कमलनाथ ने बताया था कि शिवराज सरकार के 15 सालों में गरीब जनता और गरीब होती चली गई है. जिसके बाद बीजेपी ने उसी से संबंधित कैंपेन की शुरुआत कर दी है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए राजनैतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए नए कैंपेन की शुरुआत की है. बीजेपी ने कैंपेन की टैगलाइन दी है "अगर गरीब होना गुनाह है तो मैं भी शिवराज."
ये भी पढ़ेंः- सिंधिया के बगैर बीजेपी का चुनावी प्रचार अभियान शुरू, कांग्रेस का तंज अभी से किनारे कर दिया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीटर पर #MaiBhiShivraj कैंपैन शुरू करने की जानकारी दी. इससे पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नरेंद्र मोदी के समर्थन में 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरूआत की थी. जिसके बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करते हुए नरेंद्र मोदी को दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया था.
अगर गरीब परिवार से होना गुनाह है तो आज मैं कहता हूँ #MainBhiShivraj और अगले 24 घंटे के लिए अपने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ अपना नाम बदल रहा हूँ। और मैं प्रदेश के हर कार्यकर्ता और जनता से निवेदन करता हूँ कि संलग्न तस्वीर से अपनी DP बदलें और एक सुर में कहें #MainBhiShivraj pic.twitter.com/Q8Ry1jej3Y
— VD Sharma #MainBhiShivraj (@vdsharmabjp) October 13, 2020
ट्वीटर प्रोफाइल में लिखा #MaiBhiShivraj
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा है कि अगर गरीब परिवार से होना गुनाह है तो आज मैं कहता हूं #MainBhiShivraj और अगले 24 घंटे के लिए अपने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ अपना नाम बदल रहा हूं.
ये भी पढ़ेंः-मध्यप्रदेश उपचुनाव में गोडसे की एंट्री, हिंदू महासभा ने की गोडसे मूर्ति स्थापना की घोषणा
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के हर कार्यकर्ता और जनता से कैंपेन का हिस्सा बनने का निवेदन किया. प्रदेश में बीजेपी की कैंपेन की शुरुआत होते ही उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो पर #MainBhiShivraj लिखना शुरू कर दिया. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज के 15 सालों में गरीब जनता और गरीब होती चली गई है. जिसके बाद बीजेपी ने गरीबी से ही संबंधित कैंपेन की शुरुआत कर दी.
WATCH LIVE TV