"#RIPSushmaSwaraj: लोधी रोड विद्युत शवदाह गृह में हुआ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार, बेटी ने पूरी की रस्म
Advertisement
trendingNow1559739

"#RIPSushmaSwaraj: लोधी रोड विद्युत शवदाह गृह में हुआ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार, बेटी ने पूरी की रस्म

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को पहले उनके निवास स्थान और बाद में बीजेपी मुख्यालय में रखा गया था. 

फोटो ANI
LIVE Blog

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात यहां एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं. सुषमा ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. बुधवार सुबह सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान धवनदीप बिल्डिंग में रखा गया, जहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

इसके बाद दोपहर 1 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में रखा गया. जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसके बाद लोधी रोड विद्युत शवदाह गृह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पीएम मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे.

लाइव टीवी देखें-:

07 August 2019
16:33 PM

सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार के बाद से लोधी रोड श्मशान भूमि से बाहर आते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

16:25 PM

सुषमा स्वराज को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

15:52 PM

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अंतिम संस्कार की रस्म निभाई...

15:35 PM

सुषमा स्वराज को आखिरी विदाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी लोधी रोड श्मशान भूमि मौजूद रहे.

15:24 PM

बीजेपी मुख्यालय से सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को लोधी रोड श्मशान भूमि ले जाया जा रहा है. राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशकंर प्रसाद और पीयूष गोयल ने दिया कंधा.

13:29 PM

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी मुख्यालय में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक महाशय धर्म पाल गुलाटी ने भी सुषमा स्वराज का श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वह अपने आंसू रोक नहीं सके.

13:03 PM

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचा. यहां सबसे पहले बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और  गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी पार्थिव देह पर बीजेपी का झंडा ओढ़ाया. 

 

12:01 PM

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुखी हूं. यह राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं सुषमा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमने उनके निधन पर आज राजकीय शोक घोषित किया है.'

11:40 AM

पाकिस्तान की जेल में बंद रहे सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक वक्त करते हुए कहा, 'यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. सुषमा जी ने हमेशा लोगों की मदद की. फिर चाहे वो हामिद अंसारी हो, सरबजीत हो, गीता हो या कुलभूषण जाधव हो, उन्होंने सबकी मदद की. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.' 

11:35 AM

 कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.

11:31 AM

राज्यसभा में सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. सदन में दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, 'उनके असामयिक निधन से राष्ट्र ने एक सक्षम प्रशासक, एक प्रभावी सांसद और लोगों की सच्ची आवाज खो दी है. "'

11:24 AM

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'सुषमा जी के जाने से जो क्षति हुई उसकी भरपाई करना मुश्किल है.'          

11:21 AM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की

10:47 AM

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.

10:43 AM

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'सुषमा जी के निधन से मैं खुद और बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता क्षुब्ध है. देश की राजनीति के लिए यह बहुत बड़ी क्षति हैं. इमरजेंसी के समय से ही सुषमा जी एक चमकती हुई नेता के रूप में उभर कर आईं. उनके जाने से देश की राजनीति में एक रिक्तता आई है जो लंबे समय तक भर नहीं सकती है. मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं उनके परिवारजनों इस दुख के समय से लड़ने की शक्ति प्रदान करें.'

10:39 AM

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

09:58 AM

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. आडवाणी सुषमा के परिवार से मिलकर भावुक हो गए.

09:56 AM

सुषमा स्वराज के परिवार से मिलकर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 

09:46 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास धवनदीप बिल्डिंग पहुंचे. पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज की बेटी के सिर पर हाथ रख उन्हें धीरज बंधाया. 

fallback

09:45 AM

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास धवनदीप बिल्डिंग पहुंचे.

09:42 AM

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.

 

09:39 AM

समाजवादी पार्टी के नेता प्रो रामगोपाल यादव सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए. सपा नेता के आंसू छलक उठे..

 

09:35 AM

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गी ने कहा यह देश के लिए बड़ी क्षति है, वह हमेशा हमें याद आएंगे हमने एक बड़ी बहन को खोया है. उनकी यादों में हमेशा मध्यप्रदेश रहता था. मैं जब भी उनसे मिलने के लिए जाता था, उन्हें इंदौर का नमकीन भुजा पसंद था. मैं उनके लिए नमकीन ले करके जाया करता था. 

fallback

09:30 AM

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

09:21 AM

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुलायम सिंह के साथ धर्मेंद्र यादव भी थे. 

 

09:13 AM

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.

09:10 AM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.

09:08 AM

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास स्थान धवनदीप बिल्डिंग पहुंची.

09:03 AM

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, 'राष्ट्र ने एक असाधारण नेता खो दिया है. मेरे लिए, यह एक अपूरणीय क्षति है और मुझे सुषमा जी की मौजूदगी की बहुत याद आएगी. ईश्वर उनकी आत्मा का शांति प्रदान करें. '

09:00 AM

 दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.

08:41 AM

योगगुरु स्वामी रामदेव ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.

08:40 AM

केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे. 

08:05 AM

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए लिखा, 'मैं उन्हें 1990 से जानती हूं, चाहे हमारे वैचारिक मतभेद रहे, लेकिन हमने संसद में मैत्रीपूर्ण समय साझा किया. एक उत्कृष्ट राजनेता, बेहतरीन इंसान...मैं उन्हें मिस करूगी. परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना '

 

08:03 AM

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और नोबल प्राइज विनर कैलाश सत्यार्थी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 

07:27 AM

सुबह 8.15 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुषमा स्वराज के घर पहुंचेंगे. गृहमंत्री अमित शाह 8.30 सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

07:24 AM

बीजेपी सांसद रमा देवी सुषमा स्वराज के बारे में बोलते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरा उनसे रिश्ता ऐसा है कि जब तक सांस मेरी जुड़ी रहेंगी, मैं कहीं ना कहीं उनसे जुड़ी रहूंगी.

