बलरामपुर: कोविड-19 अस्पताल से भागा पशु तस्करी का आरोपी, CCTV ने क़ैद किया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh747757

बलरामपुर: कोविड-19 अस्पताल से भागा पशु तस्करी का आरोपी, CCTV ने क़ैद किया

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले वाड्रफनगर पुलिस ने एक पशु तस्कर को 7 मवेशियों के साथ पिकअप वाहन में ले जाते समय पकड़ा था. कोर्ट में पेश करने से पहले ही युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी. 

बलरामपुर: कोविड-19 अस्पताल से भागा पशु तस्करी का आरोपी, CCTV ने क़ैद किया

बलरामपुर: मध्य प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती पशु तस्करी का आरोपी फरार हो गया. घटना पुलिस चौकी वाड्रफनगर की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है.

भोपाल: ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने और हेलमेट ना लगाने पर 30 हजार रुपए का फाइन

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले वाड्रफनगर पुलिस ने एक पशु तस्कर को 7 मवेशियों के साथ पिकअप वाहन में ले जाते समय पकड़ा था. कोर्ट में पेश करने से पहले ही युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी. जिसके बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से वह भाग निकला.

CM शिवराज इन प्रोजेक्ट्स को देंगे मंजूरी, अब घायलों की नहीं जाएगी जान 

आरोपी युवक की अस्पताल से भागने की तस्वीर भी CCTV में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर पर उसको भागते हुए देखा जा सकता है. वहीं, आरोपी के अस्पताल से भागने पर पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. 

Watch Live TV-

Trending news