26/11: ताज​` में शान से लगा है छत्तीसगढ़ का कल्पवृक्ष, आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में भी नहीं आई खरोंच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh793950

26/11: ताज​` में शान से लगा है छत्तीसगढ़ का कल्पवृक्ष, आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में भी नहीं आई खरोंच

आर्टिस्ट डॉ जयदेव बघेल द्वारा बनाई गई महुआ के पेड़ की कलाकृति आज भी ताज होटल में मौजूद है. पढ़िए पूरी खबर...

 

बस्तर के आर्टिस्ट डॉ. जयदेव बघेल की बनाई गई कलाकृति

देवेश तिवारी/बस्तर: आज  26/11  मुंबई आतंकी हमले की 12वीं बरसी है. साल 2008 में आज के दिन आतंकियों की फायरिंग से होटल ताज में रखे कई बेशकिमती पेंटिंग तबाह हो गए, मगर उस हमले में बस्तर के आर्टिस्ट डॉ. जयदेव बघेल की बनाई गई कलाकृति को खरोच तक नहीं आई. 

कैसे ताज होटल पहुंची ये कलाकृति
हमले के ठीक पहले बेल मेटल आर्टिस्ट डॉ जयदेव बघेल मुंबई आर्ट एंड क्राप्ट की प्रदर्शनी में भाग लेने गए थे. वहां ताज होटल को उन्होंने बेलमेटल से निर्मित महुआ का पेड़ बेचा था. इसका वजन लगभग एक क्विंटल है. 26/11 के हमले में होटल में रखे कई बेशकीमती आर्ट खाक हो गए पर यह कल्प वृक्ष के नाम से मशहूर यह महुआ का पेड़ सुरक्षित बच गया था, जो आज भी वहां रखा हुआ है. 

ये भी पढ़ें: 'गुंडागिरी पर बुल्डोजर': इनामी बदमाशों का रेस्त्रां जमींदोज, उसकी जगह बन गई पुलिस चौकी

जब बराक ओबामा ने किया था ताज का दौरा
साल 2010 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ताज होटल का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने डॉ जयदेव बघेल द्वारा बनाए गए उसी कल्प वृक्ष के समीप खड़े होकर 26/11 के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. 

क्या है कलाकृति में
बस्तर के आदिवासियों के लिए महुआ आय का बड़ा जरिया है. इससे वे शराब बनाते हैं. इस पेड़ की पूजा करते हैं. डॉ जयदेव ने इस कलाकृति में महुए का विशालकाय पेड़ बनाया है, जिसकी छाया में आदिवासी महुए के गिरने का इंतजार कर रहे हैं. 

166 की मौत, करीब 600 घायल हुए थे
2008 में आज के ही दिन मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमला हुआ था. समुद्री रास्ते से आए पाक आतंकियों ने 166 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जबकि इस हमले में करीब 600 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें: 26/11 Mumbai Attack के 5 असली हीरोः जान गंवाकर भी बचा गए कई जिंदगियां

ये भी पढ़ें: लापरवाही की आगः केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बुझाने में जुटीं 7 दमकल

WATCH LIVE TV

Trending news