Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जी जान से जुटी है. जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान और उन्हें बचाने के लिए सरकार की ओर से अहम पहल की गई है. राजधानी भोपाल में कोरोना को हराने के लिए बड़ा सर्वे अभियान शुरू होगा.
भोपाल में शुरू होगा बड़ा सर्वे
20 और 21 जून को भोपाल की घनी आबादी और झुग्गियों में ये बड़ा सर्वे अभियान चलाया जाएगा. इस सर्वे के लिए 50 टीमें बनाई गई हैं, इसमें आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर निगम के कर्मचारी सहित अलग अलग विभागों के 1500 कर्मचारी शामिल हैं. हर टीम अपने क्षेत्र में 50-50 घरों का सर्वे करेगी.
ये भी पढ़ें: वेयर हाउस घोटाला: कृषि मंत्री ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर लगाए ये आरोप, दिए जांच के आदेश
लोगों को किया जाएगा चिह्नित
सर्वे के दौरान लोगों से पूछा जायेगा कि उन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार या अन्य तकलीफ तो नहीं है, ज्यादा जोखिम वाले मरीजों को भी चिह्नित किया जायेगा. आपको बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 161 नए मरीज मिले थे. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11244 हो गई थी.
watch live tv: