सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को पहले उनके निवास स्थान और बाद में बीजेपी मुख्यालय में रखा गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात यहां एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं. सुषमा ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. बुधवार सुबह सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान धवनदीप बिल्डिंग में रखा गया, जहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
इसके बाद दोपहर 1 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में रखा गया. जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसके बाद लोधी रोड विद्युत शवदाह गृह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पीएम मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे.
लाइव टीवी देखें-:
सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार के बाद से लोधी रोड श्मशान भूमि से बाहर आते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Delhi: Prime Minister Narendra Modi, senior BJP leader LK Advani and Defence Minister Rajnath Singh at Lodhi Crematorium. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/tGzAfzQ1Ha
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा स्वराज को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
Delhi: Former External Affairs Minister #SushmaSwaraj cremated with state honours at Lodhi Crematorium. pic.twitter.com/bHecwKabao
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अंतिम संस्कार की रस्म निभाई...
Delhi: Bansuri Swaraj, daughter of former External Affairs Minister #SushmaSwaraj, performs her last rites pic.twitter.com/ymj82SjG1i
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा स्वराज को आखिरी विदाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी लोधी रोड श्मशान भूमि मौजूद रहे.
Delhi: PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh and former Bhutan PM Tshering Tobgay at Lodhi crematorium. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/YfIX6o51sp
— ANI (@ANI) August 7, 2019
बीजेपी मुख्यालय से सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को लोधी रोड श्मशान भूमि ले जाया जा रहा है. राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशकंर प्रसाद और पीयूष गोयल ने दिया कंधा.
#WATCH Rajnath Singh, JP Nadda, Ravi Shankar Prasad, Piyush Goyal & other BJP leaders give shoulder to mortal remains of #SushmaSwaraj as they are being taken from BJP headquarters to Lodhi crematorium in Delhi. pic.twitter.com/H72kZ3lpQw
— ANI (@ANI) August 7, 2019
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी मुख्यालय में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: Uttar Pradesh Chief Minister pays tribute to former Union Minister #SushmaSwaraj at party headquarters. pic.twitter.com/eYpwgwwfNJ
— ANI (@ANI) August 7, 2019
एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक महाशय धर्म पाल गुलाटी ने भी सुषमा स्वराज का श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वह अपने आंसू रोक नहीं सके.
Delhi: Mahashay Dharampal Gulati, the owner of MDH spice company, gets emotional after paying tribute to former External Affairs Minister #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/7uqkS3jPxy
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचा. यहां सबसे पहले बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी पार्थिव देह पर बीजेपी का झंडा ओढ़ाया.
BJP President Amit Shah and BJP Working President JP Nadda pay tribute to #SushmaSwaraj at party headquarters pic.twitter.com/yS3g6TX3bz
— ANI (@ANI) August 7, 2019
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुखी हूं. यह राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं सुषमा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमने उनके निधन पर आज राजकीय शोक घोषित किया है.'
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat: Extremely sad over the sudden demise of former External Affairs Minister Sushma Swaraj. It's a huge loss for the nation. I pay tributes. We have declared state mourning today. pic.twitter.com/Lu1VyXW7e8
— ANI (@ANI) August 7, 2019
पाकिस्तान की जेल में बंद रहे सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक वक्त करते हुए कहा, 'यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. सुषमा जी ने हमेशा लोगों की मदद की. फिर चाहे वो हामिद अंसारी हो, सरबजीत हो, गीता हो या कुलभूषण जाधव हो, उन्होंने सबकी मदद की. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'
Sarabjit Singh's sister Dalbir Kaur:Could not believe that she would leave us so soon, still can't. It's a huge loss for the entire country. She always helped people. Whether it was Hamid Ansari, Sarabjit, Geeta or Jadhav, she helped all. May her soul rest in peace. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/YHcrejm5o7
— ANI (@ANI) August 7, 2019
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Chief Minister of Karnataka, BS Yediyurappa paid last respects to former Union Minister and Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, at her residence in Delhi, today. pic.twitter.com/U5TyMLXO5s
— ANI (@ANI) August 7, 2019
राज्यसभा में सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. सदन में दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, 'उनके असामयिक निधन से राष्ट्र ने एक सक्षम प्रशासक, एक प्रभावी सांसद और लोगों की सच्ची आवाज खो दी है. "'
Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu and members of the House pay tribute to former EAM Sushma Swaraj. M Venkaiah Naidu says, "In her untimely demise, the nation has lost an able administrator, an effective parliamentarian and a true voice of people." pic.twitter.com/Z8AFGxtop9
— ANI (@ANI) August 7, 2019
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'सुषमा जी के जाने से जो क्षति हुई उसकी भरपाई करना मुश्किल है.'
