भोपाल प्रशासन ने चलाया 'आपकी सब्जी आपके द्वार' अभियान, तय किए सब्जियों के दाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh667032

भोपाल प्रशासन ने चलाया 'आपकी सब्जी आपके द्वार' अभियान, तय किए सब्जियों के दाम

एडीएम भोपाल ने सभी सब्जियों के दाम तय कर दिए हैं. सभी वेंडरों को जो गाड़ी लेकर मोहल्ले में जा रहे हैं, साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे सरकार द्वारा तय दरों पर ही सब्जी उपलब्ध कराएं. यदि उससे अधिक दरों पर सब्जी उपलब्ध कराई गई तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: लॉकडाउन के दौरान भोपाल प्रशासन द्वारा 'आप की सब्जी आपके द्वार' अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में सब्जी सप्लाई की जा रही है. लेकिन इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम में शिकायत की है कि सब्जी महंगे दामों पर बेचा जा रहा है.

इसके बाद एडीएम भोपाल ने सभी सब्जियों के दाम तय कर दिए हैं. सभी वेंडरों को जो गाड़ी लेकर मोहल्ले में जा रहे हैं, साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे सरकार द्वारा तय दरों पर ही सब्जी उपलब्ध कराएं. यदि उससे अधिक दरों पर सब्जी उपलब्ध कराई गई तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

CM शिवराज चौहान का अफसरों को निर्देश, COVID-19 से लड़ाई में लागू करें IITT रणनीति

रविवार तक जो सब्जियां 40 रुपए किलो से ऊपर बिक रही थीं सोमवार को उनके दाम बदल गए हैं. जैसे आलू 30 रुपये प्रति किलो, प्याज 25 रुपए प्रति किलो, टमाटर 20 रुपये प्रति किलो, भिंडी 25 रुपए प्रति किलो, हरी धनिया 40 रूपय प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 रूपए प्रति किलो, हरी मिर्च 35 रुपये प्रति किलो बिक रही है. 

वहीं 'आप की सब्जी आपके द्वार' के तहत शहर के मोहल्लों में पहुंच रहे सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस अभियान की आड़ में कुछ अन्य दुकानदार भी सब्जियां लेकर मोहल्लों में पहुंच रहे हैं और महंगे दामों पर सब्जियां बेच रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को ध्यान देकर कार्रवाई करनी चाहिए.

WATCH LIVE TV

Trending news