युवक गिना रहा था समस्याएं, आगबबूला हुए BJP प्रत्याशी, बोले- जा नहीं करूंगा अब कोई काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh775669

युवक गिना रहा था समस्याएं, आगबबूला हुए BJP प्रत्याशी, बोले- जा नहीं करूंगा अब कोई काम

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा अपने शबाब पर पहुंच चुका है. इस चुनावी जंग में नेताओं के वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

युवक पर गुस्सा हुए बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार

मनोज जैन/राजगढ़: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा अपने शबाब पर पहुंच चुका है. इस चुनावी जंग में नेताओं के वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं अब ब्यावरा विधानसभा सीटे से बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक के समस्या बताने पर भड़क उठे. 

दरअसल बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार  ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक ने उनके पिछले विधायक कार्यकाल में कोई काम नहीं करने का आरोप लगया. साथ ही कहा कि यहां किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. युवक ने जैसे ही नेताजी को समस्याओं को रू-ब-रू करवाया. वैसे ही उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. 

ये भी पढ़ें: कर्जदार नहीं, करदाता किसानों को मिला पीएम सम्मान निधि का लाभ, अब होगी वसूली

युवक के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक और वर्तमान प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने कहा कि मैंने यहां कोई काम,आगे भी नहीं करुंगा बस. बीजेपी प्रत्याशी का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ब्यावरा विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल जाकर भी खुले रूप से नारायण सिंह का विरोध किया था. 

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news