Subrata Roy Sahara Last Rites Live: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत राय सहारा का मुंबई में मंगलवार देर रात 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी...
Trending Photos
Subrata Roy Sahara Death Live Update: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक 'सहाराश्री' सुब्रत राय का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को उनका निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. सुब्रत राय के निधन पर शोक जताते हुए सहारा इंडिया समूह ने एक बयान में कहा, "गहरे दुख के साथ सहारा इंडिया परिवार हमारे 'सहाराश्री' सुब्रत राय सहारा, प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष, सहारा इंडिया परिवार के निधन की सूचना दे रहा है. 'सहाराश्री एक प्रेरणादायक नेता और दूरदर्शी थे, जिनका 14 नवंबर को रात 10.30 बजे मेटास्टैटिक घातकता, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से उत्पन्न जटिलताओं के साथ लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन हो गया. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में गिरावट के बाद 12 नवंबर को उन्हें मुंबई के मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया.' समूह ने कहा, 'उनकी क्षति पूरे सहारा इंडिया परिवार को गहराई से महसूस होगी. सहाराश्री जी उन सभी के लिए मार्गदर्शक शक्ति, मार्गदर्शक और प्रेरणा के स्रोत थे, जिन्हें उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला.'