Ambah Chunav Result 2023: अम्बाह में कांग्रेस के देवेंद्र सखवार जीते, भाजपा के कमलेश जाटव हारे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1938665

Ambah Chunav Result 2023: अम्बाह में कांग्रेस के देवेंद्र सखवार जीते, भाजपा के कमलेश जाटव हारे

Ambah Vidhansabha Chunav Result 2023: मुरैना जिले की अम्बाह विधानसभा सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र सखवार जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के कमलेश जाटव को 22627 वोट से हरा दिया है. देवेंद्र सखवार को कुल 80373 वोट मिले, जबकि कमलेश जाटव को 57746 वोट मिले. इस सीट पर कुल 60.5% वोटिंग हुई थी. 

Ambah Chunav Result 2023: अम्बाह में कांग्रेस के देवेंद्र सखवार जीते, भाजपा के कमलेश जाटव हारे

Ambah Vidhansabha Chunav Result 2023: मुरैना जिले की अम्बाह विधानसभा सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र सखवार जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के कमलेश जाटव को 22627 वोट से हरा दिया है. देवेंद्र सखवार को कुल 80373 वोट मिले, जबकि कमलेश जाटव को 57746 वोट मिले. इस सीट पर कुल 60.5% वोटिंग हुई थी. कमलेश जाटव सिंधिया समर्थक नेता माने जाते हैं, सेकिन रोमांचक मुकाबले देवेंद्र सखवार ने उन्हें करारी शिकस्त दी.  

कौन हैं देवेंद्र सखवार
देवेंद्र सखवार किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और जिला कांग्रेस में महामंत्री हैं. पिता रामनारायण सखवार 1985 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. देवेंद्र सखवार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में खूब सक्रीय रहे. 

कौन हैं कमलेश जाटव 
कमलेश जाटव सिंधिया समर्थक नेता माने जाते हैं. 2018 में कमलेश जाटव ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने जीत भी दर्ज की थी. लेकिन 2019 में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. 2020 में हुए उपचुनाव में भी कमलेश जाटव ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. अब भाजपा ने कमलेश जाटव पर फिर से दांव लगाया है. 

पिछले चुनाव के नतीजे 
2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से कांग्रेस के टिकट पर लड़े कमलेश जाटव ने निर्दलीय उम्मीदवार नेहा किन्नर को 6.1% वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि, 2020 में सिंधिया समर्थकों के बीजेपी में जाने पर कमलेश जाटव बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस के सत्यप्रकाश शेजवार को हरा दिया. वहीं साल 2013 की बात करें तो बीएसपी के सत्यप्रकाश ने बीजेपी के बंशीलाल जाटव को हरा दिया था.

Trending news