MP: मास्क नहीं लगाने पर मिलेगी ये सजा, बचना है तो खबर पढ़ने में ढिलाई मत कीजिए...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh789979

MP: मास्क नहीं लगाने पर मिलेगी ये सजा, बचना है तो खबर पढ़ने में ढिलाई मत कीजिए...

भोपाल में अगर आपने मास्क नहीं लगाया और पकड़े गए तो आपको कोरोना वॉलियंटर्स के रूप में काम करना होगा. पढ़िए पूरी खबर....

सांकेतिक चित्र

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. ऐसे में लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. भोपाल में कोरोना कहर बरपा रहा है. लिहाजा बिना मास्क के घूमने वालों को लेकर जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है. कलेक्टर ने ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं, जो बिना मास्क के घूमते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से कतराते हैं.

ये भी पढ़ें: इंडियन आर्मी में जाने का सुनहरा मौका, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास हो सकेंगे भर्ती रैली में शामिल, देखिए आवेदन की लास्ट डेट

मास्क नहीं लगाने पर मिलेगी ये सजा
जो भी युवा बिना मास्क के मिलेगा,उसे मास्क लगाने की समझाइश देने के लिए कोरोना वॉलिंटियर्स के रूप में काम करना होगा. मतलब शहर के चौहारों पर खड़े होकर लोगों से मास्क लगाने की अपील करनी होगी, उन्हें कोरोना से बचने के नियम भी बताने पड़ेंगे. इस दौरान सजा के तौर मास्क भी बांटना होंगे. 

कलेक्टर ने की ये अपील
पिछले तीन दिनों से भोपाल में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अपील की है कि संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी लोग घरों में रहें और बिना कारण घरों से नहीं निकलें. विशेषकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को घर पर ही रखें. 

ये भी पढ़ें: CM बनने के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे बघेल, दामाद का हुआ शाही स्वागत, देखें फोटो

लक्षण दिखने पर जाएं फीवर क्लीनिक
इसके अलावा कलेक्टर ने  जन-जागरूकता अभियान के साथ-साथ व्यापारियों, दुकानदारों और सभी शहरवासियों को सलाह दी है कि समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें. घर में किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम या अन्य किसी प्रकार की शिकायत होने पर तुरंत पास के फीवर क्लीनिक में जाएं और अपनी जांच कराएं.

भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 28,360 हो गई है. बीते दिन ही 231 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. अब तक कुल 502 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. भोपाल में अब तक 25,991 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,867 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें: 10 से ज्यादा गायें मृत, पर्याप्त भूसा नहीं, वहां दो दिन बाद होनी है शिवराज की काउ-कैबिनेट

ये भी पढ़ें: छोटे भाई ने खत्म किया मोबाइल DATA; बड़ा इतना गुस्साया कि छत पर ले गया, चाकू घोंप मार दिया

ये भी पढ़ें: भारत का एक गांव ऐसा, जहां एक शख्स को छोड़कर सभी कोरोना का शिकार

WATCH LIVE TV

Trending news