उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को बदनावर के आदिवासी लोग व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. विरोध के बाद मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव काफी असहज दिखाई दिए
Trending Photos
धार: मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर लगातार दोनों पार्टियां चुनावी सभाएं कर रही है. कई सभाओं में तो इतनी भीड़ आ रही है कि कोरोना की धज्जियां तक उड़ रही है. किसी प्रत्याशी को जनता का समर्थन है तो किसी को प्रत्याशी को विरोध झेलना पड़ रहा है. इसी कड़ी में आज उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को बदनावर के आदिवासी लोग व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा. दत्तीगांव के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए ''लोकतंत्र के हत्यारों को जूते मारो सालो को, कह दो इन गद्दारों से जीतेंगे हत्यारों से.''
कैसे यूपी के हाथरस की घटना हिला सकती है शिवराज सरकार की कुर्सी?
आमने सामने हुए प्रत्याशी
बदनावर के आदिवासी ग्राम गुल्लीपाड़ा में लगभग 3 किलोमीटर लंबे कांग्रेस प्रत्याशी कमल पटेल के काफिले के सामने जब मंत्री और भाजपा के संभावित प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का काफिला आया तो उन्हें आदिवासी ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. विरोध के बाद मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव काफी असहज दिखाई दिए
राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव के राजनीतिक सलाहकार कमल पटेल बने बदनावर से कांग्रेस प्रत्याशी
दोनों प्रत्याशी है चुनाव प्रचार में
इस समय दोनों ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगें हुए है. दत्तीगांव जहां क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं तो वही कमल पटेल का विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ काफिला निकाल रहें है.