्शन के लिए बनाए गए हैं. ये एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे है, इसलिए सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. पूर्वांचल का यह एक्सप्रेस वे 100 साल के हिसाब से तैयार किया गया है. इसके डिजाइन में खास बातों का ध्यान रखा गया है. इस एक्सप्रेस वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवर ब्रिज, 7 बड़े पुल, 118 छोटे पुल, 13 इंटरचेंज, 8 टोल प्लाजा, 271 अंडरपास, 503 पुलिया बनाए गए हैं. 13 कट कुल दिए गए हैं, जहां से आप इस एक्सप्रेस वे पर चढ़ सकते हैं और उतर सकते हैं.

12:21 PM

सिर्फ 3 साल में बनकर तैयार हुआ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

सिर्फ 3 साल में 22 हजार 500 करोड़ की लागत से बनकर तैयार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 6 लेन का बनकर तैयार है, लेकिन भविष्य में इसे 8 लेन में भी बदला जा सकता है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर देवेंद्र कुमार ने बताया कि 120 की स्पीड डिजाइन की गई है, लेकिन स्पीड लिमिट 100 किलोमीर प्रति घंटे रखा गया है. क्रैश बैरियर को एक्सप्रेस-वे के चारों तरफ इस्तेमाल किया गया है. एक्सप्रेस वे को Q4 क्वालिटी से बनाया गया है.

12:20 PM

यूपी के 9 शहरों से गुजरेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) उत्तर प्रदेश के 9 शहरों से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे की वजह से वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज जैसे जिलों को भी फायदा होगा.

12:20 PM

आज का पूरा कार्यक्रम

दोपहर 1.20 बजे- पीएम मोदी सुल्तानपुर पहुंचेंगे.
दोपहर 1.30 बजे- प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.
दोपहर 1.35 बजे- प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर 2.40 बजे- पीएम मोदी वायुसेना का एयर शो देखेंगे.
दोपहर 2.50 बजे- मिराज 2000 की लैंडिंग.
दोपहर 3.05 बजे- वायुसेना के विमानों का फ्लाई पास्ट.
दोपहर 3.07 बजे- AN-32 टेक ऑफ करेगा.
दोपहर 3.24 बजे- मिराज 200 टेक ऑफ करेगा.
दोपहर 3.28 बजे- किरण MK-2 का फ्लाई पास्ट.
दोपहर 3.30 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्थान करेंगे.

12:18 PM

हरक्यूलिस से पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर उतरेंगे पीएम मोदी

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वायुसेना के विमान हरक्यूलिस (Hercules) से एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे. इसके साथ ही सुल्तानपुर में एक्सप्रेस-वे पर बने 3.2 किलोमीटर लंबी पट्टी पर 45 मिनट का एयरशो भी होगा, जिसमें वायुसेना के विमान शक्ति प्रदर्शन करते दिखेंगे. इस एयर शो में मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा लेंगे.

12:17 PM

पीएम मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (16 नवंबर) पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन (PM Narendra Modi to inaugurate Purvanchal Expressway) करेंगे. लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से की राजधानी लखनऊ से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

Trending news