छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी, धान से बायो एथेनॉल बनाने को मिली मंजूरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh715857

छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी, धान से बायो एथेनॉल बनाने को मिली मंजूरी

महामारी के दौर में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है. प्रदेश को बायो एथेनॉल बनाने की मंजूरी मिल गई है. राज्य का अतिरिक्त धान अब बायो एथेनॉल बनाने में इस्तेमाल होगा.

फाइल फोटो

रायपुर: महामारी के दौर में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है. प्रदेश को बायो एथेनॉल बनाने की मंजूरी मिल गई है. राज्य का अतिरिक्त धान अब बायो एथेनॉल बनाने में इस्तेमाल होगा. इससे अतिरिक्त धान के भंडारण की समस्या खत्म होगी. 

प्रदेश की बघेल सरकार बायो एथेनॉल की मंजूरी के लिए लगातार केंद्र सरकार से संपर्क कर रही थी. काफी पत्र लिखने के बाद अब केंद्र से बायो एथेनॉल बनाने की अनुमति मिल गई है.  जिसके बाद अब दो दर्जन से ज्यादा निवेशकों ने निवेश में रुचि दिखाई है. 

ये भी पढ़ें: अस्पताल में 18 सफाई कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, स्वास्थ्य मंत्री बेले-जिसने रखा वही देंगे तनख्वाह

आपको बता दें कि एथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इथेनॉल का उत्पादन यूं तो मुख्य रूप से गन्ने की फसल से होता है लेकिन शर्करा वाली कई अन्य फसलों से भी इसे तैयार किया जा सकता है.

watch live tv:

 

Trending news