श्योपुर में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, आफत बन बरस रहा पानी, टापू बना पूरा शहर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh956374

श्योपुर में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, आफत बन बरस रहा पानी, टापू बना पूरा शहर

श्योपुर में 40 सालों के बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. जिले में बारिश आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश से जिले में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. शहर के कई इलाकों में जल भराव के कारण पानी घरों में घुस चुका है. 

पूरा शहर बना टापू

अजय राठौड़/श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर में 40 सालों के बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. जिले में बारिश आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश से जिले में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. शहर के कई इलाकों में जल भराव के कारण पानी घरों में घुस चुका है.नदियों उफान पर है, जिसके कारण पूरा शहर टापू बना हुआ है. 

गौरतलब है कि कुनो नदी, पार्वती, कुंवारी, अहेली नदियों में जल स्तर बढ़ चुका है.जिसके कारण नदियों के आसपास बसे गांवों का संपर्क टूट गया है. श्योपुर बड़ौदा रोड का बंजारा डेम सीप नदी के पानी में पूरी तरह डूब गया है. सीप नदी का पानी किले सहित निचले इलाकों में बने घरों में घुस रहा है. बडौदा के वार्ड न. 13 और 16 में कई घर जलमग्न हो चुके हैं. जिसके कारण कई परिवार घरों में फंसे हैं और प्रशासन से मदद मांग रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-MP Weather: ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, हालात हो सकते हैं बेकाबू, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

सीएम शिवराज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की. सीएम ने अधिकारियों से बात कर राहत और बचाव कार्यों के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है. बता दें कि श्योपुर के साथ ही शिवपुरी जिले समेत 350 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. कई गांवों को हजारों लोगों को अभी तक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से ग्वालियर चंबल के इलाके भी खतरे मे हैं. यहां नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. अब मौसम विभाग के ताजा अपडेट ने भी जनता की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने ग्वालियर चंबल इलाके में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जिससे इस इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

Watch LIVE TV-

Trending news