राजगढ़ जिले में एक युवक को अपनी शादी के दौरान कोरोना हो गया. महज 23 दिन बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई. अब उसका परिवार लोगों से कोरोना काल में शादी न करने की अपील कर रहा है.
Trending Photos
मनोज जैन/राजगढ़: कोरोना काल में शादी करने से राजगढ़ के एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. नई नवेली दुल्हन का सुहाग महज 23 दिन में ही उजड़ गया. जिसने 7 जन्मों तक साथ देने के वादा किया था, वो महज कुछ दिनों में ही दुनिया से रुख्सत हो गया. इसकी पीछे की वजह कोरोना काल में लापरवाही के चलते की गई शादी है. शादी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए दूल्हे की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें-शादी बनी काल: ससुराल पहुंचते ही कोरोना संक्रमित हुई दुल्हन, 23 दिन बाद मौत
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राजगढ़ जिले के पचोर शहर निवासी 25 वर्षीय अजय शर्मा की शादी 25 अप्रेल को सीहोर में रहने वाली युवती से हुई थी. वहां से आने के चार दिन बाद 29 अप्रेल को ही अजय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. साथ ही उसकी भाभी भी पॉजिटिव निकली. रिपोर्ट के बाद पहले स्थानीय तौर पर उपचार कराया गया, लेकिन तबीयत ठीक न होने पर उसे भोपाल ले जाया गया. जहां एक हफ्ता तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद अजय ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-जो पिता मर चुका था साल 2006 में, उसे बेटी की शादी का ठहराया दोषी, जानें वजह
चुनिंदा लोग ही हुए थे शादी में शामिल, फिर भी दूल्हा हो गया पॉजिटिव
अजय की शादी अन्नू शर्मा नाम की युवती के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक मंदिर में सीमित लोगों की मौजूदगी में ही हुई थी. परिवार के चुनिंदा लोग ही शादी में शामिल हुए थे. इसके बाद भी दूल्हा कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया. जिसके बाद कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अजय की अंत्येष्टि भोपाल के मुक्तिधाम में रिश्तेदारों की मदद से की गई.
अब मृतक के परिजन लोगों से कर रहे अपील
वैसे तो राजगढ़ में शादी व अन्य सामूहिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा है, बावजूद इसके कुछ लोग प्रशासन से चोरी-छिपे शादी कर रहे हैं. हालांकि उनकी ये लापरवाही परिवार की जान पर कितनी भारी पड़ सकती है, इसका उदहारण अजय का परिवार है. जो अब मान रहे हैं उन्हें कोरोना काल में शादी नहीं करनी चाहिए थी. साथ ही वह अन्य लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना काल में शादी मत करिए.
Watch LIVE TV-