MP Oath Lok Sabha: अल्लाह, जय श्रीराम, हेडगेवार जिंदाबाद तो कोई भड़का... देखिए जब सांसद जी शपथ लेने आए
Advertisement
trendingNow12308329

MP Oath Lok Sabha: अल्लाह, जय श्रीराम, हेडगेवार जिंदाबाद तो कोई भड़का... देखिए जब सांसद जी शपथ लेने आए

Parliament Session: आज लोकसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. एनडीए ने एक बार फिर ओम बिरला को आगे किया है तो कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने के. सुरेश को. इससे पहले लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण की कई चर्चित तस्वीरें देखने को मिलीं. कुछ पर विवाद हुआ तो कुछ सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं. 

MP Oath Lok Sabha: अल्लाह, जय श्रीराम, हेडगेवार जिंदाबाद तो कोई भड़का... देखिए जब सांसद जी शपथ लेने आए

Lok Sabha Session News: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन राहुल गांधी, अखिलेश यादव, पप्पू यादव (राजीव रंजन) जैसे कई विपक्षी नेताओं ने शपथ ली. खास बात यह रही कि ज्यादातर लोग संविधान की प्रति हाथ में लिए हुए थे. कुछ ने जय हिंद, जय संविधान के नारे लगाए तो कुछ नाराज भी हो गए. जी हां, स्पीकर की कुर्सी के पास खड़े होकर पप्पू यादव ने सत्तापक्ष के सांसदों को सुना दिया. उन्हें किरेन रिजिजू ने टोका था. उधर, शपथ के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कुछ ऐसा कह दिया कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है. खबर है कि उनकी सांसदी भी खतरे में पड़ सकती है. आइए जानते हैं कि विपक्षी सांसदों के शपथ की इतनी चर्चा क्यों है? 

1. पहले बात पप्पू यादव की

प्रणाम पूर्णिया, प्रणाम बिहार... शपथ लेने के लिए जब पप्पू यादव माइक के सामने आए तो यही कहते हुए उन्होंने अपनी बात शुरू की. वह ‘री-NEET’ की मांग वाली टी-शर्ट पहने हुए थे. यादव ने शपथ के बाद फिर से परीक्षा कराने की मांग की, लेकिन उनकी बात को रिकॉर्ड से हटा दिया गया. मैथिली में उन्होंने शपथ ली. उस समय प्रोटेम स्पीकर भतृहरि महताब सीट बैठे थे. पप्पू ने बिहार को विशेष राज्य के दर्ज की मांग की. भीम जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद के नारे लगाए. महताब उन्हें रुकने के लिए कह रहे थे लेकिन वह अपनी बात कहकर ही गए. आखिर में उन्होंने संविधान जिंदाबाद कहा. तब तक सत्तापक्ष के सांसद नियमों का हवाला देते हुए आपत्ति जता चुके थे. चश्मा उतारकर पप्पू यादव स्पीकर की कुर्सी के पास आए और बोले, 'मैं जानता हूं. आपसे ज्यादा बार, छठा बार सांसद हूं. आप हमको सिखाइएगा? और आप कृपा पर जीते हैं. मैं अकेला लड़ता हूं.' इसके बाद वह अंग्रेजी में बोले कि मैं चार बार निर्दलीय सांसद रहा हूं, मुझे मत बताइए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब शेयर हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: 'जय फिलिस्तीन' बोलने से जाएगी असदुद्दीन ओवैसी की सांसदी! क्या है वो नियम 102 D जिसके चलते हो सकते हैं 'हिट विकेट'

2. ओवैसी क्या बोल गए?

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद युद्ध प्रभावित फलस्तीन के पक्ष में नारे लगाए. इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया और सभापति ने इसे रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया. हैदराबाद से पांचवीं बार सदस्य निर्वाचित हुए ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली. शपथ लेने से पहले उन्होंने दुआ पढ़ी. अब इस पर विवाद हो गया है. पूरा वीडियो देखिए. कुछ लोगों ने शिकायत भी की है. पीठ पर आसीन राधामोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि शपथ के अलावा कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. 

संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्होंने सदन के भीतर ‘जय फलस्तीन’ कहा है. ओवैसी ने कहा, ‘दूसरे सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं... मैंने कहा ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलस्तीन'. यह कैसे गलत है? मुझे संविधान के प्रावधान बताएं? आपको दूसरों की बात भी सुननी चाहिए...पढ़िए कि महात्मा गांधी ने फलस्तीन के बारे में क्या कहा था.’ यह पूछे जाने पर कि उन्होंने फलस्तीन का उल्लेख क्यों किया, ओवैसी ने कहा, ‘वे पीड़ित लोग हैं.’ 

3. राहुल का वीडियो क्यों शेयर कर रहे कांग्रेसी?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली. उस समय उनके हाथ में संविधान की प्रति थी. उन्होंने शपथ लेने के बाद पोडियम से ‘जय हिंद, जय संविधान’ के नारे लगाये. बाद में कांग्रेस के कई नेता राहुल के शपथ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे. वीडियो देखिए अपने आप समझ में आ जाएगा. 

4. अरुण गोविल ने ली शपथ तो...

धारावाहिक रामायण में भगवान राम के किरदार से मशहूर हुए मेरठ के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अरुण गोविल ने भी लोकसभा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने संस्कृत में शपथ ली. इसके बाद उन्होंने जय श्रीराम और जय भारत का उद्घोष किया. किसी ने कहा- अब बोलो. इसके बाद विपक्ष के कई सदस्यों ने नारे लगाए- जय अवधेश. जय अवधेश. तुरंत अयोध्या से जीते सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने खड़े होकर सबका अभिवादन किया. वीडियो देखिए. 

5. शपथ के बाद 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद'

गाजियाबाद से जीते भाजपा सांसद अतुल गर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उन्होंने शपथ लेने के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदाबाद, अटल बिहारी वाजपेयी जिंदाबाद के नारे लगाए. उसके बाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद कहा. वह जा रहे थे शायद किसी के कहने पर फिर लौटे और डॉ. हेडगेवार जिंदाबाद कहा. डॉ. हेडगेवार ने ही आरएसएस की स्थापना की थी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news