CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं प्राइवेट छात्रों को दी राहत, अब इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म
Advertisement

CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं प्राइवेट छात्रों को दी राहत, अब इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

बोर्ड की तरफ से यह फैसला छात्रों के निवेदनों को देखते हुए लिया गया है. आदेश के मुताबिक छात्र एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन 14 दिसंबर तक कर सकेंगे. छात्रों को सलाह है कि वे रजिस्ट्रेशन के समय दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लें और उसमें कोई गलती हो तो तुरंत सुधार लें.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् (CBSE) ने सत्र 2020-21 के लिए प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. प्राइवेट स्कूलों के 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  9 दिसंबर तक कर सकते हैं.

किसान आंदोलन के कई रंग: कहीं AC ट्रॉली तो कहीं ट्रैक्टर में लगा DJ

बोर्ड की तरफ से यह फैसला छात्रों के निवेदनों को देखते हुए लिया गया है. आदेश के मुताबिक छात्र एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन 14 दिसंबर तक कर सकेंगे. छात्रों को सलाह है कि वे रजिस्ट्रेशन के समय दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लें और उसमें कोई गलती हो तो तुरंत सुधार लें.

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से इस बार भी बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय पर आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. जिसके मुताबिक प्रैक्टिकल की परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी. 

शिवराज सिंह चौहान को तूतीकोरिन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें Video

प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया जाएगा. प्रैक्टिकल एग्जाम में नकल न हो इसलिए परीक्षक को  एग्जाम कक्ष की सेल्फी भी अपलोड करनी होगी. इसके लिए बोर्ड द्वारा अलग से ऐप तैयार किया जाएगा. 

ये भी देखें- 

इन 8 आसान तरीकों का करें इस्तेमाल, IRCTC में बुक होगी कन्फर्म टिकट

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा, ट्रक के उड़े परखचे  ​

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक पदों पर आवेदन आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई​

Watch Live TV-

Trending news