Dewas Chunav Result: देवास में BJP ने लगाई जीत की हैट्रिक, गायत्री राजे पवार जीतीं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1981062

Dewas Chunav Result: देवास में BJP ने लगाई जीत की हैट्रिक, गायत्री राजे पवार जीतीं

Dewas Assembly Result 2023: देवास विधानसभा सीट बीजेपी की सबसे मजबूत सीटों में से एक हैं. इस सीट पर इस बार कांग्रेस ने जोर लगाया था. 

देवास विधानसभा सीट

Dewas Vidhan Shaba Chunav Result 2023: देवास विधानसभा सीट पर इस बार कुल 74.78 प्रतिशत मतदान हुआ था, बीजेपी ने यहां जीत की हैट्रिक लगा दी है. गायत्री राजे पवार तीसरी बार चुनाव जीती हैं. 

2018 में ऐसा रहा था देवास सीट का नतीजा 

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से गायत्री राजे पवार प्रत्याशी थीं. वहीं कांग्रेस ने जयसिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया था. जिसमें गायत्री राजे पवार 28 हजार से अधिक वोटों से विजयी हुई. हालांकि इस बार कांग्रेस कुछ कमाल कर पाती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी. फिलहाल इस सीट से प्रवेश अग्रवाल और प्रदीप चौधरी का नाम आगे चल रहा है.

राजपरिवार का कब्जा 

3 दशक से देवास विधानसभा सीट पर राजपरिवार का कब्जा रहा है. यहां राज परिवार का ही राज रहा है. यहां स्वर्गीय तुकोजीराव पवार करीब 6 बार लगातार विधायक चुने गए. उनके निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी गायत्री राजे पवार यहां से 2 बार विधायक चुनी जा चुकी हैं. 1957 से 1972 तक देवास में कांग्रेस का विधायक रहा है. फिर 1977 में जनता पार्टी से शंकर कानूनगो विधायक बने. 1980 व 1985 में कांग्रेस के चंद्रप्रभाष शेखर विधायक बने. इसके बाद से तुकोजीराव पवार औऱ उनके बाद उनकी पत्नी विधायक बनती आ रही हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP Election: CM शिवराज से है MP की इस सीट की पहचान, कांग्रेस को 20 सालों से जीत का इंतजार

Trending news