जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार केंद्र सरकार के ऐसे कार्यालय, जो अत्यावश्यक सेवाएं प्रदान नहीं करते, वहां कर्मचारियों की उपस्थिति 10% रहेगी...
Trending Photos
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. कोरोना कहर के बीच प्रदेश के लिए नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. मंगलवार को गृह विभाग द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के आदेश में बताया गया कि आवश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोड़कर केंद्र व राज्य के सभी दफ्तरों में 10% कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे. यह नियम IT, BPO और मोबाइल कंपनियों के ऑफिस में भी लागू किया गया है.
इससे पहले बीते 12 अप्रैल के आदेश के मुताबिक सरकारी कार्यालयों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति 25% की गई थी, लेकिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब आवश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोड़कर केंद्र व राज्य के सभी दफ्तरों में 10% कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे. गृह विभाग द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी कलेक्टरों को दी गई है.
ऐसी है नई गाइडलाइन
इन्हें छूट रहेगी
ये भी पढ़ें: ugc net exam postponed: यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित, देखें NTA का नोटिस
WATCH LIVE TV