'जब सिलेंडर डिलीवरी Boy के लिए मंत्री समेत सारे अधिकारी मौन हो गए'
Advertisement
trendingNow1671776

'जब सिलेंडर डिलीवरी Boy के लिए मंत्री समेत सारे अधिकारी मौन हो गए'

डिलीवरी बॉय ग्राउंड जीरो पर ऐसा व्यक्ति जो अपना सब कुछ खो कर हमारे लिए और गरीब परिवारों के लिए एलपीजी की आपूर्ति को सुनिश्चित कर रहा है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने उसे फ्रंटलाइन वॉरियर की संज्ञा दी है.

स समय देश के विभिन्न भागों में रोज़ाना 60 लाख से ज्यादा गैस सिलेंडर की सप्लाई की जा रही है.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दूसरों का चूल्हा जले इसलिए कोरोना काल में भी अपनी सेवा देने वाला सिलेंडर डिलीवरी ब्‍वॉय कड़ी मेहनत करता है. इस कठिन समय में डॉक्टर, मीडिया, पुलिस, बैंक का सम्मान पूरा देश कर रहा है लेकिन डिलीवरी ब्‍वॉय ग्राउंड जीरो पर ऐसा व्यक्ति है जो अपना सब कुछ खो कर हमारे लिए और गरीब परिवारों के लिए एलपीजी की आपूर्ति को सुनिश्चित कर रहा है. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने उसे फ्रंटलाइन वॉरियर की संज्ञा दी है जिससे उसका भी मनोबल बढ़े. इनका सम्मान हमेशा बना रहना चाहिए इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑयल कंपनियों के चेयरमैन, डायरेक्टर , ऑफिसर, जनरल मैनेजर ग्राउंड जीरो पर मौजूद LPG डिलीवरी ब्‍वॉय से स्वयं बात कर रहे हैं.

बिहार के सुपौल में एक लूटमार की घटना हुई और इस घटना में डिलीवरी ब्‍वॉय की मौत हो गई. मौत महज एक डिलीवरी ब्‍वॉय की नहीं हुई , बल्कि फ्रंटलाइन वॉरियर की हुई जो अपना कर्तव्य निभा रहा था. इस मौत ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी आहत कर दिया. इसलिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर्स की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में धर्मेंद्र प्रधान को जब ये बात पता लगी तो वो और सभी 1 मिनट के लिए मौन हो गए. श्रद्धांजलि के बाद पेट्रोलियम मंत्री ने निर्देश दिए कि डिलीवरी ब्‍वॉय के परिवार की सहायता की जाए उनको कठिनाई नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'अगर आपके पास देश के श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार का फोन आए तो चौंकिएगा नहीं'

60 लाख से ज्यादा गैस सिलेंडर की सप्लाई
इस समय देश के विभिन्न भागों में रोज़ाना 60 लाख से ज्यादा गैस सिलेंडर की सप्लाई की जा रही है. प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत 8 करोड़ लाभार्थियों को 3 महीने तक 3 सिलेंडर फ्री दिए जा रहे हैं. इनमें से अप्रैल के शुरुआती 3 हफ्तों में 40% की बुकिंग हो चुकी हो चुकी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सभी को सिलेंडर देने के टारगेट को पूरा करने में लगी हैं.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उज्‍ज्‍वला योजना का टारगेट पूरा करना है, साथ ही साथ बाकी उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं हो, इसका भी ध्यान रखना है. ये भी कहा कि सबके घरों तक डिलीवरी करनी है और इसके लिए अलग से कोई पैसा नहीं लेना है.

नोडल ऑफिसर्स ने बताया कि वो फ्लेक्सिबल टाइमिंग के आधार पर सिलेंडर डिलीवरी कर रहे हैं, कुछ मामलों में वो किराना दुकान वाले की सहायता लेकर लॉकडाउन में डिलीवरी सुनिश्चित कर रहे हैं.

पेट्रोलियम मंत्री ने ये दोहराया कि हर एक स्थिति में गृह मंत्रालय द्वारा निर्देशित लॉकडाउन के नियमों का पालन करना है. इसके साथ ही साथ डिलीवरी ब्‍वॉयज और ऑफिसर्स को आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे कोरोना से निपटने में आसानी होगी. वहीं पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट का इस्तेमाल करने को कहा.

इसके साथ ही धर्मेंद्र प्रधान ने साफ- साफ चेताया कि उज्‍ज्‍वला के मामले में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देश में करीब 27.6 करोड़ उपभोक्ता हैं, लॉकडाउन की स्थिति में इनकी आपूर्ति बनाए रखने की हर संभव कोशिश हो रही है.

Trending news