देर रात करीब 2 बजे तीनों बम्हनी से मंडला लौट रहे थे. लिमरूवा पुल पर पहुंचते ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.बताया जा रहा है कि तीनों घायल हालत में बहते पानी में पड़े रहे, जिससे उनकी मौत हो गई.
Trending Photos
मंडला: मध्य प्रदेश के जिले में बीती देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर 25 फीट गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक बाइक पर सवार थे और बाइक समेत खाई में जा गिरे. तीनों मृतक ग्राम खेरी के निवासी बताए जा रहे हैं.सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 2 बजे तीनों बम्हनी से मंडला लौट रहे थे. लिमरूवा पुल पर पहुंचते ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.बताया जा रहा है कि तीनों घायल हालत में बहते पानी में पड़े रहे, जिससे उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-श्योपुर में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, आफत बन बरस रहा पानी, टापू बना पूरा शहर
तीनों की पहचान दीपक सैयाम (पिता प्रह्लाद सैयाम 24 वर्ष वार्ड नं 12 मंडला), किसान वनवासी (पिता सुरेंद्र वनवासी 24 वर्ष बड़ी खैरी मंडला), दीपक (पिता कृष्ण कुमार पटेल 24 वर्ष स्वामी सीताराम वार्ड मंडला) के रूप में हुई है.
Watch LIVE TV-