Baloda Bazar violence LIVE: बलौदाबाजार में समाज विशेष के प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा कर दिया. प्रदर्शनकारियों की संख्या 3-4 हजार बताई जा रही है. बलौदाबाजार में हजारों प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की सुरक्षा भेदकर कलेक्टर कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कलेक्टर कार्यालय परिसर में भारी तनाव है.
- रायपुर कमिश्नर डॉ संजय कुमार अलंग और रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने जांच और दोषियों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की बात कही है.
- बलौदा बाजार जिले में उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति पर आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है
- गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले में पूर्व में ही न्यायिक जांच हेतु गृहमंत्री विजय शर्मा को निर्देशित किया था, जिसकी घोषणा उनके द्वारा की गई थी. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.
- अपडेट: घटना स्थल पहुंचे प्रशासन के अधिकारी. रायपुर संभाग के कमिश्नर, दो रेंज के आईजी, कलेक्टर, SSP पहुंचे कलेक्ट्रेट. सभी अधिकारी घटना स्थल का ले रहे जायजा....
- बलौदाबाजार अपडेट ब्रेकिंग-
एसपी ऑफिस-कलेक्ट्रेट की कम्पोजिट बिल्डिंग आग के हवाले. अभी भी आग पर पूरी तरह नहीं पाया जा सका है काबू. शहर में पुलिस कर रही है गश्त. बड़ी तादाद में जलाई गई है गाड़िया...
- डिप्टी CM दिल्ली से रायपुर रवाना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार की घटना को देखते हुए सीएम निवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी मौजूद हैं. वहीं उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. वे मंगलवार को रायपुर आने वाले थे, मगर घटना के बाद आज ही पहुंच जाएंगे.
- बलौदाबाजार अपडेट
एसपी ऑफिस-कलेक्ट्रेट की कम्पोजिट बिल्डिंग आग के हवाले. अभी भी आग पर पूरी तरह नहीं पाया जा सका है काबू. शहर में पुलिस कर रही है गश्त. बड़ी तादाद में जलाई गई है गाड़िया.
- दीपक बैज ने कहा- बलौदा बाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं लोगों से शांति बनाये रखने का आग्रह करता हूं. सरकार की लापरवाही से यह अप्रिय स्थित निर्मित हुई है. पंद्रह दिनों पहले असामाजिक तत्वों द्वारा पवित्र जैत खम्भ को नुकसान पहुंचाने के मामले मे त्वरित कठोर कार्रवाई की गयी होती तो शायद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती. मैं लोगों से अपील करता हूं संयम और शांति बनाये रखे क़ानून को हाथ में न लें. सभ्य समाज मे हिंसा कदापि भी बर्दास्त नहीं. बाबा साहब के बनाये क़ानून पर भरोसा रखें.
- सतनामी समाज के धर्मगुरु और पूर्व मंत्री रुद्र कुमार ने कहा कि यह घटना अप्रिय है. इस घटना की भी जांच होनी चाहिए. जैतखाम तोड़े जाने की घटना की सीबीआई जांच की मांग का मैं समर्थन करता हूं. हिंसक झड़प नहीं होनी चाहिए थी, गुरु घासीदास हमें शांति का मार्ग बताते हैं. घटना की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
- बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनकारी हुए उग्र. रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल रवाना. दंगा नियंत्रण दल समेत अश्रुगैस टीम भी हुई रवाना. साथ ही रायपुर जिले के सभी थानेदारों को भी भेजा जा रहा बलौदाबाजार.
- प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय में खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कई चार पहिया गाड़ियों में आग लगा दी. इस दौरान नारेबाजी की गई. कलेक्टर कार्यालय में घुसकर उसे भी आग के हवाले कर दिया.
- बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में समाज विशेष के उग्र प्रदर्शन से निपटने के लिए रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल रवाना हो गया है. दंगा नियंत्रण दल समेत अश्रुगैस टीम भी रवाना हुई. पुलिस प्रदर्शनकारियों को काबू करने में नाकाम रही है.
- प्रदर्शनकारियों ने पहले पथराव किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस बीच कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस और कर्मचारियों के साथ झड़प भी हुई.
- इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश थे कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए. यह न्यायिक जांच रिटायर्ड जज या कार्यरत जज से कराई जाएगी.
कस्बे के गिरौधपुरी में 20-25 दिन पहले सतनामी समाज का धार्मिक स्थल जैतखाम तोड़ दिया गया था. इसके विरोध में समाज के 3-4 हजार लोग कलेक्टर कार्यालय के पास मौजूद दशहरा मैदान में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.समाज के लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं हैं. पुलिस दोषियों को बचा रही है. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान लोग इसी बात को लेकर उग्र हो गए थे. इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए.