मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राही महिलाओं से बातचीत भी की. इस दौरान जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह उपस्थित रहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है.
Trending Photos
आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पिछड़ी जातियों के उत्थान और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया, भारिया एवं बैगा समुदाय की 2 लाख 24 हजार 7 महिलाओं के खाते में 22 करोड़ 40 लाख 7 हजार रुपये की अनुदान राशि दी गई है. साथ ही सीएम ने कहा कि बालाघाट के मुक्की में बैगा सांस्कृतिक केंद्र, छिंदवाड़ा के तामिया में भारिया सांस्कृतिक केंद्र और श्योपुर में सहरिया सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगता है कि आज सीएम बनना सार्थक हो गया.
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राही महिलाओं से बातचीत भी की. इस दौरान जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह उपस्थित रहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. मंडला, डिंडोरी, शहडोल, शिवपुरी एवं छिंदवाड़ा में 5 कम्प्यूटर कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं.
CM शिवराज का ऐलानः नकली दूध के खिलाफ अभियान, RI-पटवारियों को लेकर दिया अहम निर्देश
योजनाओं के बारे में दी जानकारी
जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में संभागीय छात्रावास बनाए जा रहे हैं. साथ ही सभी जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवास योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनाएं चलाई जा रही हैं. सीएम ने कहा बहनों के चहरे पर खुशी देखता हूं तो लगता है कि मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया.
WATCH LIVE TV