MP Election: CM शिवराज से है MP की इस सीट की पहचान, कांग्रेस को 20 सालों से जीत का इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1901685

MP Election: CM शिवराज से है MP की इस सीट की पहचान, कांग्रेस को 20 सालों से जीत का इंतजार

MP Assembly Election 2023: सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक है. इसकी वजह है कि यहां यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा और गृह क्षेत्र है. इस सीट से शिवराज सिंह चौहान लगातार 4 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इसमें 2006 में हुए उपचुनाव भी शामिल हैं.

MP Election: CM शिवराज से है MP की इस सीट की पहचान, कांग्रेस को 20 सालों से जीत का इंतजार

Seat Analysis: सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक है. इसकी वजह है कि यहां यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा और गृह क्षेत्र है. इस सीट से शिवराज सिंह चौहान लगातार 5 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इसमें 2006 में हुए उपचुनाव भी शामिल हैं. शिवराज सिंह चौहान 1990, 2006, 2008, 2013 और 2018 में बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस को इस सीट पर 20 साल से जीत का इंतजार है. 

2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने कांग्रेस की और से मैदान में उतरे वरिष्ठ नेता अरुण यादव को 58,999 वोटों से हरा दिया था. इस चुनाव में चौहान को 123,492 यानी 60 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि यादव को 64,493 वोट ही मिल पाए थे. 2018 में बुधनी में कुल 60 प्रतिशत वोट पड़े थे. कांग्रेस को इस सीट पर आखिरी बार 1998 में जीत मिली थी.

वोटर्स के आंकड़े और जातिगत समीकरण
2018 के आंकड़ों के मुताबिक बुधनी में कुल वोटरों की संख्या 205071 है. इसमें 116873  महिला वोटर्स और 128167 पुरुष वोटरों हैं. जातिगत आंकड़ों की बात करें यहां आदिवासी, किरार, ब्राह्मण, राजपूत, पवार, मुस्लिम, मीणा और यादव निर्णायक स्थिति में हैं.

विधानसभा सीट का इतिहास

साल विधायक पार्टी
2018 शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी
2013 शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी
2008 शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी
2006 (उपचुनाव) शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी
2003 राजेन्द्र सिंह भारतीय जनता पार्टी
1998 देव कुमार पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1993 राज कुमार पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1992 (उपचुनाव) मोहन लाल शिशिर भारतीय जनता पार्टी
1990 शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी
1985 चौहान सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1980 केएन प्रधान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 
1977 शालिग्राम वकिल जनता पार्टी
1972 शालिग्राम वकिल स्वतंत्र
1967 मोहन लाल शिशिर भारतीय जनसंघ
1962 बंसीधर स्वतंत्र
1957 राजकुमारी सूरज कला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

 

 

 

Trending news