Jammu&Kashmir Governor Satya Pal Malik: Express grief over the sudden demise of former Union Minister & veteran political leader Sushma Swaraj. It's difficult to fill the space left by her. I pray for peace to departed soul & strength to the bereaved family in their hour of grief pic.twitter.com/izz6DaIyum
— ANI (@ANI) August 7, 2019
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/JGcOonKchv
— ANI (@ANI) August 7, 2019
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: Congress leader Sonia Gandhi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/ClIM64WNMi
— ANI (@ANI) August 7, 2019
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'सुषमा जी के निधन से मैं खुद और बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता क्षुब्ध है. देश की राजनीति के लिए यह बहुत बड़ी क्षति हैं. इमरजेंसी के समय से ही सुषमा जी एक चमकती हुई नेता के रूप में उभर कर आईं. उनके जाने से देश की राजनीति में एक रिक्तता आई है जो लंबे समय तक भर नहीं सकती है. मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं उनके परिवारजनों इस दुख के समय से लड़ने की शक्ति प्रदान करें.'
Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/fSnu7Zmpfv
— ANI (@ANI) August 7, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/SQrggyllgE
— ANI (@ANI) August 7, 2019
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. आडवाणी सुषमा के परिवार से मिलकर भावुक हो गए.
Delhi: Senior BJP leader LK Advani pays tributes to former EAM Sushma Swaraj at her residence. His daughter Pratibha Advani gets emotional as she meets #SushmaSwaraj's daughter, Bansuri. pic.twitter.com/3tfGAUL3I4
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा स्वराज के परिवार से मिलकर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/Sv02MtoSiH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास धवनदीप बिल्डिंग पहुंचे. पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज की बेटी के सिर पर हाथ रख उन्हें धीरज बंधाया.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास धवनदीप बिल्डिंग पहुंचे.
Vice-President, M Venkaiah Naidu pays last respects to Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, in Delhi. pic.twitter.com/aFv6Sl0m0V
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.
Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia pay last respects to former External Affairs Minister and Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, at her residence in Delhi. pic.twitter.com/Esyqe37zM0
— ANI (@ANI) August 7, 2019
समाजवादी पार्टी के नेता प्रो रामगोपाल यादव सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए. सपा नेता के आंसू छलक उठे..
Delhi: Samajwadi Party leader, Ram Gopal Yadav gets emotional after paying tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/P7AKvxm5i2
— ANI (@ANI) August 7, 2019
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गी ने कहा यह देश के लिए बड़ी क्षति है, वह हमेशा हमें याद आएंगे हमने एक बड़ी बहन को खोया है. उनकी यादों में हमेशा मध्यप्रदेश रहता था. मैं जब भी उनसे मिलने के लिए जाता था, उन्हें इंदौर का नमकीन भुजा पसंद था. मैं उनके लिए नमकीन ले करके जाया करता था.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: BJP national working president JP Nadda pays last respect to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/h0K5FGxbYP
— ANI (@ANI) August 7, 2019
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुलायम सिंह के साथ धर्मेंद्र यादव भी थे.
Delhi: Samajwadi Party founder and former Uttar Pradesh CM, Mulayam Singh Yadav pays tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/YZMo6OmyDI
— ANI (@ANI) August 7, 2019
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.
Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla pays last respect to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/DTRJEBM4mC
— ANI (@ANI) August 7, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.
Delhi: President Ram Nath Kovind pays last tribute to former External Affairs Minister & Bharatiya Janata Party leader #SushmaSwaraj, at her residence. pic.twitter.com/7IAj9WINol
— ANI (@ANI) August 7, 2019
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास स्थान धवनदीप बिल्डिंग पहुंची.
