पुलिस को कुछ दिनों पहले भोपाल की शराब दुकान से 100 रुपये के नकली नोट चलाने की जानकारी मिली थी. वहां से पुलिस को 2 आरोपियों के बारे में पता चला था, जो शराब दुकान पर 100 रुपये के नकली नोट चला रहे थे
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में भोपाल पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. कोहेफिजा थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी जबलपुर और भोपाल के रहने वाले बताए गए हैं. अधिकारियों ने आरोपियों के पास से 70 हजार रुपये के नकली नोट, नोट छापने वाले प्रिंटर, कई मोबाईल और अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक गिरोह 60,000 रुपये के नकली नोटों को 30,000 रुपये की असली करेंसी में बेच दिया करता था.
छत्तीसगढ़: ऑनलाइन खरीदी जा सकेंगी कक्षा 11वीं और 12वीं की किताबें, मिलेगी 15% की छूट
शराब दुकान पर नकली नोट चलाने के बाद आए थे नजर में
पुलिस को कुछ दिनों पहले भोपाल की शराब दुकान से 100 रुपये के नकली नोट चलाने की सूचना मिली थी. वहां से उन्हें 2 आरोपियों के बारे में पता चला था, जो शराब दुकान पर 100 रुपये के नकली नोट चला रहे थे. घटना के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. और वहीं से पुलिस को नकली नोट बनाने वाले गिरोह के बारे में जानकारी भी मिली थी.
मध्य प्रदेश में अब 28 सीटों पर होंगे विधानसभा चुनाव, 27 सितंबर के बाद कभी भी घोषित हो सकती है तारीख
एक आरोपी अब भी फरार है
पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी हबीब को भोपाल की लालघाटी से गिरफ्तार किया था. उन्होंने अब गिरोह के 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ नकली नोट मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस के अनुसार गिरोह का एक सदस्य अब भी फरार है.
WATCH LIVE TV