BJP ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया वीर सावरकर मंडल में आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस ने ली चुटकी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh812216

BJP ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया वीर सावरकर मंडल में आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस ने ली चुटकी

सिंधिया समर्थक कई कार्यकर्ताओं के नाम इन पांच मंडलों की कार्यकारिणी सूची में नहीं है, जबकि महामंत्री के कई पद खाली रखे गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को वीर सावरकर मंडल में शामिल किया गया है.

भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया. (File Photo)

ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी ने 5 मंडलों की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. चार मंडलों में सहमति नहीं बनने से कार्यकारिणी की घोषणा फिलहाल के लिए रोक दी गई है. राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर मंडल, रानी लक्ष्मीबाई मंडल, कोटेश्वर मंडल, वीर सावरकर मंडल और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा पार्टी ने कर दी है. भाजपा ने 1 अध्यक्ष, 6 उपाध्यक्ष और 2 महामंत्री समेत करीब 80 कार्यकर्ताओं को मंडल स्तर की जिम्मेदारी सौंपी है. 

Sarkari Naukri: सेना में जाने का मौका, 3600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

 

सिंधिया वीर सावरकर मंडल में विशेष आमंत्रित सदस्य बने
सिंधिया समर्थक कई कार्यकर्ताओं के नाम इन पांच मंडलों की कार्यकारिणी सूची में नहीं है, जबकि महामंत्री के कई पद खाली रखे गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को वीर सावरकर मंडल में शामिल किया गया है. भाजपा ने उन्हें वीर सावरकर मंडल में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है. कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंडल सदस्य बनाए जाने पर चुटकी ली है.

टाइगर के बाद अब 'लेपर्ड स्टेट' बना MP, कर्नाटक और महाराष्ट्र पीछे छूटे, PM मोदी ने दी बधाई

कांग्रेस ने सिंधिया पर ली चुटकी, भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, ''सिंन्धिया कांग्रेस में हमेशा अपेक्स बॉडी में रहे थे, लेकिन अब बीजेपी की प्राथमिकी पढ़ेंगे. उसके बाद विद्यालय और महाविद्यालय, तब जाकर वह बीजेपी की रीतिनीति समझेंगे.'' इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा, ''वंशवाद की कोहनी पर टिके लोग इसे नहीं समझ सकते. हमारे यहां हर वरिष्ठ नेता को मंडल और जिले की बॉडी में रखा जाता है.''

WATCH LIVE TV

Trending news