छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अब समस्त शासकीय कार्यालयों के परिसर में 5 व्यक्ति से अधिक की संख्या में ज्ञापन आवेदन प्रस्तुत किया जाना और बिना अनुमति किसी भी प्रयोजन से एकत्रीकरण प्रतिबंधित किया गया है.
Trending Photos
छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में एसडीएम के साथ हुई अभद्रता के बाद जिले में गरमा-गर्मी शुरू हो गई. राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने नए आदेश जारी कर दिए है. अब 5 से ज्यादा लोग ज्ञापन नहीं दे सकते हैं.
छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अब समस्त शासकीय कार्यालयों के परिसर में 5 व्यक्ति से अधिक की संख्या में ज्ञापन आवेदन प्रस्तुत किया जाना और बिना अनुमति किसी भी प्रयोजन से एकत्रीकरण प्रतिबंधित किया गया है.
ये भी पढ़ें-CG:भाजपा ने कहा-लॉकडाउन से नहीं होगा फायदा, कांग्रेस बोली- PM मोदी से कहकर पूरे देश में लागू करवा दें
बता दें कि शुक्रवार को युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत दी थी. जिससे नाराज राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था, साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी.
Watch LIVE TV-