MP Chunav 2023: एमपी के टॉप 10 प्रत्याशी, जिनपर जनता ने लुटाया प्यार, रिकॉर्ड मतों से मिली जीत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1994160

MP Chunav 2023: एमपी के टॉप 10 प्रत्याशी, जिनपर जनता ने लुटाया प्यार, रिकॉर्ड मतों से मिली जीत

MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे सामने आ गए है. प्रदेश में बीजेपी ने 230 विधानसभा सीटो में से 163 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं कुछ प्रत्याशियों ने इस चुनाव में रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की है. देखिए उन टॉप 10 प्रत्याशियों की लिस्ट...

MP Chunav 2023: एमपी के टॉप 10 प्रत्याशी, जिनपर जनता ने लुटाया प्यार, रिकॉर्ड मतों से मिली जीत

MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. प्रदेश में 163 सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. वहीं कांग्रेस के खाते में 66 सीटें गई हैं. वहीं एमपी में कुछ प्रत्याशी लाखों वोटों से जीते को कुछ चंद वोटों से ही जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं. इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से कौन जीतकर विधानसभा में पहुंचा है. 

प्रदेश के सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले विधायक
रमेश मेंदोला-107047 वोट
इंदौर-2 सीट पर रमेश मेंदोला को 1,69,071 वोट मिले. रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के चिंटू चौकसे को हराया है. चिंटू चौकसे को 62,024 वोट हासिल हुए है.  

कृष्णा गौर-106668 वोट
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा सीट से कांग्रेस के रवींद्र साहू को 1,06,668 मतों से हराया है. 

शिवराज सिंह चौहान-104947
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्ताल को शिकस्त दी है. शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से अभिनेता विक्रम मस्ताल को 104947 वोटों से हराया है. विक्रम मस्ताल को सिर्फ 59977 वोट ही मिले. आपको बता दें कि शिवराज पहली बार इतने रिकॉर्ड मतों से जीते है. 

रामेश्वर शर्मा-97910
विधानसभा 2023 के चुनाव में  हुजूर से बीजेपी  के रामेश्वर शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी को 97910 वोटों के अंतर से हराया है. . यहां 17 नवंबर को मतदान हुआ. 70.64% वोट पड़े, जिसमें मेल वोटर 71.85% और फीमेल वोटर 69.36% हैं.

गोपाल भार्गव-72800
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश की रहली सीट से लगातार 9वीं बार जीत दर्ज की है. गोपाल भार्गव कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति पटेल को 72,800 वोटों से हराया. गोपाल भार्गव 38 सालों के दौरान इस विधानसभा सीट से सभी चुनाव जीते हैं.

मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़-69837
इंदौर की विधानसभा सीट-4 से भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ ने बंपर जीत हासिल की है. मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ 69370 वोटों से जीती दर्ज की है. 

इसके अलावा बीजेपी के चिंतामणि मालवीय 68884, सांवेर सीट से तुलसी सिलावट 68854, रतलाम चेतन्य कश्यप 60708, और प्रियंका मीणा 60000 वोट से जीतीं.

Trending news