कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने इस आंदोलन को राजनीतिक दलों की साजिश बताया है. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
छतरपुर: कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस मुद्दे पर बड़ा मलहरा सीट से भाजपा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी का बयान आया है. उन्होंने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी में जारी किसान आंदोलन के लिए राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया है.
लोधी ने कहा कि पंजाब के किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहां राज्य सरकार ने इन कानूनों को लागू नहीं किया है. यह किसानों का नहीं राजनीतिक दलों का आंदोलन है. उनका कहना है कि प्रदर्शन स्थल पर किसान कम हैं. राजनीति दलों के नेताओं का जमावड़ा है. फिर भी सरकार हर मुद्दे को हल करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: काम से हटाए गए 253 कोरोना योद्धाओं का छलका दर्द, बोले- 'दूध से मक्खी की तरह निकाल दिया'
किस बात डर है किसानों को?
इन तीन कानूनों का हो रहा विरोध
ये भी पढ़ें: चाकू से गोदकर नाबालिग की बेहरमी से हत्या, देखें मर्डर का LIVE VIDEO
ये भी पढ़ें:युवाओं के लिए खुशखबरी- रेलवे में 1 लाख से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स
WATCH LIVE TV