MP में बदलेगा इन जिलों का नक्शा, राज्य में नए परिसीमन आयोग का गठन, CM का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2421615

MP में बदलेगा इन जिलों का नक्शा, राज्य में नए परिसीमन आयोग का गठन, CM का बड़ा फैसला

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने राज्य में नए परिसीमन आयोग का गठन किया. आयोग की ज़िम्मेदारी रिटायर्ड एसीएस लेवल के अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को सौंपी गई है. 

MP में बदलेगा इन जिलों का नक्शा, राज्य में नए परिसीमन आयोग का गठन, CM का बड़ा फैसला

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को प्रदेश में नए परिसीमन आयोग के गठन का ऐलान किया है. नए परिसीमन आयोग की जिम्मेदारी रिटायर्ड एसीएस लेवल के अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को सौंपी गई है. इस आयोग का गठन प्रदेश के संभागों और जिलों की सीमाओं की विसंगतियों को दूर करने के लिए किया गया है. इसके तहत कई विसंगतियों को दूर कर कई स्थानों को आस-पास के जिलों से जोड़कर लोगों की बेहतरी के लिए काम होगा.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "जब हमने सरकार बनाई तो इस बात पर ध्यान दिया कि भौगोलिक दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य होने के नाते मध्य प्रदेश का अपना क्षेत्रफल तो है लेकिन समय के साथ इसमें कुछ कठिनाइयां भी आई हैं. जिले तो बढ़ गए, लेकिन जिलों की अपनी सीमाएं हैं. कई विसंगतियां हैं. कई संभाग बहुत छोटे हो गए हैं. ऐसी कई विसंगतियों के लिए हमने नया परिसीमन आयोग बनाया है, जिसके माध्यम से आस-पास के स्थानों को आस-पास के जिलों से जोड़कर लोगों की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'लाडली बहना' आज फिर होगी मालामाल, CM खाते में ट्रांफसर करेंगे 1574 करोड़ रुपये

संभागों और जिलों का फिर से निरीक्षण होगा

सीमाओं से जुड़ी कई विसंगतियों के चलते परिसीमन आयोग का गठन किया गया है. कई स्थानों को आस-पास के जिलों से जोड़कर लोगों की बेहतरी के लिए काम होगा. संभागों और जिलों का फिर से निरीक्षण किया जाएगा. सागर, इंदौर और धार पर सरकार का सबसे ज्यादा फोकस रहेगा. सागर, इंदौर, धार ऐसे जिले हैं जिनमें बड़ी कठिनाइयां हैं. सीएम ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि इस आयोग के माध्यम से दूर किया जाएगा. सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करती रहेगी." 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी को भारत में इसलिए सुनाई गई 7 साल की सजा, एयरपोर्ट पर हुआ था बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news