CG: 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस के सामने बहन से बंधवाई राखी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh721749

CG: 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस के सामने बहन से बंधवाई राखी

दंतेवाड़ा में लोन वाराटू अभियान से प्रभावित होकर एक 8 लाख इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. इस नक्सली का नाम मल्ला तामो है और ये भैरमगढ़ एरिया के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी में सक्रिय था. मल्ला तामो ने  DIG CRPF और दंतेवाड़ा SP के सामने सरेंडर किया है. 

फाइल फोटो

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लोन वाराटू अभियान से प्रभावित होकर एक 8 लाख इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. इस नक्सली का नाम मल्ला तामो है और ये भैरमगढ़ एरिया के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी में सक्रिय था. मल्ला तामो ने  DIG CRPF और दंतेवाड़ा SP के सामने सरेंडर किया है. बताया जा रहा है कि मल्ला तामो प्लाटून नंबर 13 का डिप्टी कमांडर था. 

मल्ला तामो ने बताया कि उसने बहन के प्रोत्साहित करने पर उसने आत्मसमर्पण का फैसला लिया और 13 साल के बाद पुलिस के सामने अपनी बहन से राखी भी बंधवाई.

ये भी पढ़ें-अयोध्या में भूमिपूजन से पहले MP कांग्रेस कर रही हनुमान चालीसा की तैयारी, BJP ने बताया दिखावा

Watch LIVE TV-

Trending news