इंदौर हाईप्रोफाइल ड्रग रैकेट का खुलासा होने के बाद अब प्रदेश में फैले ड्रग माफिया को खत्म करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में हैं. सीएम शिवराज के निर्देश के बाद ड्रग्स माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
भोपाल: इंदौर हाईप्रोफाइल ड्रग रैकेट का खुलासा होने के बाद अब प्रदेश में फैले ड्रग माफिया को खत्म करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में हैं. सीएम शिवराज के निर्देश के बाद ड्रग्स माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार सुबह भोपाल के इतवारा इलाके में रहने वाले कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर हुकुमचंद कुचबंदिया के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की.
काली कमाई से हुकुमचंद ने इतवारा में अवैध रूप से चार मंजिल मकान बना लिया था, जिसे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जमींदोज कर दिया गया. फिलहाल हुकुमचंद कुचबंदिया फरार है और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने आठ हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
नशे की मंडी के नाम से मशहूर है पूरा इलाका
इतवारा स्थित सईदिया स्कूल के पास का इलाका रविवार सुबह से ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. यह वो इलाका है, जहां पहले कई बार कार्रवाई करने के दौरान पुलिस पर हमला भी हो चुका है. इस वजह से पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ पहुंची थी. पुलिस तैनात होने के बाद प्रशासन, नगर निगम का अमला जेसीबी और अन्य मशीनरी के साथ पहुंचा और सईदिया स्कूल के पास स्थित फरार ड्रग माफिया हुकुमचंद कुचबंदिया के मकान नंबर 39 पर कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें:-स्कूल, कॉलेज में सप्लाई होता था ड्रग्स, पुलिस ने नशे के कारोबार का ऐसे किया भंडाफोड़
बेटो के साथ करता था नेश का कारोबार
हुकुमचंद के चार बेटे है और उसके सभी बेटों सुमित, शानु, निखिल और अमन के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कई अपराध दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक सुमित के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं और उस पर आठ हजार का इनाम है. वहीं शान के खिलाफ पांच, निखिल के खिलाफ सात और छोटे बेटे अमन के विरुद्ध तीन केस दर्ज है.
यह भी पढ़ें:-हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामले में 'आंटी' गिरफ्तार, लड़कियों को नशे की लत लगाकर बनाती थी अपना कस्टमर
Also Watch Live