Delhi: Bharatiya Janata Party leader Hema Malini pays tribute to former External Affairs Minister #SushmaSwaraj, at her residence. pic.twitter.com/HkYGj4TNke
— ANI (@ANI) August 7, 2019
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, 'राष्ट्र ने एक असाधारण नेता खो दिया है. मेरे लिए, यह एक अपूरणीय क्षति है और मुझे सुषमा जी की मौजूदगी की बहुत याद आएगी. ईश्वर उनकी आत्मा का शांति प्रदान करें. '
Senior BJP leader LK Advani: The nation has lost a remarkable leader. To me, it is an irreparable loss and I will miss Sushmaji’s presence immensely. May her soul rest in peace. My heartfelt condolences to Swaraj ji, Bansuri & all members of her family. Om Shanti. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/4FuLwWAgli
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Delhi Lt Governor Anil Baijal pays last respects to Bharatiya Janata Party leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/19SZnP2Lp0
— ANI (@ANI) August 7, 2019
योगगुरु स्वामी रामदेव ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: Yog guru Ramdev pays last tribute to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/ky2wTfsvhN
— ANI (@ANI) August 7, 2019
केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे.
Delhi: Kerala's former Chief Minister Oommen Chandy pays last tribute to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/hQJ8E9r0pm
— ANI (@ANI) August 7, 2019
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए लिखा, 'मैं उन्हें 1990 से जानती हूं, चाहे हमारे वैचारिक मतभेद रहे, लेकिन हमने संसद में मैत्रीपूर्ण समय साझा किया. एक उत्कृष्ट राजनेता, बेहतरीन इंसान...मैं उन्हें मिस करूगी. परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना '
WB CM: Deeply saddened, shocked at sudden passing away of #SushmaSwaraj ji. I knew her since 1990s. Even though our ideologies differed, we shared many cordial times in Parliament. An outstanding politician,leader,good human being. Will miss her.Condolences to her family/admirers pic.twitter.com/1sZrVQZ3GE
— ANI (@ANI) August 7, 2019
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और नोबल प्राइज विनर कैलाश सत्यार्थी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
सुबह 8.15 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुषमा स्वराज के घर पहुंचेंगे. गृहमंत्री अमित शाह 8.30 सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
बीजेपी सांसद रमा देवी सुषमा स्वराज के बारे में बोलते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरा उनसे रिश्ता ऐसा है कि जब तक सांस मेरी जुड़ी रहेंगी, मैं कहीं ना कहीं उनसे जुड़ी रहूंगी.
#WATCH Bharatiya Janata Party (BJP) MP Rama Devi gets emotional while speaking about former External Affairs Minister, #SushmaSwaraj, says, "As long as I'm breathing, I will stay connected with her. She has left this world but will live in a better place." pic.twitter.com/PvQ9jYN696
— ANI (@ANI) August 7, 2019
बीएसपी प्रमुख मायावती सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंची.
Bahujan Samaj Party (BSP) Chief, Mayawati pays last respects to former External Affairs Minister, Sushma Swaraj at the latter's residence in Delhi. Sushma Swaraj passed away due to a cardiac arrest, yesterday. pic.twitter.com/ai1KLgPDoj
— ANI (@ANI) August 7, 2019
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंभी शेख हसीना ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर प्रतिक्रिया दी. शेख हसीना ने कहा कि 'वो हमारी अच्छी दोस्त थीं.'
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि "मेरी अच्छी दोस्त सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर गहरा शोक पहुंचा. असाधारण स्टेट्सबूमैन, राजनयिक उत्कृष्टता, एक अच्छी इंसान. नए मालदीव-भारत मैत्री के प्रमुख वास्तुकार. शायद वह शांति से आराम कर रही है."
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'भारत माता की असली बेटी थीं, उन्होंने पूरा जीवन भारत माता और आम जनता की सेवा में लगाए. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया.'
संसदीय कार्यमंत्री प्रलाह्द जोशी ने कहा, 'सारे देश की नेता थीं सुषमा स्वराज, जब मैं पहली बार संसद पहुंचा तो थोड़ा संकोची था, सुषमा जी ने मुझे लोगों से बात करने के लिए प्रेरित किया. मैं उनके साथ श्रीलंका डेलीगेशन में गया था. वहां भी उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया. वह जब बेल्लारी से चुनाव लड़ने गईं तो उन्होंने कन्नड़ में भाषण देना सीखा था.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, 'भारतीय राजनीति में महिला के रूप में पहचान थीं सुषमा दीदी. मैं तो इस खबर को सुनने के बाद से सदमे में हूं. उन्होंने हमीरपुर में मेरे लिए चुनाव प्रचार के दौरान सबसे भावुक भाषण दी थीं.'
