मध्य प्रदेश में घुसे छत्तीसगढ़ और झारखंड के 100 नक्सली, अलर्ट पर पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh821585

मध्य प्रदेश में घुसे छत्तीसगढ़ और झारखंड के 100 नक्सली, अलर्ट पर पुलिस

जानकारी के मुताबिक बीते 2 महीनों में 5 नक्सलियों पर हुई कार्रवाई के बाद इनका मूवमेंट एमपी में बढ़ा है. IB को जानकारी मिली है कि  छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और झारखंड में लगातार बढ़ते पुलिस दबाव की वजह से हार्डकोर नक्सली मध्य प्रदेश में एंट्री कर रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में 100 से ज्यादा नक्सलियों की घुसपैठ के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. इंटेलिजेंस के इनपुट के मुताबिक सभी नक्सली छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और झारखंड (Jharkhand) के हैं. जिसको देखते हुए एमपी पुलिस ने बालाघाट, मंडला और सिवनी पुलिस को अलर्ट कर दिया है. 

अभी नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला, इन जिलों में पड़ सकती हैं बौछारें, जानिए मौसम का पूरा हाल

जानकारी के मुताबिक बीते 2 महीनों में 5 नक्सलियों पर हुई कार्रवाई के बाद इनका मूवमेंट एमपी में बढ़ा है. IB को जानकारी मिली है कि  छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और झारखंड में लगातार बढ़ते पुलिस दबाव की वजह से हार्डकोर नक्सली मध्य प्रदेश में एंट्री कर रहे हैं. साथ ही इस बात का भी इनपुट मिला कि बालाघाट में लगातार मारे जा रहे नक्सली प्रदेश में किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. 

इसी वजह से मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से नक्सली क्षेत्रों में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती के लिए हाल ही में दिल्ली से एक बटालियन की मांग की गई थी. बालाघाट मुठभेड़ पर नक्सल एडीजी जीपी सिंह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में पड़ रहे प्रेशर से नक्सली एमपी की तरफ मूवमेंट कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने नक्सलियों के मध्य प्रदेश में विस्तार के बारे में भी बात कही थी. 

परिवार वालों ने मोबाइल पर Game खेलने से मना किया तो 12 साल के बच्चे ने लगी ली फांसी

आपको बता दें कि एक महीने पहले पुलिस मुड़भेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर हुई थीं. किरनापुर थाना के किन्ही चौकी अंतर्गत बोरवन के जंगल में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने नक्सली मुड़भेड़ में 2 महिला नक्सली को मार गिराया था. 

ALERT: मंदसौर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, प्रशासन अलर्ट, कई जिलों में फैलने की आशंका

2 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी में 2000 की बढ़ोत्तरी

WATCH LIVE TV-

Trending news