07:23 AM

बीएसपी प्रमुख मायावती सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंची. 

06:05 AM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'देश ने अपनी सबसे लोकप्रिय बेटी को खो दिया.'

04:59 AM

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंभी शेख हसीना ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर प्रतिक्रिया दी. शेख हसीना ने कहा कि 'वो हमारी अच्छी दोस्त थीं.'

03:51 AM

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि "मेरी अच्छी दोस्त सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर गहरा शोक पहुंचा. असाधारण स्टेट्सबूमैन, राजनयिक उत्कृष्टता, एक अच्छी इंसान. नए मालदीव-भारत मैत्री के प्रमुख वास्तुकार. शायद वह शांति से आराम कर रही है."

03:14 AM

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'भारत माता की असली बेटी थीं, उन्होंने पूरा जीवन भारत माता और आम जनता की सेवा में लगाए. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया.'

02:56 AM

संसदीय कार्यमंत्री प्रलाह्द जोशी ने कहा, 'सारे देश की नेता थीं सुषमा स्वराज, जब मैं पहली बार संसद पहुंचा तो थोड़ा संकोची था, सुषमा जी ने मुझे लोगों से बात करने के लिए प्रेरित किया. मैं उनके साथ श्रीलंका डेलीगेशन में गया था. वहां भी उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया. वह जब बेल्लारी से चुनाव लड़ने गईं तो उन्होंने कन्नड़ में भाषण देना सीखा था.

02:54 AM

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, 'भारतीय राजनीति में महिला के रूप में पहचान थीं सुषमा दीदी. मैं तो इस खबर को सुनने के बाद से सदमे में हूं. उन्होंने हमीरपुर में मेरे लिए चुनाव प्रचार के दौरान सबसे भावुक भाषण दी थीं.'

02:05 AM

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'सुषमा जी जब भी बोलती तो पिनड्रॉप साइलेंस होता था. वह पूरी तैयारी के साथ अपनी बात रखती थीं. जब कभी मैं अच्छा भाषण देता तो वह तारीफ करतीं, साथ ही हमेशा सलाह देतीं कहां क्या बोलना है.'

01:55 AM

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद-'मैं सुषमा स्वराज को लंबे समय से जानता था. हम दोनों भले ही अलग-अलग पार्टी में रहे, लेकिन कभी भी एक दूसरे का नाम लेकर नहीं पुकारा. वह मुझे भाई और मैं उन्हें बहन कहकर संबोधित करता. कभी नहीं सोचा था कि वह हमें ऐसे छोड़कर चली जाएंगी.'

01:48 AM

fallback

01:45 AM

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा, 'बहनजी सुषमा स्वराज के निधन की खबर से भीतर से आहत हूं. बड़ी और महान नेता महान वक्ता. भारत के लोगों, उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना.'

01:22 AM

अनुराग ठाकुर, बाबुल सुप्रीयो, मनोज तिवारी समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने सुषमा को श्रद्धांजलि दी.

01:21 AM

सुषमा स्वराज के निधन पर बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने बोले-'यह देश की क्षति है.'

01:19 AM

सुषमा स्वराज के निधन पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जताया दुख.

01:18 AM

सुषमा के निधन पर कांग्रेस नेता मीम अफजल ने जताया दुख.

01:17 AM

पीएम मोदी ने ट्वीट कर सुषमा के निधन पर जताया दुख

01:15 AM

सुषमा के निधन से बेहद आहत हैं केंद्रीयमंत्री बाबुल सुप्रीयो.

01:14 AM

सुषमा के निधन से पूरे देश में शोक

00:42 AM

किरण बेदी- सुषमा स्वराज का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है.

00:39 AM

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया, 'बुधवार (7 अगस्त) को सुबह 11 बजे तक पार्थिव शरीर आवास पर रखा जाएगा. करीब 12 बजे पार्थिव शरीर को बीजेपी हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. करीब तीन बजे लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.'

00:31 AM

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'सुषमा जी मेरी बड़ी बहन थीं. जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था तो मेरी तबियत ठीक नहीं थी. सुषमा जी डॉक्टर लेकर मेरे घर आ गई थीं और जबरदस्ती मेरा चेकअप कराया था.'

00:29 AM

एंबुलेंस से निवास स्थान पर ले जाया गया सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर. बुधवार सुबह तक यहीं आकर दर्शन कर पाएंगे लोग.

00:27 AM

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'निधन के बारे में जानकर अचंभित हूं. इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है. पूरा देश शोक मना रहा है और विदेश मंत्रालय सबसे ज्यादा दुखी है.

00:21 AM

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे के बाद सुषमा जी का पार्थिव शरीर बीजेपी राष्ट्रीय कार्यालय में लाया जाएगा.

00:20 AM

जेपी नड्डा बोले- वह हम सबको प्रेरणा देती रहीं. वह जीवन पर्यंत राष्ट्रहित में कार्य करती रहीं. यह केवल पार्टी नहीं पूरे देश के लिए क्षति है.

00:12 AM

केंद्रीयमंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मेरी बड़ी बहन सुषमा जी नहीं रहीं. दो दिन पहले तीन तलाक बिल पास होने पर बधाई देने के लिए मुझे फोन की थीं. मैं शोक में हूं.

00:10 AM

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुषमा जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.

00:06 AM

पीएम मोदी और अमित शाह ने ट्वीट कर सुषमा की मौत पर जताया दुख.

00:05 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थोड़ी देर मेंं पहुंच सकते हैं एम्स. 

00:00 AM

एम्स में बीजेपी कई नेता पहुंचे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news