वंदे भारत समेत भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन सितंबर में रहेंगी कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2412735

वंदे भारत समेत भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन सितंबर में रहेंगी कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

Train Cancellations News: उत्तर रेलवे की ओर से पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी का काम चल रहा है. इसके चलते भोपाल मंडल की वंदे भारत ट्रेन समेत साथ कई ट्रेनों 4 से 17 सितंबर 2024 तक रद्द किया गया है. जानें किस तारीख को कौनसी ट्रेन नहीं चलेंगी.

वंदे भारत समेत भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन सितंबर में रहेंगी कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

Railway Train Cancellations: मध्यप्रदेश के भोपाल मंडल से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर सामने है. उत्तर रेलवे के हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का काम चल रहा है. प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग काम शुरू किया जा रहा है, जिसके चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इस कनेक्टिविटी काम को करने के लिए सितंबर का महीना चुना गया है. इस कारण रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर जाने वाली कई मुख्य ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. 

ये काम पलवल और दिल्ली रेलवे मंडल के न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच किया जा रहा है. इसको करने की मुख्य वजह रेल कनेक्टिविटी को बेहतर करना है. पलवल रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग के काम को करवाने का जिम्मा उत्तर रेलवे के पास है. इस कारण 4 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 के बीच कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए कैंसिल किया जायेगा. इस बीच भोपाल मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ने वाला है. 

ये भी पढ़ें- मुरैना में लेदर क्लस्टर को मिल सकती है मंजूरी, मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

17 सितंबर 2024 को रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 20171 अपने शुरुआत के स्टेशन से कैंसिल रहेगी.                  

17 सितंबर 2024 को निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 20172  नहीं चलेगी. 

4 से 15 सितंबर 2024 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 11057 ट्रेन रद्द रहेगी. 

6 से 17 सितंबर 2024 तक अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस  की गाड़ी संख्या 11058 रद्द रहेगी. 

8, 10 और 15 सितंबर 2024 को भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 12405 को रद्द किया गया है. 

6, 8, 13 और 15 सितंबर 2024 को चलने वाली निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 12406  को रद्द करने का फैसला लिया है. 

5 से 16 सितंबर 2024 तक डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 12919 ट्रेन नहीं चलेगी. 

6 से 17 सितंबर 2024 तक  श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 12920 रद्द रहेगी. 

5 से 16 सितंबर 2024 तक सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 14623 रद्द की गई है. 

6 से 17 सितंबर 2024 तक फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 14624 रद्द रहेगी. 

6, 10 और 13 सितंबर 2024 को इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 19325 ट्रेन नहीं चलेगी. 

8, 12 और 15 सितंबर 2024 को अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 19326 रद्द रहेगी. 

7 और 14 सितंबर 2024 को नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या  22125 रद्द रहेगी. 

9 और 16 सितंबर 2024 को अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या  22126 रद्द रहेगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news