छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी का 74 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया है. रायपुर के निजी अस्पताल श्री नारायण में उन्होंने अंतिम सांस ली. अजीत जोगी के निधन से सियासी जगत में शोक की लहर है.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी का 74 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया है. रायपुर के निजी अस्पताल श्री नारायण में उन्होंने अंतिम सांस ली. अजीत जोगी के निधन से सियासी जगत में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा ‘प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का निधन छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बड़ी राजनीतिक क्षति है। हम सभी प्रदेशवासियों की यादों में वो सदैव जीवित रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति:’
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का निधन छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बड़ी राजनीतिक क्षति है।
हम सभी प्रदेशवासियों की यादों में वो सदैव जीवित रहेंगे।
विनम्र श्रद्धांजलि।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 29, 2020
प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लिखा ‘छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर मुझे गहरा दुःख हुआ। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अजीत जोगी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए ट्विटर पर लिखा ‘आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुँचा है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, आज श्री अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है’
आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुँचा है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, आज श्री अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व शोक-संतप्त प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 29, 2020
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी अजीत जोगी के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के निधन से दुःखी हूँ। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ’
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ. वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे।परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दें तथा उनके परिवार को संबल प्रदान करें। ॐ
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 29, 2020
जोगी के निधन पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें अच्छा प्रशासक बताया और उनके इंदौर कलेक्टर के दौरान लिए बड़े फैसले को भी सराहा. कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा इंदौर कलेक्टर रहते हुए, उन्होंने कई बड़े फैसले लिए, जिनका शहर को लाभ मिला। वे अच्छे प्रशासक होने के साथ बहुत अच्छे व्यक्ति भी थे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे.' ॐ शांति!.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाए। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 29, 2020
WATCH LIVE TV: