Sukhdev Singh Murder: सुखदेव सिंह हत्याकांड पर आई बड़ी अपडेट, ट्रेन में सवार हो शूटर्स पहुंचे डीडवाना फिर..
Advertisement
trendingNow11997992

Sukhdev Singh Murder: सुखदेव सिंह हत्याकांड पर आई बड़ी अपडेट, ट्रेन में सवार हो शूटर्स पहुंचे डीडवाना फिर..

Sukhdev Singh Gogamedi Last Rite: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अंतिम संस्कार पर सहमति बन गई है. पोस्टमार्टम हो गया है. गौरतलब है कि 5 दिसंबर को राजधानी जयपुर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी मौत के बाद पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल था. आज भी कई जगह दोपहर तक बाजार बंद हैं. दरअसल जयपुर समेत कई शहरों में धरना-प्रदर्शन हो रहा था. 

Sukhdev Singh Murder: सुखदेव सिंह हत्याकांड पर आई बड़ी अपडेट, ट्रेन में सवार हो शूटर्स पहुंचे डीडवाना फिर..
LIVE Blog

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ( Sukhdev Singh Gogamedi Murder) की हत्या से राजस्थान के राजपूत समाज में आक्रोश है. उनकी पत्नी ने तो पुलिस-प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. हालांकि जयपुर में विरोध प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान हो चुका है. बदमाशों ने मंगलवार को गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन्हें गोलियां मारी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा (Rohit Godara) और गोल्डी बरार (Goldy Brar) गैंग ने ली थी. 

07 December 2023
20:11 PM

सुखदेव सिंह हत्याकांड पर आई बड़ी अपडेट

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन में सवार हो शूटर्स कुचामन से पहुंचे डीडवाना. इसके बाद डीडवाना से किराए की कार लेकर पहुंचे सुजानगढ़. यहां कार चालक को शूटर्स ने 1500 रुपये दिए. सुजानगढ़ से शूटर्स दिल्ली के लिए रावाना हुए. यहां नोखा बस में शूटर्स के सवार होने की जानकारी मिल रही है. ट्रेन में जिस युवक के मोबाइल का शूटर्स ने किया था उसको पुलिस ने डिटेन किया. प्रकरण में आगे से आगे कड़ी जोड़ पुलिस शूटर्स की तलाश कर रही है.

 

17:16 PM

शूटर्स रोहित और नितिन की चप्पे-चप्पे पर तलाश

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स रोहित और नितिन की राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में तलाश जारी है. माना जा रहा है कि दोनों हमलावर एनसीआर में छिपे हो सकते हैं. दोनों शूटर्स पर राजस्थान पुलिस की SIT सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही. संदिग्धों को डिटेन कर लगातार पूछताछ का दौर जारी है.

13:41 PM

कई शहरों में बंद का असर

कई शहरों में आज भी बंद का असर देखने को मिला है. खासकर जिस रूट से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पार्थिव देह रवाना हुई उन उन इलाकों में भारी भीड़ सड़कों पर दिखी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन करने लगी लंबी कतारें लगी थीं. अलवर, भीलवाड़ा समेत, बारां, जयपुर समेत कई जिलों में लोगों में आक्रोश दिख रहा है.

13:16 PM

पार्थिव देह के अंतिम दर्शन करने लगी लंबी कतारें,सड़कों में जाम

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अंतिम दर्शनों के लेकर कई जगहों पर लंबी-लंबी कतारें लगी है. भीड़ के चलते रोड जाम की स्थिति देखने को मिली. 

13:12 PM

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में डीडवाना से बड़ी खबर

जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में अपडेट आ रहा है कि डीडवाना पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है. उस युवक को भाटी बास से एसपी ऑफिस लाया गया है जहां उससे पूछताछ हो रही है. युवक के मोबाइल से ट्रेन में किसी संदिग्ध ने अपने परिचित से बात की थी. कुचामन से डीडवाना आते समय मोबाइल पर बात करने की बात सामने आ रही है. टेक्निकल टीम युवक के मोबाइल लोकेशन और अन्य चीजों का पता लगा रही है.

12:25 PM

चुरू में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पार्थिव देह जब चूरू पहुंची तो सर्व समाज के लोगों ने पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किये. कलेक्ट्रेट सर्किल के पास सैकड़ों लोग मौजूद रहे. सड़क के दोनों किनारे अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की लंबी कतार लगी थी. पार्थिव देह चूरू से तारानगर व साहवा होते हुए गांव गोगामेड़ी पहुंचेगी. आपको बताते चलें कि जयपुर से पैतृक गांव गोगामेड़ी ले जाई जा रही थी सुखदेव सिंह की पार्थिव देह.

12:24 PM

परिवार ने मांगी सिक्योरिटी

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार ने की सुरक्षा की मांग  की है. सुखदेव सिंह के भाई दिलीप सिंह ने कहा- 'हमारे परिवार को सुरक्षा प्रदान करें. 
यह बहुत दुखद घटना थी. परिवार की सभी मांगें मान ली गई हैं. हमने पहले भी सुरक्षा मांगी थी,नहीं दी गई. पंजाब पुलिस ने सूचना दी थी फिर भी सुरक्षा नहीं दी गई. लोगों के आने का सिलसिला जारी है. दोपहर 2 बजे करीब अंतिम संस्कार किया जाएगा.

12:10 PM

Rajasthan Bandh Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस विभाग के आईजी ओमप्रकाश ने राजस्थान की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. आईजी ने कहा, 'हमारी अपील है कि आप सभी शांति पूर्वक अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें. सभी लोग अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखे. जिम्मेदारी का ख्याल रखें. ट्रैफिक और पुलिस की माकूल व्यवस्था है. दोपहर करीब 2-3 बजे पार्थिव शरीर गोगामेड़ी पहुंचेगा. इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

10:46 AM

अंतिम संस्कार स्थल पर भारी सुरक्षा 

पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अंतिम दर्शन श्रद्धांजलि यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. जयपुर से लेकर गोगामेड़ी तक सुरक्षा बढ़ाई गई है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गांव में भी लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है. ऐसे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने  एहतियातन कुछ कदम उठाए हैं.

10:46 AM

Sukhdev Singh Gogamedi news today: रींगस में दी गई श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पार्थिव देह को राजपूत समाज के सैकड़ो युवाओं ने नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की है. पार्थिव देह को जयपुर से गोगामेड़ी ले जाते समय रींगस में पुष्पांजलि दी गई. इस दौरान 'सुखदेव दादा की यह कुर्बानी नहीं सहेगा राजपूताना' व 'सुखदेव सिंह अमर रहे' के नारे लगाए गए.

10:21 AM

Sukhdev Singh Gogamedi Village Name: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अंतिम यात्रा

#WATCH राजस्थान: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए जयपुर के भवानी निकेतन स्कूल और कॉलेज लाया गया था. हालांकि अब उनकी पार्थिव देह को ले जा रहा कारवां काफी आगे निकल चुका है.

10:21 AM

Sukhdev Singh Gogamedi Death Date: सुखदेव के गांव में मातम

आज हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय बंद है. सुखदेव गोगामेड़ी की जयपुर मे हुई हत्या के विरोध स्वरूप सर्व समाज ने आज भी बंद का आह्वान किया है. आज निजी प्रतिष्ठानों समेत प्राइवेट स्कूल भी बंद है. कई व्यपारिक व सामाजिक संगठनों ने बंद को अपना समर्थन दिया है. आज बुधवार दोपहर दो बजे पैतृक गांव मे सुखदेव गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार होगा. आपको बताते चलें कि हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे के पास है सुखदेव गोगामेड़ी का गांव.

09:57 AM

आज हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय बंद

सुखदेव गोगामेड़ी की जयपुर मे हुईं हत्या के विरोध स्वरूप सर्व समाज ने किया बंद का आह्वान

प्रतिष्ठानों सहित निजी स्कूल भी रहेंगे बंद

बंद को कई व्यपारिक व सामाजिक संगठनों का समर्थन

दोपहर 2 बजे सुखदेव गोगामेड़ी के पैतृक गांव मे होगा अंतिम संस्कार

हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे के पास है सुखदेव गोगामेड़ी का गांव

09:43 AM

किसने ली जिम्मेदारी?

सुखदेव सिंह की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा (Rohit Godara) और गोल्डी बरार (Goldy Brar) गैंग ने ली है. रोहित गोदारा बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का रहने वाला है. वह साल 2010 से अपराध की दुनिया में है. उस समय उसकी उम्र 19 साल थी. वह बीकानेर के कालू थाना का हार्डकोर अपराधी है. उसपर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. अब तक वह करीब 15 बार जेल जा चुका है. कहा जाता है गोदारा अपनी गैंग तो चलाता ही है. साथ ही 'मोनू गैंग' और 'गुठली गैंग' को भी ऑपरेट करता है. रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है. उस पर राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का भी आरोप है. पिछले साल सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी रोहित ने FB पोस्ट के जरिए ही ली थी.

08:58 AM

Karni Sena Adhyaksh Shukdev Singh News: गोगामेड़ी तक अंतिम दर्शन

सुखदेव सिंह को जगह-जगह श्रद्धांजलि जी दा रही है. गोगामेड़ी गांव तक अंतिम दर्शन श्रद्धांजलि यात्रा जाएगी. 

08:43 AM

बारां-अंता बंद

अंता (बारां) से खबर है. जहां करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आज अंता बंद. दोपहर 1 बजे तक रखा जायेगा बंद, सभी व्यापारिक संगठनो ने दिया बंद को समर्थन दिया है. मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद. 

08:11 AM

राजपूत सभा भवन में हुए सुखदेव गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन

सुखदेव गोगामेड़ी की पार्थिव देह गोगामेड़ी गांव निकल चुकी है. राजपूत सभा भवन जयपुर में अंतिम दर्शन के लिए चंद मिनट रुका था क़ाफ़िला.

