अरविंद भदौरिया ने कहा कि अरुण यादव जैसे दो कौड़ी के नेता सिंधिया पर बयानवाजी न करें, बल्कि खुद की गिरेबान में झांके. भदौरिया ने कहा, ''अरुण यादव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहे, तो भी उन्होंने क्या किया खुद चुनाव तक हार गए.''
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती नजर आ रही है. प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया एक शासकीय आयोजन में शामिल होने के लिए अशोकनगर आये थे, जहां उन्होंने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पर जमकर प्रहार किया है. अरविंद भदौरिया ने पूर्व पीसीसी चीफ को दो कौड़ी का नेता करार दिया है.
अरविंद भदौरिया ने कहा कि अरुण यादव जैसे दो कौड़ी के नेता सिंधिया पर बयानवाजी न करें, बल्कि खुद की गिरेबान में झांके. भदौरिया ने कहा, ''अरुण यादव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहे, तो भी उन्होंने क्या किया खुद चुनाव तक हार गए.''
ये भी पढ़ें-छिंदवाड़ा कलेक्टर ने दिए आदेश, 5 से अधिक लोग नहीं दे सकेंगे ज्ञापन
अरविंद भदौरिया का कहना है कि एक छोटा आदमी बड़े आदमी के बारे में बोलकर बड़ा बनने की कोशिश करेगा, तो न वो बड़ा रह पाएगा और न छोटा. साथ ही मंत्री भदौरिया ने बाबा साहब कहलाए जाने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को भी आढे हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पश्चात संस्कृति में बाबा का मतलब बेबी है. यह क्षेत्र सिंधिया का गढ़ है और हमेशा रहेगा.
वहीं जयबर्धन सिंह के 35 करोड़ में विधायक खरीदे जाने वाले बयान के जवाब में मंत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे बताएं कि उनके चाचा लक्ष्मण सिंह जब भाजपा में आये थे और सांसद बने थे तब उन्होंने कितने रुपए लिए थे.
Watch LIVE TV-