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'सुषमा जी जब भी बोलती तो पिनड्रॉप साइलेंस होता था. वह पूरी तैयारी के साथ अपनी बात रखती थीं. जब कभी मैं अच्छा भाषण देता तो वह तारीफ करतीं, साथ ही हमेशा सलाह देतीं कहां क्या बोलना है.'
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद-'मैं सुषमा स्वराज को लंबे समय से जानता था. हम दोनों भले ही अलग-अलग पार्टी में रहे, लेकिन कभी भी एक दूसरे का नाम लेकर नहीं पुकारा. वह मुझे भाई और मैं उन्हें बहन कहकर संबोधित करता. कभी नहीं सोचा था कि वह हमें ऐसे छोड़कर चली जाएंगी.'
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा, 'बहनजी सुषमा स्वराज के निधन की खबर से भीतर से आहत हूं. बड़ी और महान नेता महान वक्ता. भारत के लोगों, उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना.'
अनुराग ठाकुर, बाबुल सुप्रीयो, मनोज तिवारी समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने सुषमा को श्रद्धांजलि दी.
BJP leaders Anurag Thakur, Babul Supriyo, & Manoj Tiwari pay tribute to former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, at her residence in Delhi. pic.twitter.com/fBolhhLxAN
— ANI (@ANI) August 6, 2019
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया, 'बुधवार (7 अगस्त) को सुबह 11 बजे तक पार्थिव शरीर आवास पर रखा जाएगा. करीब 12 बजे पार्थिव शरीर को बीजेपी हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. करीब तीन बजे लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'सुषमा जी मेरी बड़ी बहन थीं. जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था तो मेरी तबियत ठीक नहीं थी. सुषमा जी डॉक्टर लेकर मेरे घर आ गई थीं और जबरदस्ती मेरा चेकअप कराया था.'
एंबुलेंस से निवास स्थान पर ले जाया गया सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर. बुधवार सुबह तक यहीं आकर दर्शन कर पाएंगे लोग.
विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'निधन के बारे में जानकर अचंभित हूं. इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है. पूरा देश शोक मना रहा है और विदेश मंत्रालय सबसे ज्यादा दुखी है.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे के बाद सुषमा जी का पार्थिव शरीर बीजेपी राष्ट्रीय कार्यालय में लाया जाएगा.
जेपी नड्डा बोले- वह हम सबको प्रेरणा देती रहीं. वह जीवन पर्यंत राष्ट्रहित में कार्य करती रहीं. यह केवल पार्टी नहीं पूरे देश के लिए क्षति है.
केंद्रीयमंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मेरी बड़ी बहन सुषमा जी नहीं रहीं. दो दिन पहले तीन तलाक बिल पास होने पर बधाई देने के लिए मुझे फोन की थीं. मैं शोक में हूं.
पीएम मोदी और अमित शाह ने ट्वीट कर सुषमा की मौत पर जताया दुख.
Sushma Ji was a prolific orator and outstanding Parliamentarian. She was admired and revered across party lines.
She was uncompromising when it came to matters of ideology and interests of the BJP, whose growth she immensely contributed to.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
An excellent administrator, Sushma Ji set high standards in every Ministry she handled. She played a key role in bettering India’s ties with various nations. As a Minister we also saw her compassionate side, helping fellow Indians who were in distress in any part of the world.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
I can’t forget the manner in which Sushma Ji worked tirelessly as EAM in the last 5 years. Even when her health was not good, she would do everything possible to do justice to her work and remain up to date with matters of her Ministry. The spirit and commitment was unparalleled.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता व संसदीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है।
उन्होंने एक प्रखर वक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व एक कर्मठ मंत्री जैसे विभिन्न रूपों में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2019
सात बार लोक सभा सदस्य और तीन बार विधानसभा सदस्य रहीं सुषमा जी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्रिमंडल में विभिन्न दायित्व निभाये।
लोक सभा में विपक्ष की नेता के रूप में सुषमा स्वराज जी भाजपा की मुखर आवाज बनी। उनके रूप में हमने एक विरले, सरल व सादगीपूर्ण नेता खोया है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2019
सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे।
ॐ शांति शांति शांति— Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2019
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.