भोपाल: टोटल लॉकडाउन में पार्टी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने रस्सी से बांधकर थाने तक निकाला जुलूस
Advertisement

भोपाल: टोटल लॉकडाउन में पार्टी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने रस्सी से बांधकर थाने तक निकाला जुलूस

बैरागढ़ पुलिस के मुताबिक हलालपुर बस स्टैंड के पास अक्कड़-बक्कड़ नामक रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट में रविवार को पार्टी चल रही थी. पुलिस को पता न चल सके इसलिए बाहर के गेट को बंद कर अंदर 70 लोग बैठे थे.

भोपाल: टोटल लॉकडाउन में पार्टी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने रस्सी से बांधकर थाने तक निकाला जुलूस

भोपाल: राजधानी के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन के बावजूद एक होटल में चल रही पार्टी के दौरान पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 54 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने रस्सी से बांधकर जुलूस भी निकाला. इस दौरान देखने वालों की भीड़ लग गई. 

PM पर किए ट्वीट को लेकर FIR दर्ज होने पर बोले पटवारी- ''मैं जेल जाने को तैयार'', कमलनाथ ने BJP को दी चेतावनी

बैरागढ़ पुलिस के मुताबिक हलालपुर बस स्टैंड के पास अक्कड़-बक्कड़ नामक रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट में रविवार को पार्टी चल रही थी. पुलिस को पता न चल सके इसलिए बाहर के गेट को बंद कर अंदर 54 लोग बैठे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

मंत्री विश्वास सारंग भी हुए कोरोना संक्रमित, इधर प्लाज्मा डोनेट करेंगे CM शिवराज चौहान

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके, इसके लिए भी पुलिस सूची तैयार कर रही है.

Watch Live TV-

Trending news