मेडल विजेता हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर का खुलासा- कैसे किया ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh963607

मेडल विजेता हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर का खुलासा- कैसे किया ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन

विवेक सागर ने बताया कि अभी देश और प्रदेश में हॉकी के लिए अनुकून माहौल है. अब ओलंपिक में मिली इस जीत से और खिलाड़ी आगे आएंगे.

(इमेज सोर्स- ट्विटर/शिवराज सिंह चौहान)

मृदुल शर्मा/भोपालः टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर ने जी मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में एमपी के इस खिलाड़ी ने टीम की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की है. साथ ही अपने परिवार और दोस्तों का धन्यवाद भी दिया, जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया. विवेक ने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत की और अब उन्हें सफलता मिली है. 

इटारसी के समीप स्थित गांव चांदोन के रहने वाले विवेक ने बताया कि ओलंपिक खेलों के दौरान वह और टीम के अन्य सभी साथी ड्रेसिंग रूम में मैच की रणनीति पर चर्चा करते रहते थे. साथ ही टीम के खिलाड़ियों के बीच तालमेल भी बेहतर था. खुद उनकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और सीनियर खिलाड़ी पीआर श्रीजेश के साथ शानदार जुगलबंदी रही. इन्हीं सब कारणों के चलते टीम ने ओलंपिक खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कांस्य पदक जीता.  

इस जीत से मिलेगा बड़ा फायदा
विवेक सागर ने बताया कि अभी देश और प्रदेश में हॉकी के लिए अनुकून माहौल है. अब ओलंपिक में मिली इस जीत से और खिलाड़ी आगे आएंगे. टीम में अपनी जगह बनाने का सपना देख रहे युवाओं को टिप्स देते हुए विवेक सागर ने कहा कि युवा अपने खेल को निखारें और मेहनत करते रहें. साथ ही खुद को शांत रखें. इससे उन्हें जरूर सफलता मिलेगी. बता दें कि विवेक सागर की उम्र अभी महज 21 साल है और इसके बावजूद उन्होंने गजब का खेल दिखाया है, जिसने सभी को प्रभावित किया है. 

विवेक सागर ने भोपाल अकादमी की भी तारीफ की और कहा कि जो भी खिलाड़ी यहां पहुंचेंगे, उनके खेल में निखार आएगा. बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में 41 साल बाद मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. 

सीएम शिवराज ने किया सम्मानित
विवेक सागर को आज मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से भी सम्मानित किया गया. भोपाल के मिंटो हॉल में विवेक सागर के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उन्हें एक करोड़ रुपए का चेक दिया गया और साथ ही सीएम शिवराज ने विवेक सागर को मध्य प्रदेश पुलिस में डीएसपी बनाने का भी ऐलान किया. कार्यक्रम के दौरान अन्य खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि विवेक सागर बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं. आज मैं सभी माता-पिता  से कहना चाहूंगा कि बच्चों को पढ़ने के साथ ही खेलने भी देना. किसी भी बच्चे में विवेक मिल सकता है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि "विवेक सागर की एक हसरत थी कि अपनी मां के लिए एक पक्का घर बनवा दूं. आज मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कमलादेवी जी जहां कहेंगी, वहां राज्य सरकार मकान उपलब्ध करवाएगी."

महिला हॉकी टीम को भी इनाम का ऐलान
सीएम शिवराज ने भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों को भी 31-31 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया. सीएम शिवराज ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी गजब कर दिया! हमने तय किया है कि जीतने पर तो पुरस्कार मिलता ही है लेकिन हारने पर भी हमारी प्रत्येक बेटी को 31-31 लाख रुपए की सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा. 

Trending news