शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 11वीं में प्रवेश की प्रक्रिया भी 31 अगस्त से शुरू हो जाएगी. राज्य के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए छात्र नि:शुल्क फॉर्म 31 अगस्त तक ले और जमा कर सकेंगे.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक कक्षा 11वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरा कराने को कहा गया है. इसके लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया गया है.
गायों की मौत पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने कराया यज्ञ, महापौर ने बताया राजनीतिक स्टंट
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 11वीं में प्रवेश की प्रक्रिया भी 31 अगस्त से शुरू हो जाएगी. राज्य के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए छात्र नि:शुल्क फॉर्म 31 अगस्त तक ले और जमा कर सकेंगे.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 175 नए मामलों की पुष्टि, मरने वालों की संख्या पहुंची 51
वहीं, राज्य शासन ने स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2020-21 के प्रवेश की प्रक्रिया भी निर्धारित कर दी है. निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मजदूरों के बच्चों को भी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा.
Watch Live TV-