दिल्ली में फिर लग सकता है Lockdown, सीएम केजरीवाल कर सकते हैं ऐलान
Advertisement
trendingNow1694396

दिल्ली में फिर लग सकता है Lockdown, सीएम केजरीवाल कर सकते हैं ऐलान

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लॉक डाउन लगाया जा सकता है. बेतहाशा बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लगाने के लिए तैयारी चल रही है.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) विकराल रूप लेता जा रहा है. राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार (CM Kejriwal) दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है. इस बात का ऐलान सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जल्द कर सकते हैं.

  1. दिल्ली में फिर लग सकता है लॉकडाउन
  2. अरविंद केजरीवाल ने शाह से की मुलाकात
  3. जल्द हो सकता है ऐलान

जानकारी के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों की रफ्तार को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार यह कदम उठा सकती है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए एक बार फिर से राजधानी में सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के चलते बिगड़ते हालात और संभावित लॉक डाउन लगाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus को लेकर नया खुलासा, इतने दिन में जांच कराया तो सही नहीं आएगी रिपोर्ट

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के अबतक कुल 31,309 केस दर्ज किए गए हैं. मौत का आंकड़ा बढ़कर 905 हो गया है. जबकि कोरोना से केवल 11,861 मरीज ही अबतक ठीक हुए हैं.

ये भी देखें...

Trending news