रिश्वत की डिमांड कर रहा था पटवारी, किसान ने Video बना कर इंटरनेट पर डाला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh924559

रिश्वत की डिमांड कर रहा था पटवारी, किसान ने Video बना कर इंटरनेट पर डाला

 मामले का वीडियो किसान ने इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया. डभरा SDM को इस मामले में शिकायत की गई. उन्होंने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

पटवारी गुलजार सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है

जांजगीर चाम्पा/प्रकाश शर्माः छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से रिश्वत लेने की बात करते पटवारी का वीडियो सामने आया. जमीन के सीमांकन के बदले किसान से 7 हजार रुपए लेने की चर्चा करते पटवारी की शिकायत SDM से की गई. SDM ने जांच के बाद एक्शन लेने की बात कही. 

किसान ने ही कर दिया वीडियो वायरल
वीडियो डभरा ब्लॉक के हल्का क्रमांक 37, 38, 39 के पटवारी गुलजार सिंह का बताया गया. यहां एक किसान जमीन के नापजोख के दस्तावेज नहीं मिलने से परेशान था. पटवारी ने जमीन सीमांकन के एवज में किसान से लेनदेन की चर्चा की.

यह भी पढ़ेंः- प्रेमिका के दरवाजे पर मिला युवक का शव, लड़की बोली- खुदकुशी कर रहे थे, मैं घबरा गई, वह फांसी पर झूला

इस तरह मांगे सात हजार रुपए
वायरल वीडियो में पटवारी किसान से कहते नजर आ रहा है कि घर बैठकर काम निपटाने के 4 हजार और मौके पर जाने के अलग से 3 हजार रुपए लगेंगे. किसान पटवारी को मौके पर ही एडवांस भुगतान करने की बात कहता है. लेकिन पटवारी उसे मना कर देता है. 

SDM ने कहा, जांच होगी
वीडियो में नजर आ रहे पटवारी गुलजार सिंह के पास चंद्रपुर, काशीडीह और गोपालपुर का प्रभार है. पूरे मामले का वीडियो किसान ने इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया. डभरा SDM को इस मामले में शिकायत की गई. उन्होंने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. 

यह भी पढ़ेंः- अपग्रेड हुआ IRCTC: Cancellation पर मिलेगा फास्ट रिफंड, जल्द बुक होंगे टिकट

WATCH LIVE TV

Trending news