पहले ही दिन 80 उड़ानें रद्द, मुश्किल से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यात्रियों को चल रहा पता
Advertisement
trendingNow1686182

पहले ही दिन 80 उड़ानें रद्द, मुश्किल से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यात्रियों को चल रहा पता

 सबसे ज्यादा दिल्ली से 80 उड़ानें कैंसल की गई हैं. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) के बाद आज से देश में घरेलू हवाई यात्रा की शुरुआत हो गई है. लेकिन पहले ही दिन ही देशभर में लगभग 80 फ्लाइटें रद्द हो चुकी हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से लैंड/टेकऑफ करने वाली 80 के आसपास उड़ानें रद्द कर दी गईं. ये फ्लाइट्स पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और चेन्नई को लेकर शेड्यूल की गई थीं. महाराष्ट्र और चन्नई के लिए उड़ानें सीमित की गई हैं. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्रियों को तो एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इस बात की जानकारी मिल रही है.

इससे पहले आज सुबह 5 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी. सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर महाराष्ट्र के पुणे में लैंड किया. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा राज्यों को विमान सेवा की मंजूरी लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. महाराष्ट्र सरकार ने भी विमान सेवा शुरू करने की इजाजत दे दी है. 

ये भी पढ़ें- देश में आज से Flights शुरू, एयरपोर्ट जाने से पहले जरूर कर लें ये तैयारियां

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आज से विमान सेवाएं नहीं शुरू होंगी. आंध्र प्रदेश सरकार ने कल (26 मई) से और पश्चिम बंगाल ने अम्फान तूफान से नुकसान के चलते 28 मई से घरेलू उड़ान शुरू करने की मंजूरी दी है. 

हवाई सफर करने के लिए ये हैं नए दिशा-निर्देश
- एयरपोर्ट पर सभी ट्रैवलर्स को चेहरे पर मास्क लगाना होगा.
- एयरपोर्ट के प्रथम द्वार के ठीक सामने ई बोर्डिंग पास मशीन रखे होंगे. यहां से बोर्डिंग पास निकालना होगा.
- एंट्री सिक्योरिटी को आपना आरोग्य सेतु ऐप और बोर्डिंग पास दिखाना होगा.
-  एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद ही तय किया जाएगी कि आप जा सकते हैं या नहीं.
- आरोग्य सेतु ऐप आप एयरपोर्ट पर भी कर सकते हैं.
- एयरपोर्ट में खाने पीने की व्यवस्था है, आप यात्रा के लिए खाना पैक करा सकते हैं.
- फ्लाइट में प्रवेश से पहले एयरलाइंस भी आपका थर्मल स्कैनिंग कर सकती है.
- फ्लाइट के भीतर आपको भोजन नहीं दिया जाएगा.
- एयरपोर्ट के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

ये भी देखें..

Trending news