08:10 AM

कई शहरों में विरोध की आंच

गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर राजस्थान के कई जिलों में तनाव है, हालांकि जयपुर में प्रमुख विरोध प्रदर्शन समाप्त होने की वजह से राजधानी में हालात नियंत्रण में हैं. बुधवार को कई शहरों में सामान्य सेवाएं प्रभावित रहीं. एहतियातन कुछ स्कूल बंद कर दिए गए थे. 

07:18 AM

'टोंक में बाजार बंद'

टोंक जिले में गोगामेडी हत्याकांड को लेकर आज दोपहर 12 बजे तक रहेंगे बाजार बंद रहेंगे. श्री व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनीष बंसल ने दिया बंद को समर्थन. जिले में राजपूत समाज आज भी करेगा विरोध प्रदर्शन. चंद्रवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में करेंगे प्रदर्शन.

07:13 AM

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जुटाए सबूत

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम जयपुर पहुंची थी. घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम ब्रांच की टीम ने भी हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य जुटाए. इस दौरान मामले से जुड़ा डाटा कलेक्ट किया. डाटा जुटाकर क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली लौट आई है. दरअसल सुखदेव हत्याकांड में लॉरेंस गैंग और संपत नेहरा का नाम आया था. इसी के चलते दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के चार पुलिसकर्मी जयपुर पहुंचे थे.

06:52 AM

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पार्थिव देह को हनुमानगढ़ ले जाया जा रहा है. रास्ते में कई जगहों पर उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया है. करीब एक दर्जन जगहों पर ये कार्यक्रम रखा गया है. पार्थिव देव के अंतिम दर्शन की व्यवस्था निवास स्थान गोगामेड़ी पर रखी जायेगी. यात्रा पथ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
(दिनांक:-7 दिसंबर, 2023)

राजपूत सभा भवन ( प्रातः 6:45 बजे)
भवानी निकेतन मुख्य द्वार ( 7:00)
चौमू  (7:45)
रींगस  (8:15)
सीकर  (8:45)
लक्ष्मणगढ़ (9:15)
फतेहपुर (9:45)
चूरू (10:15)
तारानगर (11:15)
साहवा (दोपहर 12:00)
भादरा (12:45)
निवास स्थल गोगामेड़ी (2:00)

06:50 AM

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-अपराध) दिनेश एमएन की निगरानी में एसआईटी गठित की है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, डीजीपी ने बताया कि गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और उनको पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी और नवीन सिंह शेखावत की राजपूत नेता के घर पर मंगलवार को गोली मारकर हत्या करने वाले दो हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है. कहा जा रहा है कि नवीन सिंह शेखावत हमलावरों के साथ राजपूत नेता के घर गया था.

06:48 AM

एक दर्जन स्थानों पर पुष्पांजलि व अंतिम दर्शनों का कार्यक्रम

राजपूत सभा भवन से गोगामेड़ी के लिए पार्थिव देह को यात्रा के रूप में रवाना किया जाएगा. यात्रा में पार्थिव देह पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की जाएगी. जयपुर से गोगामेड़ी के बीच तकरीबन एक दर्जन स्थानों पर पुष्पांजलि व अंतिम दर्शनों का कार्यक्रम रखा गया है.

06:44 AM

7 बजे रवाना राजपूत सभा भवन की ओर रवाना होगा काफिला

जयपुर सुखदेव सिंह गोगामेडी के शव का देर रात एसएमएस हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम हुआ. कुछ देर बाद एसएमएस हॉस्पिटल से पार्थिव देव को ले जाया जाएगा राजपूत सभा भवन. अंतिम दर्शन व पुष्पांजलि के लिए पार्थिव देह राजपूत सभा भवन में रखी जाएगी.

06:43 AM

राजपूत भवन ले जाया जाएगा शव

कुछ देर बाद एसएमएस हॉस्पिटल से गोगामेड़ी की पार्थिव देव को राजपूत सभा भवन ले जाया जाएगा. अंतिम दर्शन व पुष्पांजलि के लिए रखा जाएगा राजपूत सभा भवन में पार्थिव देह रखी जाएगी.

06:40 AM

Sukhdev Singh Gogamedi Antim Sanskar: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार आज

गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. जयपुर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के दोषी श्याम नगर थानाधिकारी और अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित करने का फैसला किया गया है. गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने श्याम नगर थाने में दर्ज कराई FIR में कहा कि उनके पति ने CM अशोक गहलोत और DGP को 3 पत्रों के जरिए जानकारी दी थी कि उन्हें जान का खतरा है. इससे पहले गोगामेडी की पत्नी ने मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की अपील की थी.

06:37 AM

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अंतिम संस्कार का रास्ता साफ

राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन बुधवार देर रात समाप्त हो गया. गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने जयपुर के मानसरोवर स्थित मेट्रो मास हॉस्पिटल के सामने चल रहे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. शीला शेखावत ने कहा पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया है. साथ ही श्याम नगर थानाधिकारी, बीट प्रभारी और बीट कॉन्स्टेबल को निलंबित किया गया है. गोगामेडी के शव को निजी अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिये सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया. जहां बुधवार रात को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम हुआ.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news