मध्य प्रदेश के इन 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में बढ़ाई गईं 730 सीटें, जानें डीटेल्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh786331

मध्य प्रदेश के इन 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में बढ़ाई गईं 730 सीटें, जानें डीटेल्स

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक इन नर्सिंग कॉलेजों में नया सिलेबस भी लागू किया जाएगा. ये कॉलेज भोपाल, रीवा, जबलपुर, इंदौर, सागर और ग्वालियर के हैं.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इन सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में 730 सीटें बढ़ाई गई हैं. जिनमें 440 सीटें BSC, 20 पोस्ट बेसिक BSC नर्सिंग और 270 सीटें MSC नर्सिंग की हैं. 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक इन नर्सिंग कॉलेजों में नया सिलेबस भी लागू किया जाएगा. ये कॉलेज भोपाल, रीवा, जबलपुर, इंदौर, सागर और ग्वालियर के हैं.

शासकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग हमीदिया अस्पताल, भोपाल में BSC नर्सिंग की सीटें 60 से बढ़कर 120 हो गई हैं. पोस्ट बेसिक BSC नर्सिंग की 60 और MSC नर्सिंग की 50 सीटें बढ़ा दी गई हैं.
शासकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग जीएम अस्पताल रीवा में BSC नर्सिंग की 30 से बढ़ाकर 120 सीटें कर दी गई हैं. वहीं पोस्ट बेसिक BSC नर्सिंग की 60 व MSC नर्सिंग की 50 सीटें बढ़ाई हैं.

ये भी पढ़ें-खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA में इस महीने होगी बढ़ोतरी

शासकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग मेडिकल कॉलेज जबलपुर में BSC नर्सिंग की 60 से बढ़ाकर 120 सीटें कर दी हैं. वहीं पोस्ट बेसिक BSC नर्सिंग की 60 व MSC नर्सिंग की 50 सीटें बढ़ाई हैं.

शासकीय नर्सिंग कॉलेज इंदौर में BSC नर्सिंग की 100 से बढ़ाकर 210 सीटें कर दी गई. पोस्ट बेसिक BSC नर्सिंग की 40 से बढ़ाकर 60 और MSC नर्सिंग की 50 से बढ़ाकर 100 सीटें कर दी हैं.
शासकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में BSC नर्सिंग की 60 से बढ़ाकर 120 सीटें कर दी हैं। वहीं MSC नर्सिंग की 20 सीटें बढ़ाई गई हैं.

शासकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग जेए अस्पताल ग्वालियर में BSC नर्सिंग की 60 से बढ़ाकर 120 सीटें कर दी हैं.पोस्ट बेसिक BSC नर्सिंग की 60 सीटें, MSC नर्सिंग की 50 सीटें बढ़ाई गई हैं.

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक के पदों पर निकली भर्ती, ऐसें करें अप्लाई

सर्दी का सितमः 2020 होगा 10 सालों का सबसे ठंडा साल, ला नीना के चलते पड़ेगी भयंकर ठंडी​

मातम में बदली दिवाली की खुशियां, सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 गंभीर​

Exclusive Video: हार के सवाल पर बोलीं इमरती देवी, हारी नहीं, मैं तो जीती हूं​

VIDEO: इंदौर में टला बड़ा हादसा, चंद मिनटों में जलकर खाक हुई गोदाम​

Watch LIVE TV-

Trending news